How to Apply for Voter ID, How to create a voter identity card, Kaise banaye voter id card, मतदाता कार्ड कैसे बनाते हैं, मतदान कार्ड की सभी जानकारी हिंदी में :

How to Apply for Voter ID, How to create a voter identity card, Kaise banaye voter id card, मतदाता कार्ड कैसे बनाते हैं, मतदान कार्ड की सभी जानकारी हिंदी में :
.
आज हम इस आर्टिकल में बात करते हैं कि “घर बैठे Election Card कैसे बनाया जाता है” तथा Election Card बनाने की क्या आवश्यकता है?दोस्तों, Election Card घर बैठे बनाया जा सकता है। हिंदुस्तान का हर नागरिक जिसकी उमर 18 अधिक हो वो Election Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
.
हम भारत के नागरिक और हर नागरिक के पास Election Card होना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना Election Card के हम मतदान नहीं कर सकते हैं। (Voting is our right) मतदान हमारे अधिकार है। चुनाव कार्ड बनाने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है और 18 वर्ष या उससे अधिक आयु होनी चाहिए।
.
.

कैसे आवेदन करे चुनाव कार्ड के लिए : How to Apply for Election Card

➲ सबसे पहले http://www.nvsp.in/index.html इस वेबसाइट पर जाये, यह राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट है।

➲ अब राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल साइट का Homepage खुलेगा। उसमे Apply online for new registration of new voter पे क्लिक करना है।
.

➲ फिर एक नया पृष्ठ खुलेगा और आप के सामने एक फॉर्म आएगा- (फॉर्म 6) वह पहले ध्यानपूर्वक पढ़ ले।

➲ अब उस फॉर्म – 6 में सभी जरूरी सूचना ठीक से भरे।

➲ फिर अपनी स्कैन की गई फोटोग्राफ, पहचान प्रमाणपत्र (Identity proof), पत्ता प्रमाणपत्र (Address proof) अटैच कर ले।

➲ उसके बाद फॉर्म को एक बार चेक करे, सभी जानकारी ठीक से भरी या नहीं, यदि जानकारी ठीक से भरी है तो सेव सेव ऑप्शन पर क्लिक करके सेव कर दे।

➲ फिर Submit के विकल्प पे क्लिक करे।

➲ अब अपने ईमेल आईडी को खोलें, ईमेल आईडी पर 2 ईमेल आए होंगे, एक कॉन्फॉर्म रजिस्ट्रेशन का मेल होगा, उसमें आईडी और पासवर्ड होगा, और दूसरे में आपको एक लिंक होगा अब उस लिंक पर क्लिक करें, आप सीधे मतदान कार्ड के पेज पर पंहुच जाओगे।

➲ उसके बाद आप इस साइट पर बताएंगे कि आपका मतदान कार्ड कितने दिनों में मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए आप techsupport@nvsp.in इस ईमेल पर संपर्क कर सकते है।

इन्हें भी जरूर पढ़े :

दोस्तों, यह जानकारी यदि आपको अच्छी लगी हो तो कृपया टिप्पणी करके जरूर बताये और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर करें।

.
5 thoughts on “Election Card बनाये घर बैठे | Voter ID Card Kaise Banaye Details In Hindi”
  1. Sangamesh says:

    Good Evening Sir, meri problem he hai ki meri voter I’d card pahlese hi bani Hui hai lekin usme meri photo bahot kharab hai pata hi nahi chalta ki kiski photo hai isiliye mujhe naya election card banana hai uske liye mujhe kya karna padega plz mujhe meri email id pe bataiye plz sir

  2. आप इलेक्शन कार्ड करेक्शन कर लीजिये. अगर आप यह नहीं जानते की कैसे तो कल तक wait करे ! हम आपके स्पेशल एक आर्टिकल लिखेंगे उसे पढ़ कर आप घर बैठे फ़ोटो change कर पायेंगे !

    यह आर्टिकल पढ़े : इलेक्शन कार्ड करेक्शन कैसे करे

  3. This process typically takes less than a minute.

  4. Krupesh patil says:

    Very nice and useful information.
    Thanks.

  5. Shahid alam says:

    Nice bhai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *