आज हम इस लेख मे Facebook tips के बारे जानने वाले है। इस लेख मे Facebook account hack होने से कैसे बचाए, फेसबुक अकाउंट को Secure कैसे करे, कैसे हो जाता है फेसबुक अकाउंट हैक। इस विषय पर उल्लेख होगा।
Facebook account security
फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखना Facebook users के ही हाथ में होता है लेकिन बहुत से फेसबुक यूजर्स को अपने फेसबुक अकाउंट को कैसे Secure रखते ये मालूम ही नहीं है। बहुत लोग फेसबुक अकाउंट हैक होने की समस्या से ग्रस्त है क्योकि उनके अकाउंट हैक किये गए है।फेसबुक अकाउंट हैक करके हमारे सभी Personal मैसेज, फोटो, विडियो सब देखे जाते है, कभी कभी तो हमारे अकाउंट का Password भी बदल दिया जाता है, इस समस्याओं का शिकार ज्यादा तर लडकिया ही होती है और ऐसा करने में ज्यादा तर उनके Boyfriend का ही हाथ होता है क्योकि उन्हें उनकी Girlfriend पर विस्वास नहीं रहता।
Reason of Facebook account hacked
फेसबुक हैक होने के कई कारण है, जैसे किसी भी एप्प्स पर रजिस्टर होने के लिए हम फेसबुक अकाउंट इस्तेमाल करते है
जैसे Sign in with Facebook पर क्लिक करते है तो हमारी फेसबुक दर्ज की हुई सभी जानकारी उस साइट एव एप्प्स के लिए आयडी प्रूफ बन जाती है, उसके बाद वह एप्प्स हमसे Permission Allow करने के लिए लिखा आता है तब हम Allow कर देते है।
अब उस एप्प्स पर अपना अकाउंट तो बन गया है लेकिन अपने फ़ेसबुक अकाउंट की सभी जानकारी जैसे, नाम, ईमेल, पासवर्ड, जन्मतारीख सभी जानकारी उस एप्प्स के पास चली गई। अब यह जानकारी किसी गलत हाथ में पड़ गई तो हमारे फ़ेसबुक अकाउंट का कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है, मतलब अपनी फेसबुक आयडी खतरे में है।
अगर किसी ने ऐसा किया है तो उसकी फेसबुक आयडी जरूर खतरे में है, इसीलिए कभी भी ऐसा ना करे अगर किसीने ऐसा किया है तो उससे निकलने का उपाय हम निचे बता रहे है।
.
फेसबुक अकाउंट Secure करने के कुछ तरीके
१) फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड STRONG रखे
फ़ेसबुक अकाउंट पासवर्ड STRONG बनाए, फ़ेसबुक अकाउंट हॅक होने कारण कमजोर पासवर्ड भी हो सकता है। इसीलिए ऐसा पासवर्ड बनाइए जिसे हमारे सिवा कोई खोल ही नही पाए, पासवर्ड मे नाम, जन्मतारीख, मोबाइल नं. इनका इस्तेमाल ना करे।
.
२) अपने फेसबुक अकाउंट को सभी एप्प्स से Remove करे।
➨ अब अपने फेसबुक अकाउंट को सभी एप्प्स से Remove करने के फेसबुक एप्प्स पर Log in करे।
➨ अब Setting में जाये।
➨ अब Apps पे क्लिक करे।
➨ अब एप्प्स पे क्लीक करने के बाद सभी एप्स की लिस्ट सामने आ जाएगी।
➨ अब उन अप्स को Remove करने के लिए एप्स के बाजू मे X आइकान पे क्लिक करे।
➨ उसके बाद एक पॉपुप विंडो खुलेगी उसमे Remove पे क्लिक कर दे।
➨ अब इसी तरह हम सभी एप्प्स Remove कर सकते है, सभी एप्प्स Remove करने के बाद हमें अपना फेसबुक पासवर्ड बदलना जरुरी है। ताकि कोई भी अपनी फेसबुक अकाउंट का गलत इस्तेमाल न कर सके।
➨ अब नीचे मे देखे Apps, website and plugins को Edit पे क्लिक करके Disable platform करे।
३) Facebook Account में Log in अलर्ट सुरु करे।
➨ सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करे
➨ अब Security में जाये।
➨ अब Log in Alert पे क्लिक करे।
➨ अब उसमे Get Notification को टिक मार्क लगाए।
➨ अब निचे में Text Login Alert to – mobile no.को टिक मार्क लगाए।
➨ अब निचे Save Change पे क्लिक करे।
➨ अब उसके बाद निचे में अपना पासवर्ड डाले और Submit पे क्लिक करे।
.
४) सभी जगह से लॉगआउट करे।
➨ Setting मे जाए।
➨ Security पे क्लिक करे।
➨ Where You’re Logged In पे क्लिक करे।
➨ अब वहा देख सकते है की हम कहा कहा लॉग इन है, अगर एक से ज्यादा जगह लॉग इन है तो लॉगआउट करे। इस तरह हम ऊपर दिए हुए तरीको से हम अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने से बचा सकते है।.
- फ़ेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने के लिए सभी फ्रेंड्स को एक साथ कैसे आमंत्रित (Invite) करे
- फ़ेसबुक ग्रूप मे सभी फ्रेंड्स को एक साथ कैसे जोड़े
- Uc union की सभी जानकारी हिंदी में
- फ़ेसबुक के सभी फ्रेंड रिक्वेस्ट 1 क्लिक मे स्वीकार करे
- फेसबुक अकाउंट को फेसबुक पेज में कैसे Change करे
उपरोक्त जानकारी अगर आपको पसंद आये तो इस लेख अपने मित्रो में शेअर करना ना भूले।
अगर किसी का इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
Anjali Tiwari says
Nice Suggestion. ham ye trick jarur aajmayege.
Tricks King says
Thanks Anjali
प्रकाश तक्षशील says
अगर हम फेसबुक पासवर्ड/ई मेल आयडी भुल जाते है,तो क्या करे ?
Tricks King says
अगर पासवर्ड भूल जाए तो Forget password विकल्प का प्रयोग करके पासवर्ड रिकवर कर सकते है .
यदि इमेल आयडी भूल जाए तो facebook search विकल्प में नाम सर्च करे और जब वो आयडी दिख जाए तो उसपे क्लिक करे और एड्रेस बार से प्रोफाइल लिंक कॉपी करे .. सिम्पल !