Facebook पर Tag होने से कैसे बचे? Tagging off kaise kare in Hindi

Facebook पर टैग होने से कैसे बचे ?

दोस्तों, फेसबुक ने विस्व के ८० % लोगो को अपना दीवाना बना दिया है। आज हर कोई  चाहता है की उसका भी एक फेशबुक अकाउंट हो। उसमे उसके फ़्रेंडलिस्ट में काफी लोग जुड़े हो। और वो फेशबुक के जरिये अपने दोस्त रिस्तेदारो से संपर्क कर सके। फोटो, ऑडियो – विडियो फाइल शेअर कर सके। यहाँ तक सब ठीक है लेकिन फेशबुक की एक सर्विस जिसे Tag के नाम जाना जाता है। इस सर्विस के द्वारे हम किसी को भी अपने पोस्ट में Tag कर सकते है।

अब सबसे पहले ये जानते है की Tag करना क्या होता है ?…  Tag फेसबुक की एक एडवांस सर्विस है जिसके द्वारे हम अपने फ़्रेंडलिस्ट में जुड़े हुए लोगो को किसी भी पोस्ट शामिल कर सकते है। जिससे वह पोस्ट डायरेक्ट उन फ्रेंड्स के Timeline में जुड़ जाता है जो फ्रेंडस उस पोस्ट में Tag हुए है। और वो पोस्ट उन्हें 1st में दिखाई देता है। Tag किये हुए पोस्ट में कितने लोग Tag हुए है यह सब हम उस पोस्ट में देख सकते है।

इस सर्विस से लोगो को एक साथ एक पोस्ट में शामिल करना इस Tag सर्विस का काम है। आजकल इस सर्विस का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है। फेसबुक पर हम हर दिन देखते है की किसी ना किसी के पोस्ट में कोई ना कोई फ्रेंड टैग किया जाता है। चाहे वो कैसा भी हो, अगर वो पोस्ट अच्छा है तो फिर ठीक है। अगर पोस्ट गन्दा हो तो हो गई न समस्या।

.

.

जब तक हम उस पोस्ट से टैग मुक्त नहीं होते तब तक उस पोस्ट को कई हजारो- लाखो लोग देख लेते है। इसीलिए मैंने आज यह पोस्ट  इस साइट पर लिखने का सोचा  ताकि कोई भी दोस्त इस प्रॉब्लम का शिकार ना हो।

दोस्तों टैग रोकते आना बहोत ही अनिवार्य है, क्योकि टैग की इस समस्या का यही हल है। नहीं तो कभी भी हम इस समस्या से परेशांन हो सकते है, आइये अब आगे जानते है…Facebook पर Tag होने से कैसे बचे?


3 thoughts on “Facebook पर Tag होने से कैसे बचे? Tagging off kaise kare in Hindi”

  1. आपने Facebook tag के बारे में बहुत ही बेहतरीन जानकारी दिया |

  2. – सबसे पहले setting में जाए.
    – उसके बाद profile and tagging पर क्लिक करे.
    – उसके बाद Tagging सेक्शन में only me सिलेक्ट करे.

Comments are closed.