दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? (Delhi Ration Card Download in Hindi) हाउ टो डाउनलोड दिल्ली राशन कार्ड? (How to download Delhi Ration Card information in Hindi), आगे पढ़े पूरी जानकारी.


Delhi Ration Card Download कैसे करे

Delhi Ration Card Download कैसे करे? टिप्स इन हिंदी

यदि आप दिल्ली के निवासी है और आप राशन कार्ड धारक है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. क्योंकि आप इस लेख में Delhi Ration Card Download कैसे करे? इसके बारे में जरुरी जानकारी से परिचित होने वाले है. तो आइये, अब बिना समय गवाए सीधे “दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड” कैसे करे? इसके बारे में जानते है.

यदि आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको अपना Ration Card Number पता होना चाहिए. जिसके जरिये आप अपना Ration Card Download कर सकते है. इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करे और Delhi Ration Card Download करे.

 

Follow Steps

1.  सबसे पहले https://nfs.delhi.gov.in/Home.aspx इस वेबसाइट पर जाए, यह दिल्ली की राशन कार्ड वेबसाइट है.

 

2.  उसके बाद Citizen’s Corner” में “Get e-Ration Card” आप्शन पर क्लिक करे.

Get e-Ration Card

3.  उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी.

  •  Ration Card No.
  • Name of the Head of Family (HOF)
  • Aadhaar No. of HOF/NFS ID
  • Year of Birth of HOF
  • Mobile No. as given in the NFS Application or Registered later in NFS website

Screenshot 2

 

4.  सभी जानकारी सही सही और जांच कर दर्ज करे उसके बाद आपको “Continue” बटन पर क्लिक करना है.

 

5.  जैसे ही आप “Continue” बटन पर क्लिक करते है, तो पेज स्क्रोल होता है और आपके मोबाइल नंबर पर “Reference number” आता है, वह “रेफरेन्स नंबर नंबर एवं परिवार के किसी सदस्य का आधार नंबर” आपको उस पेज पर दर्ज करना है.

Delhi Ration Card Download करे

 

6.  रेफरेन्स नंबर नंबर और परिवार के किसी सदस्य का आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको “Download” बटन पर क्लिक करना है.

 

7.  जैसे ही आप “Download” बटन पर क्लिक करते है, तो आपका राशन कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो जाता है, जिसे आप सेव करके रख सकते है या उसे प्रिंट भी कर सकते है.

तो दोस्तों, इस तरह आप बिना किसी परेशानी का सामना किये, चंद मिनटों में अपना Delhi Ration Card Download कर सकते है. या उसका उसका प्रिंटआउट निकाल सकते है.


 

अंतिम शब्द (Last word)

दोस्तों, इस लेख में हमने, “दिल्ली राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे? टिप्स इन हिंदी” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Delhi Ration Card Download Kaise Kare? यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

 

यह लेख भी जरुर पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *