दोस्तों,आज सबके पास अपना अपना फेसबुक अकाउंट है, कुछ लोग फेसबुक पर इंटरटेनमेंट करने के फेसबुक अकाउंट बनाते है तो कुछ लोग बिजनेस को बढाने के लिए फेसबुक अकाउंट बनाते है, लेकिन ध्यान रहे फेसबुक पे इंटरटेनमेंट और बिज़नेस हो सकता है । तो धोका भी हो सकता है, आपको फसाया भी जा सकता है, इसीलिए अपनी फेस्बूक आयडी और पासवर्ड गोपनीय रखे ।
.
आइये जानते है, फेसबुक पर login होते ही कैसे प्राप्त करे नोटिफिकेशन ?
.
> सबसे पहले आप अपने फेस्बूक अकाउंट के Setting ऑप्शन में जाए,
.
> फिर Security में जाए,
.
> फिर Login Alerts में जाए,
.
> उसके बाद Notifications में Get notification को सेलेक्ट करे, और Save change पे क्लिक करे,
.
अगर इस तरह सेटिंग सेव करते है तो आपको लोगिन होते ही एक नोटिफिकेशन आएगा।
.
ध्यान रखे अगर आपने ईमेल आयडी से फेशबुक आयडी बनाया है तो आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करना अनिवार्य है,
.
आइये जानते है, मोबाइल नंबर ऐड करना क्यों अनिवार्य है ?
.
१) अगर पासवर्ड भूल गए तो पासवर्ड रिसेट करने के लिए मोबाइल नंबर अनिवार्य है
.
२) अगर हमारी फेस्बूक आयडी को कोई हैक करना चाहता है तो हमें एक नोटिफिकेशन आएगा ( अलर्ट करेगा )
.
दूर की बात: हमें लगता है की, हमने अपनी आयडी पासवर्ड किसी को दिए नहीं इसीलिए सिर्फ हम ही अपनी फेस्बूक आयडी लोगिन कर सकते है और कोई नहीं लोगिन कर सकता, क्योकि अपनी आयडी और पासवर्ड अपने पास होता है, मगर दोस्तों हम लोग गलत सोच रहे है, ये इंटरनेट की दुनिया है, इसे बनाने वाला भी एक इंसान है,
.
अगर एक इंसान इसे बना सकता है तो कोई दूसरा इंसान इसे बिगाड़ भी सकता है,
और जो इसे तोड़ता है उसे हैकर कहते।
आज इंटरनेट पर हैकिंग के ऐसे बहोत से कारनामे सुनने को मिल रहे है, इसीलिए कोई अपना अकाउंट हैक न कर पाये कुछ सेटिंग जरूर चेंज करे.
.
दोस्तों , आपको अगर मेरी दी गई जानकारी अच्छी लगी तो प्लीज कमेंट बॉक्स एक कमेंट जरूर दीजिये।
.