Facebook par kisi ko block-unblock kaise kare
हम सभी लोग जानते है की फेसबुक विस्व की सबसे बड़ी सोसल नेटवर्किंग साइट है। इस साइट पर प्रतिदिन लाखो करोडो अकाउंट बनाये जाते है। फेसबुक ने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना रखा है। पूरी दुनिया में जानकारी के अनुसार ७०- ८० % लोगों के फेसबुक पर अकाउंट पाए गए है। सारी दुनिया फेसबुक की निशुल्क सुविधाओं का आनद लेने रही है।
फेसबुक का प्रयोग मनोरंजन के अतिरिक्त बिज़नस प्रमोशन के लिए भी किया जा रहा है। बहुत तेजी से बढ़ने वाली इन फेसबुक उपयोग कर्ताओं की संख्या को देखकर बिज़नस मैन भी अपने बिज़नस बढ़ोत्तरी के लिए फेसबुक का उपयोग कर रहे है। आजकल लोग टेलिविजन से ज्यादा फेसबुक पर दिखाई दे रहे है, इसीलिए बिज़नस मैन भी अपने बिज़नस की विज्ञापन फेसबुक पर दे रहे है।
- COMPUTER पर व्हाट्सएप्प कैसे चलाये, बिना किसी सॉफ्टवेयर के
- Android मोबाइल Lock होने पर Unlock कैसे करे
- अपनी इंटरनेट की पूरी हिस्टरी को गूगल से कैसे हटाए
- अपने मोबाइल नंबर को True Caller लिस्ट से कैसे निकाले
- GMAIL अकाउंट को सुरक्षित (Secure) कैसे रखे
- COMPUTER NAME कैसे CHANGE करे
इन फेसबुक उपयोग कर्ताओं की बढती संख्या की वजह से अपने फेसबुक अकाउंट पर जल्द ही ज्यादा फ्रेंड्स हो जाते है तब हमारे फेसबुक अकाउंट पर समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है। इसी वजह से फेसबुक पर किसी को ब्लॉक करने की आवश्यकता पड़ जाती है।
जब हम किसी फ्रेंड्स को ब्लॉक करते है तो उसकी भी कोई वजह होती है, निचे सूची देखे ब्लॉक करने की वजह।
उदा.
१) जब कोई हमें एडल्ट पोस्ट में टैग करता है।
२) जब कोई हमें एडल्ट पोस्ट भेजता है। (फोटो, विडियो)
३) जब कोई हमसे बत्तमीजी करता है।
४) जब कोई हमारे शेअर किये पोस्ट में गंदे कमेंट करता है।
इन वजह से हमें अपने फेसबुक फ्रेंड्स लोगों को ही ब्लॉक करना पड़ता है।
FACEBOOK पर अपने किसी फ्रेंड को BLOCK / UNBLOCK कैसे करे ?
FACEBOOK पर किसी को ब्लॉक करने के कई तरीके है, जैसे……..
१) डायरेक्ट ब्लॉक करना।
२) कोई हमें मैसेज ना कर सके इसीलिए ब्लॉक करना।
३) कोई हमें किसी एप्प्स के लिए Invite ना कर सके, इस वजह से ब्लॉक करना।
४) कोई हमें किसी Event में Invite ना कर सके, इस वजह से ब्लॉक करना।
५) किसी App को ब्लॉक करना।
६) किसी फेसबुक पेज में हमें कोई Invite ना कर सके, इस वजह से ब्लॉक करना।
चित्र देखे
किसी को ब्लॉक अनब्लॉक कैसे करे ?
- App में Delete हुए Message कैसे वापस लाये ?
- FACEBOOK अकाउंट पर आये सभी FRIEND REQUEST एक साथ कैसे REJECT करे ?
- अपनी राशि कैसे पता करे ?
- अब तो फोटो भी बात करेगी – बोलने वाली फोटो कैसे बनाये ?
Kisi ne mere fb account ko block kar diya h wah abhi account open nhi ho rha h please help me
जब आप FB अकाउंट को ओपन करते है तो क्या error आ रहा है?
Hujdhdidibru rir r rir rir irbrtiti gd rir ririrgeir id
कृपया अपना सवाल हिंदी या इंग्लिश में लिखे..
Sir ji fb block ho giya hai pilz unblock kar du jaldi
क्या ERROR आ रहा है, बताइए..