कंप्यूटर मे कुछ ग़लत Activity होने पर या कीबोर्ड पर गलती से Ctrl + Alt +Arrow Down बटन प्रेस होने पर हमारे कंप्यूटर की स्क्रीन उल्टी हो जाती है. जब कंप्यूटर की स्क्रीन उल्टी हो जाती है तब हम उस पर किसी भी तरह के Online या फिर Offline Work नही कर पाते है.

क्योंकि जब कंप्यूटर की स्क्रीन उल्टी हो जाती है तो सब कुछ उल्टा-उल्टा ही दिखाई देता देता है. यहां तक कि Mouse Pointer भी उल्टा-उल्टा चलने लगता है, ऐसा लगता है कि किसी ने हमे उल्टा लटका दिया है.

कई बार जरुरी काम करते समय ऐसी प्रॉब्लम होने पर कई Computer user अपना काम बीच में ही रोक देते है और कंप्यूटर या लैपटॉप को लेकर कंप्यूटर रिपेयरिंग की शॉप पर जाते है.

लेकिन आज हम इस लेख में आपको इस प्रॉब्लम को एक सेकंड में कैसे हल करे, इसके बारे में जरुरी जानकारी देने वाले है. कहने का मतलब- अगर आपके Computer की Screen उल्टी हो जाए तो उसे आप अपने घर पर एक सेकंड में सीधी कर सकते है.

Computer Screen

कंप्यूटर स्क्रीन क्यों उल्टी हो जाती है (Why is vomiting computer screen)

कंप्यूटर एक बहुत बड़ा Program है जिसमे कंप्यूटर के इस्तेमाल हेतु Keyboard की सेट्टिंग की हुई रहती है. अगर गलती से आपसे उस Keyboard पर कुछ भी ग़लत Key प्रेस हो जाती है तो आपके लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है.

कई बार कंप्यूटर मे Virus आने पर भी कंप्यूटर की स्क्रीन उल्टी होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है. कई बार Computer hang होने पर भी कंप्यूटर की स्क्रीन उल्टी होने की समस्या उत्पन्न होती है.

या कीबोर्ड पर गलती से Ctrl + Alt +Arrow Down बटन प्रेस होने पर भी कंप्यूटर की स्क्रीन उल्टी होने की समस्या उत्पन्न होती है. अगर आपके कंप्यूटर की स्क्रीन उल्टी हो जाए तो घबराए नहीं. हम इस समस्या को 1 सेकंड मे दूर करने का उपाय बता रहे है.

 

Computer Screen उल्टी हो जाए तो अपनाइये यह उपाय

अगर गलती से या कंप्यूटर में वायरस आने पर या कंप्यूटर हैंग होने पर आपके कंप्यूटर की स्क्रीन उलटी हो जाए तो उसे आप 2 तरीके से सीधी कर सकते है. नीचे पढ़े तरीके-

पहला तरीका

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर की Keyboard पर Ctrl + Alt +Arrow Up बटन साथ में प्रेस करे. अब हमारे कंप्यूटर की उलटी स्क्रीन सीधी हो जाएगी.

 

दुसरा तरीका 

  • सबसे पहले आप “Control panel” में जाये.
  • वहां पर Intel Graphics” विकल्प पर क्लिक करे.
  • अगर Intel Graphics विकल्प नहीं मिल रहा है तो “Control panel” के लेफ्ट साइड में Other control panel पे क्लिक करे.
  • अब उस पेज में “Intel (R ) GMA Driver For Mobile” पे क्लिक करे.
  • अब एक विंडो खुलेगी उसमे “Hot Key” पर क्लिक करे.
  • अब वहां देखे… हम यहां से हम अपने Computer Screen को Manage कर सकते है.
  • अब उसमे “Rotate to normal” पे क्लिक करे और उसे Enable करे.
  • अब आपके Computer की उल्टी Screen सीधी हो गई होगी.

उपरोक्त जानकारी अगर पसंद आये तो इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे तथा इस लेख से सबंधित किसी का कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट कर के पूछ सकते है या फिर इस लेख से सबंधित किसी का कोई भी सुझाव है तो वह अपना बहुमूल्य सुझाव जरूर दे.

4 thoughts on “अगर आपके Computer की Screen उल्टी हो जाए तो”
  1. Vijaykant Rajauriya says:

    super & useful tricks …
    wonderful …”.’

  2. Vijaykant Rajauriya says:

    thanks..

  3. apne bhut achi dala hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *