दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे की Android मोबाइल से ScreenShot कैसे बनाते है। Android Mobile से स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान है। यह स्क्रीनशॉट Image या Pdf File की तरह दिखता है। इसको एंड्राइड मोबाइल से Whatsapp, Facebook, Twitter जैसे Social networking sites, Blog या फिर किसी भी Website पर शेयर कर सकते है।
आज बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास एंड्राइड मोबाइल तो है लेकिन उन्हें ये ट्रिक पता नहीं है और उनके एंड्राइड मोबाइल में बहोत से ऐसे Useful features जिनके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। आज दुनिया में सबसे ज्यादा एंड्राइड मोबाइल का उपयोग हो रहा है। अब ये कहा जा सकता है की, ये एंड्राइड की दुनिया है।
Android मोबाइल से स्क्रीनशॉट कैसे ले ?.. यह सवाल एक बार मेरे एक दोस्त ने मुझसे किया था। तब मैंने सोचा की, क्यों न इस सवाल का जवाब अपने इस वेबसाइट के पोस्ट में किया जाये। इसिलिये मैंने Android मोबाइल से स्क्रीनशॉट कैसे ले! ये पोस्ट अपने वेबसाइट पर लिखना सुरु किया। इस वेबसाइट के सभी पोस्ट VERIFIED होते है। पहले मैं इन ट्रिक्स को टेस्ट करता हु उसके बाद ही उसके बारे पोस्ट लिखता हु।
Android मोबाइल से स्क्रीनशॉट कैसे ले ! ये बहुत ही यूजफुल पोस्ट है। ये ट्रिक्स इतना आसान है की ये ट्रिक्स हर कोई एक मिनट में सिख जाता है।
स्क्रीनशॉट कितना महत्वपूर्ण है उन्हें पूछिए जो लोग व्हाट्सअप या फेसबुक यूज करते है, या कोई web designer, web developer है उनको स्क्रीनशॉट का उपयोग कहा कहा होता है ये पूछो आपको पता चल जायेगा।इसको बनाना जितना सरल है उतना ही ये ट्रिक काम का है ये स्क्रीनशॉट।
कभी कभी हमारा SMS लिखने का मन करता है हम SMS भी बना लेते है। और अपने किसी फ्रेंड्स को SEND भी कर देते है।
अब एक बार सोच के देखो की, इस SMS का इमेज अगर बन जाये तो कैसा होगा। जितना SMS अपना अच्छा होता है , उतना ही प्यारा लुक उस SMS को स्क्रीनशॉट के द्वारे मिल जायेगा।
.
Android मोबाइल से ScreenShot कैसे ले ?
Follow steps :
स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको उस ऑप्शन या उस जगह जाना है जिस जगह का आपको स्क्रीनशॉट लेना है।
अब उस फोल्डर या उस ऑप्शन में जाके VALUME DOWN + POWER OFF ON BUTTEN कुछ सेकंड दबाए रखना है। कुछ ही सेकंड में स्क्रीनशॉट बनकर आपके मोबाइल में स्क्रीनशॉट नाम का फोल्डर बनके उस फोल्डर सेव हो जाता है, इतना सरल है ये ट्रिक।
दोस्तों यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने Friends में जरूर Share करे।
दोस्तों मुझे उम्मीद है, आपको मेरी दी गई जानकारी के अनुसार आप Android मोबाइल से स्क्रीनशॉट आसानी से ले सकते है। अगर फिर भी Android मोबाइल से स्क्रीनशॉट लेने में कुछ Problems हो रही हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे। हमें आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी।
SACHIN KUMAR says
Nhi ho rha hai
Tricks King says
Sachin aapke pas konta Android mobile hai