Direct UAN Allotment by Employees: 
आधार नंबर के माध्यम से UAN Number कैसे प्राप्त करें (How to get UAN number through Aadhaar number), EPF यूएएन नंबर कैसे प्राप्त करे, जानकारी हिंदी में. आगे पढ़े पूरी जानकारी.


आधार नंबर के जरिये UAN Number प्राप्त करने का तरिका

आधार नंबर के जरिये UAN Number प्राप्त करने का तरिका

ईपीएफओ (EPFO) ने डायरेक्ट यूएएन अलॉटमेंट (Direct UAN Allotment) सर्विस लॉन्च की है. यदि आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं या नई नौकरी से जुड़ने का इरादा है तो आप अपने आधार नंबर के जरिये यूएएन नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

जैसा कि आप जानते हैं कि पीएफ खाते और सदस्य योगदान के लिए यूएएन नंबर अनिवार्य है. आइये अब आगे जानते है, आधार नंबर के जरिये UAN Number कैसे प्राप्त करे? इसके बारे में जरुरी जानकारी इन हिंदी.

Follow Steps:

1.  सबसे पहले आप EPFO-Unified Portal वेबसाइट पर जाए.

2.  अब आप “Direct UAN Allotment by Employees” आप्शन पर क्लिक करे.

Direct UAN Allotment by Employees

3.  उसके बाद, एक पेज खुलेगा, उसमे आपको अपना Mobile number दर्ज करना होगा, जो आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है.

4.  उसके बाद Captcha code दर्ज करना है.

5.  फिर उसके बाद “Generate OTP” बटन पर क्लिक करना है.

IMAGE%2B1

6.  उसके बाद, आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, उसपे एक OTP आएगा.

7.  फिर वो OTP एंटर करना है.

8.  उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है.

IMAGE%2B2

9.  उसके बाद “Yes or No” सिलेक्ट करना है.

10.  जैसे- यदि आप किसी निजी कंपनी में नौकरी कर रहे है तो, Yes सिलेक्ट करे यदि नौकरी नहीं कर रहे है तो “No” सिलेक्ट करे.

Screenshot 2

11.  फिर उसके बाद, एक पेज खुलेगा, उसमे अपना Aadhaar number और Captcha code दर्ज करना है.

12.  फिर उसके बाद “Generate OTP” बटन पर क्लिक करना है, फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.

Screenshot 3

13.  उसके बाद अगले पेज में वह OTP और Captcha code दर्ज करना है. और Disclaimer में I Agree को टिक मार्क करके नीचे दी गई “Submit” बटन पर क्लिक करना है.

Screenshot 6

14.  फिर उसके बाद, एक फॉर्म आएगा, उसमे अपनी जरुरी जानकारी दर्ज करना है, जो उस फॉर्म में मांगी गई है, लेकिन दर्ज नहीं है.

15.  उसके बाद नीचे की ओर फिर से Captcha code दर्ज करना है और उसके बाद Disclaimer में I declare को टिक मार्क करना है, अंत में नीचे दी गई “Register” बटन पर क्लिक करना है.

16.  फिर एक रिजल्ट पेज खुलेगा, उसमें आपको Reference Number के साथ 12 डिजिट का UAN number मिल जाएगा.

नोट (Note)

कई बार प्रक्रिया में ईपीएफओ की तरफ से बदलाव किया जाता है, इसलिए आपको वहां दिए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए आगे बढ़ना है, और UAN number प्राप्त करना है.

अंतिम शब्द (Last word)

दोस्तों, इस लेख में हमने, “आधार नंबर के जरिये UAN Number प्राप्त करने का तरिका” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि (How to get UAN number through Aadhaar number) यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

यह भी जरुर पढ़े

16 thoughts on “आधार नंबर के जरिये UAN Number प्राप्त करने का तरिका”
  1. Dinesh kumar says:

    Mere pf ka uan number nahi mila hai
    Mere aadhar card me mobile number
    Registered nahi hai kaise pata Karen
    Please help me

  2. आप सैलरी स्लिप चेक करे, उसमे UAN number हो सकता है, अगर आपका PF अकाउंट आधार लिंक है तो आपको अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा, यह आधार सेंटर से हो जाएगा.

  3. Naresh Kumar says:

    Mere pf ka uan number nahi mila hai
    Mere aadhar card me mobile number
    Registered nahi hai campany ne pf ke bare main kisi ko Kuch Nahi bataya hum Kiya kare
    Please help me

  4. Naresh Kumar says:

    Mere pf ka uan number nahi mila hai
    Mere aadhar card me mobile number
    Registered nahi hai company ne muje uan Ka no Nahi Diya adhar no se uan Ka no Nikal Jayega
    Please help me

  5. क्या आपको आपका PF अकाउंट नंबर मालुम है..

  6. swapnil gupta says:

    jese koi massage aya hai epfo ki taraf se usme khali uan no aur epfo no likhe hue hain aur uska malum kese kare ki wo kis name se hain

  7. swapnil gupta says:

    sir jese muje epf se thode pese withdrowl karne hai to kounsa form bharna padega aur usme koi tex to nahi lagega na

  8. अगर यह आपका है तो आप पता कर सकते है. EPFO अकाउंट में लॉग इन करके..

  9. Naresh Kumar says:

    Hamari company main kisi ko BHI pf no Nahi Malum company ne Sare staff ki ditail company ne apne phono se attached Kar Rakhi hai company ne hamara pf no Nahi deti main sons pf no pata karna chahata Hu
    Please help me

  10. आपके कंपनी में कितने कर्मचारी है..

  11. क्या आपके PF अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर Registers है.

  12. Naresh Kumar says:

    Amari company mai Kam se Kam 175 ka staff hai company se kisi ko bhi fund ke bare mai kisi ko BHI Kuch Nahi bataya lekin game Malum hai ki hamara fund hai hum Kiya Kar sakte hai
    Please help me

  13. जिस कंपनी में 20 से ज्यादा Employee काम करते है, उन्हें यह फण्ड उपलब्ध कराया जाता है. आप अपने क्प्म्पनी के मैनेजर से बात करे, शायद वो आपको आपका PF नंबर दे सकते है.

  14. Naresh Kumar says:

    Agar dena HOTA to vo hum ko pahle hi dedete company ne pf main phone no apne hi de rakhe hai corona main company’ ne staff ko job se BHI Nikal Diya hai or company main sab family mamber hi chala rahe hai agar company hame apna pf no Nahi deti hai to Kiya kare

  15. अगर आपको लगता है कि कंपनी ने आपका PF खाता खोला था, तो आप PF ऑफिस जाकर अपने नाम से PF खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *