Facebook par kisi ko block-unblock kaise kare

FACEBOOK पर किसी को BLOCK / UNBLOCK कैसे करे ?

हम सभी लोग जानते है की फेसबुक विस्व की सबसे बड़ी सोसल नेटवर्किंग साइट है। इस साइट पर प्रतिदिन लाखो करोडो अकाउंट बनाये जाते है। फेसबुक ने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना रखा है। पूरी दुनिया में जानकारी के अनुसार ७०- ८० % लोगों के फेसबुक पर अकाउंट पाए गए है। सारी दुनिया फेसबुक की निशुल्क सुविधाओं का आनद लेने रही है।

फेसबुक का प्रयोग मनोरंजन के अतिरिक्त बिज़नस प्रमोशन के लिए भी किया जा रहा है। बहुत तेजी से बढ़ने वाली इन फेसबुक उपयोग कर्ताओं की संख्या को देखकर बिज़नस मैन भी अपने बिज़नस बढ़ोत्तरी के लिए फेसबुक का उपयोग कर रहे है। आजकल लोग टेलिविजन से ज्यादा फेसबुक पर दिखाई दे रहे है, इसीलिए बिज़नस मैन भी अपने बिज़नस की विज्ञापन फेसबुक पर दे रहे है।

इन फेसबुक उपयोग कर्ताओं की बढती संख्या की वजह से अपने फेसबुक अकाउंट पर जल्द ही ज्यादा फ्रेंड्स हो जाते है तब हमारे फेसबुक अकाउंट पर समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है। इसी वजह से फेसबुक पर किसी को ब्लॉक करने की आवश्यकता पड़ जाती है।

जब हम किसी फ्रेंड्स को ब्लॉक करते है तो उसकी भी कोई वजह होती है, निचे सूची देखे ब्लॉक करने की वजह।

उदा.
१)  जब कोई हमें एडल्ट पोस्ट में टैग करता है।

२) जब कोई हमें एडल्ट पोस्ट भेजता है।  (फोटो, विडियो)

३) जब कोई हमसे बत्तमीजी करता है।

४) जब कोई हमारे शेअर किये पोस्ट में गंदे कमेंट करता है।

इन वजह से हमें अपने फेसबुक फ्रेंड्स लोगों को ही ब्लॉक करना पड़ता है।

 

FACEBOOK पर अपने किसी फ्रेंड को BLOCK / UNBLOCK कैसे करे ?

FACEBOOK पर किसी को ब्लॉक करने के कई तरीके है,  जैसे……..

१) डायरेक्ट ब्लॉक करना।
२) कोई हमें मैसेज ना कर सके इसीलिए ब्लॉक करना।
३) कोई हमें  किसी एप्प्स के लिए Invite ना कर सके,  इस वजह से ब्लॉक करना।
४) कोई हमें  किसी Event में Invite ना कर सके,  इस वजह से ब्लॉक करना।
५) किसी App को ब्लॉक करना।
६) किसी फेसबुक पेज में हमें कोई Invite ना कर सके,  इस वजह से ब्लॉक करना।

चित्र देखे

किसी को ब्लॉक अनब्लॉक कैसे करे ?

>>  सबसे पहले फेसबुक अकाउंट लॉगिन करे।
>>  अब Setting जाये।
>>  अब Blocking पे क्लिक करे।
>>  अब एक Manage Blocking का पेज खुलेगा, जिसका ऊपर चित्र दिया है।
अब जाने ब्लॉक अनब्लॉक करे
 .
१)  Block user : डायरेक्ट ब्लॉक करना। 
इस बॉक्स में हम अगर किसी का नाम दर्ज करके Block पे क्लिक करते है तो उसका और हमारा रिस्ता ही टूट जायेगा मतलब वह हमें Message, Invite, Tag कुछ भी नहीं कर पायेगा क्योकि हमने उसे ब्लॉक कर दिए। अगर उसे अनब्लॉक करना है तो उसका नाम उस बॉक्स से निकलना पड़ेगा।
 .
२) Block Messages : कोई हमें मैसेज ना कर सके इसीलिए ब्लॉक करना। 
इस बॉक्स में अगर हम किसी का नाम दर्ज करते है तो वह हमें कभी कोई Messages नहीं कर पायेगा। अगर उसे अनब्लॉक करना है तो उसका नाम उस बॉक्स से निकलना पड़ेगा।
 .
३) Block Apps Invites : कोई हमें  किसी एप्प्स के लिए Invite ना कर सके, इस वजह से ब्लॉक करना। 
इस बॉक्स में अगर किसका नाम दर्ज करते है तो वह कभी हमें किसी एप्प का Invitation नहीं भेज पायेगा। अगर उसे अनब्लॉक करना है तो उसका नाम उस बॉक्स से निकलना पड़ेगा।
 .
४) Block Event Invites : कोई हमें  किसी Event में Invite ना कर सके,  इस वजह से ब्लॉक करना। 
इस बॉक्स में अगर किसी नाम दर्ज करते है तो वह कभी हमें किसी Event में Invite नहीं कर पायेगा। अगर उसे अनब्लॉक करना है तो उसका नाम उस बॉक्स से निकलना पड़ेगा।
 .
५) Block Apps : किसी App को ब्लॉक करना। 
इस बॉक्स में अगर किसी एप्प्स का नाम दर्ज किये तो वह एप्प्स कभी हमारी इनफार्मेशन पढ़ नहीं पायेगा। मतलब हम किसी एप्प्स में फेसबुक के माध्यम से लॉगिन करते वह एप्प्स। अगर उसे अनब्लॉक करना है तो उसका नाम उस बॉक्स से निकलना पड़ेगा।
 .
६) Block Page  : किसी फेसबुक पेज में हमें कोई Invite ना कर सके, या उसकी कोई भी पोस्ट हमें ना दिखाई दे इस वजह से ब्लॉक करना। 
इस बॉक्स में अगर किसी फेसबुक पेज का नाम दर्ज किया तो उस पेज में हमें कोई Invite नहीं कर पायेगा तथा उस पेज की कोई भी पोस्ट हमें दिखाई नहीं देगी। अगर उसे अनब्लॉक करना है तो उसका नाम उस बॉक्स से निकलना पड़ेगा।
इस तरह हम किसी भी ब्लॉक / अनब्लॉक कर सकते है। यह एकदम सरल कोई भी किसी को ब्लॉक / अनब्लॉक कर सकता है।
उपरोक्त जानकारी अगर पसंद आये तो इस लेख को अपने दोस्तों में शेअर करना ना भूले तथा इस लेख से जुड़ा किसी का कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

 

6 thoughts on “FACEBOOK पर किसी को BLOCK / UNBLOCK कैसे करे ?”
  1. Surya Prajapati says:

    Kisi ne mere fb account ko block kar diya h wah abhi account open nhi ho rha h please help me

  2. जब आप FB अकाउंट को ओपन करते है तो क्या error आ रहा है?

  3. Raj karan says:

    Hujdhdidibru rir r rir rir irbrtiti gd rir ririrgeir id

  4. कृपया अपना सवाल हिंदी या इंग्लिश में लिखे..

  5. Dinesh Kumar Ved says:

    Sir ji fb block ho giya hai pilz unblock kar du jaldi

  6. क्या ERROR आ रहा है, बताइए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *