वन विभाग में नौकरी कैसे कैसे पाए, फॉरेस्ट विभाग में जॉब कैसे मिलेगी (Forest vibhag me Job Kaise Paye) वन विभाग के लिए योग्यता, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में जॉब पाने की जानकारी. आइए आगे जानते है सबंधित जानकारी.
वन विभाग में नौकरी में पाने की जानकारी, पढ़े पूरी जानकारी
आज इस लेख में हम वन विभाग की नौकरी (Forest department’s job) से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं. कई लोगों को जंगलों से यानी फ़ॉरेस्ट से लगाव सा होता है और वे लोग फॉरेस्ट में ही अपना करियर खोजते है. कहने का मतलब, वे लोग फॉरेस्ट विभाग में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं. हमारा आज का यह लेख उन सभी के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.
आज हम इस लेख में वन विभाग में नौकरी कैसे पाए (Forest vibhag me job kaise paye in hindi) वन विभाग की नौकरी के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए (What should be the eligibility for job of forest department) इसके बारे में सभी आवश्यक जानकारी जाननेवाले है.
वन विभाग में नौकरी कैसे पाए (Forest vibhag me Job Kaise Paye info in Hindi)
जानकारी के लिए आपको बता दे कि वन विभाग की नौकरी काफी जिम्मेदारियों से भरी होती है. यह नौकरी पाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. क्योंकि इस विभाग में भी काफी कंपटीशन है. 50 रिक्त पदो के लिए हजारों लोग आवेदन करते हैं. ऐसे में इस विभाग में नौकरी पाना आसान नहीं होगा.
दोस्तों पिछले कुछ दिनों पहले हमने इस वेबसाइट पर “वन अधिकारी कैसे बने” इसके बारे में लेख प्रकाशित किया था. वो लेख आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते है. बता दे कि वन अधिकारी की पोस्ट भी बहुत ही जिम्मेदारी वाली पोस्ट होती है. इस पोस्ट पर यूपीएससी आईएएस परीक्षा (UPSC IFS Examination) द्वारा भर्ती होती है. आप उपरोक्त लिंक पर जाकर इसके बारे में अधिक जानकारी पढ़ सकते है.
आइये अब आगे जानते है, वन विभाग में अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति कैसे होती है? उनके कार्य कौनसे होते है? उन्हें क्या सुविधा मिलती है? वन विभाग में नौकरी पाने के लिए कितनी पढाई की आवश्यकता होती है? इसके लिए आयु सीमा कितनी है? इस नौकरी के लिए ऊंचाई, वजन, छाती कितनी होनी चाहिए? आदि के बारे.
वन विभाग कर्मचारियों के कार्य (Job work)
वन विभाग (Forest department) में वन रक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को जंगल की सुरक्षा का उत्तरदायित्व सौपा जाता है. जिसमे उन्हें जंगल में होने वाले अवैध पेड़ की कटाई और जगली जानवरों का अवैध शिकार करने वालो पर कारवाही करने की संपूर्ण छुट दी जाती है.
जंगल की सुरक्षा में वन विभाग कर्मचारी बहुत सारे चुनौतियों का सामना करते है. यदि जंगल में किसी भी प्रकार की हलचल होती है तो वन रक्षकों को उसी समय उसकी जांच करनी होती है. अगर मामला एकदम जोखिम का हो तो वन रक्षक बल ऐसी चुनौतियों से लड़ता है और जंगल में शांति कायम करता है.
फ़ॉरेस्ट विभाग को यह जिम्मेदारिया दी जाती है कि वह जंगल में रहने वाले जीवो की और पेड़-पौधों की सुरक्षा करे. सौपी गई जिम्मेदारिया निभाना आवश्यक है. वन रक्षक का कार्य केवल इतना ही है कि, वे जंगल में रहने वाले जानवरों की पेड़ पौधों की रक्षा करना तथा वहा आने वाले पर्यटकों को सही राह दिखाना है.
वन कर्मचारियों के लिए सुविधाए (Facilities)
वन कर्मचारियों को भी कई सुविधाए प्रदान की जाती है. जैसे- वे अपने इच्छानुसार जंगल में पर्यटन कर सकते है. उनके कार्यस्थल में उन्हें रहने तथा खाने की सुविधाए दी जाती है. उन्हें जगल की देखरेख करने के लिए चौपहिया की सुविधा दी जाती है. उन्हें अपने पदोन्नति करने की भी सुविधा मिल जाती है.
यदि वन विभाग कर्मचारी की किसी दुर्घटना जैसे जगली जानवर या माफिया के हाथो मृत्यु हो जाती है तो उस कर्मचारी के परिवार को 10 लाख रूपए तक की राशि दी जाती है. यदि वन कर्मचारी जख्मी हो जाता है तो उसे 5 लाख रुपये तक की राशि प्रदान की जाती है.
आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility for job)
- फ़ॉरेस्ट विभाग में आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना आवश्यक है.
- वन विभाग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10+2 पास होना आवश्यक है.
- वन विभाग में आवेदन करने वाले आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने चाहिए.
- आवेदन करने वाले आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- आयु सीमा से अनुसूचित जाती/जनजाति के लिए कुछ वर्षो की छुट दी गई है.
वन विभाग नौकरी के लिए शारीरिक योग्यता (Physical eligibility)
- वन विभाग की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले पुरुष आवेदक की ऊंचाई कम से कम 163 सेमी होना आवश्यक है.
- यदि आवेदक अनुसूचित जाती/जनजाति से है तो ऊंचाई 155 सेमी होना आवश्यक है.
- पुरुष वर्ग के लिए छाती का आकार न्यूनतम रखा गया है. जिसमे छाती बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाने के बाद 84 सेमी होना आवश्यक है.
- वही वन विभाग में आवेदन करने वाले महिला आवेदक की ऊंचाई 150 सेमी होनी अनिवार्य है.
- यदि आवेदिका अनुसूचित जाती से है तो उनकी ऊंचाई 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- वन विभाग में आवेदन करने वाले आवेदक को शारीरिक और मानसिक रूप से तंदुरुस्त होना आवश्यक है.
वन विभाग कर्मचारियों की चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- सबसे पहले, लिखित परीक्षा
- उसके बाद, शारीरिक योग्यता
- बाद में मेडिकल टेस्ट
- उसके बाद, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
नौकरी हेतु आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Necessary documents)
- सबसे पहले आवेदक के पास पहचान के लिए आयडी प्रूफ्फ़ होना आवशक है. जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड अथवा ड्राइविंग लायसेंस, आदि.
- आवेदक के पास पासपोर्ट साइज़ फोटो होना आवशयक है.
- जाती प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- आवेदक के पास स्कूल की लिविंग सर्टिफिकेट होना चाहिए.
वन कर्मचारियों का मासिक वेतन (Salary)
वन विभाग कर्मचारियों का मासिक वेतन उनके पद के अनुसार अलग अलग होता है. वैसे बता दें कि वन रक्षकों को प्रतिमाह 5200 रुपये से 20200 रुपये वेतन मिलता है. इसके अलावा 1800 ग्रेड पे भी मिलता है. पदोन्नति के बाद इनका बढ़ा दिया जाता है. यह भी पढ़े: फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने
दोस्तों इस लेख में हमने “वन विभाग में नौकरी कैसे पाए” इस सम्बंधित जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है की हमारा यह लेख कई लोगो के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा. यदि किसी का इस लेख से सम्बंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके बता सकते है.
Author: Sagar
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: forest department job, vacancy, forest department eligibility, education, salary, van vibhag naukari.
van vibhag me naukari chahiye. mai sirf 12th padha hu. kya mai eligible hu
हां जी आप eligible हो..
Nice mujhe bahut pasand aya very good ☺ ☺ ☺ my WhatsApp no. Is 951690XXXX
Thanks Ritesh ji..
M ye phuch raha hun ki agar kisi ka han bareek huwa h to wo es fild m kise aayega
कृपया अपना सवाल स्पष्ट लिखिए..
Forest department ki jobs kese paye.
eski vacancy kab nikal rahi he.
Kaha se form apply karna hota he.
Please sir talked me and help me .
– फारेस्ट डिपार्टमेंट में जॉब कैसे पाए, इसके बारे में आर्टिकल में जानकारी दी गई है.
– वैकेंसी जरुरत के समय ही निकाली जाती है, इसलिए निश्चित रूप से इसका सही जवाब देना मुमकिन नहीं है.
– आप अपने राज्य के वेबसाइट से इसके लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते है.
Hame bharti chahia
Kaha se hota hai
जब भर्ती निकलती है तो इसके Notification जारी किये जाते है.
बन विभाग में एक ⭐स्टार वाले को क्या कहा जाता है और इनका वेतन कितना हैं।
वन दरोगा – मेरी जानकारी के मुताबिक, वन दरोगा जो एक स्टार वाली वर्दी पहनने के हकदार हैं.
मैं वनरक्षक बनना चाहता हूं वन की देखभाल करना चाहता हूं 12वीं पास हूं 57 परसेंट science agriculture
वन रक्षक कैसे बने, इसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
Me kese kompitisan ko kese pass karu
इसके लिए आपको तैयारी करनी होगी.