हम यहां पर छत्तीसगढ राज्य के राशन कार्ड वेबसाइट के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं। बहुत से लोगों को राशन कार्ड की वेबसाइट की जानकारी नहीं होने से उन्हें कभी भी बहुत समस्याएं हो जाती हैं।
जैसे कि उन्हें ऑनलाइन राशन कार्ड बनाना है, राशन कार्ड की स्थिति को चेक करना है, राशन कार्ड में किसी परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना है, किसी परिवार के सदस्य का नाम हटाना है, राशन कार्ड बदलना है, और डुप्लिकेट राशन कार्ड बनाना है तो उन्हें अपने राज्य के राशन कार्ड वेबसाइट के बारे में जानकारी बहुत जरूरी है।
इस वेबसाइट पर हम निम्नलिखित आवेदन कर सकते हैं
➔ नया राशन कार्ड बना सकते हैं
➔ राशन कार्ड की स्थिति चेक कर सकते हैं
➔ राशन कार्ड में परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं
➔ परिवार के किसी भी सदस्य का नाम हटा सकते हैं
➔ राशन कार्ड बदल सकते हैं
➔ डुप्लिकेट राशन कार्ड बना सकते हैं
ऑनलाइन सेवा (Online service)
राशन कार्ड में उपरोक्त कोई भी काम करना है या बदलाव करना है तो वेबसाइट के ऑनलाइन सेवा (Online service) विकल्प में जाए, उस विकल्प में ऑनलाइन राशन कार्ड के सभी “एडिटिंग विकल्प” मौजूद हैं।
राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for Ration Card)
➔ वोटर आई कार्ड
➔ परिवार के प्रमुख के नाम पर बिजली बिल
➔ सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग / जारीकर्ता प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए जल बिल
➔ परिवार रजिस्टर में उल्लेखित नाम की प्रति
➔ आधार कार्ड की प्रतिलिपि
➔ टेलीफोन बिल की प्रतिलिपि
➔ किसी भी सरकारी / अर्ध-सरकारी एजेंसी द्वारा जारी किसी अन्य प्रासंगिक दस्तावेज़।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की सरकारी वेबसाइट :- http://khadya.cg.nic.in/
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की सरकारी वेबसाइट :- http://khadya.cg.nic.in/
राशन कार्ड कैसे बनाये
राशन कार्ड गलतियां कैसे सुधारे
इलेक्शन कार्ड कैसे बनाते हैं, घर बैठे
मतदान कार्ड में छपी हुई गलतियां कैसे सुधारे
नरेंद्र मोदी जी से कैसे संपर्क करें
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाये घर बैठे
आधार कार्ड में सुधार करे घर बैठे
सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी
आधार कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करें अपने नाम से
अभय सर सभी का राशन कार्ड बनता है. आपका भी बनेगा.
राशन कार्ड में मेरा आधार लिंक नहीं हो पा रहा है मेरा नाम राशन कार्ड से कट गया है
इसके लिए आपको अपने सिटी के राशन कार्ड सेंटर ही जाना होगा. वहां से हो जाएगा.
Sir hamare word no.52 raipur me shivir laga that Maine bhi apply Kiya BPL new ration card ke liye lekin mazdur card zaruri hai esa bolkar Mera form rejected Kar Diya an bataye Mai Kya karu.
आप अपने सिटी के राशन कार्ड सेंटर में जाए और बनवा ले.. आर्टिकल में डॉक्यूमेंट लिस्ट दी हुई है..और हो सके तो मजदुर कार्ड भी बना लीजिये शायद छत्तीसगढ़ में यह कार्ड जरुरी हो गया होगा.. फ़िलहाल इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही इस कमेंट में जानकारी अपडेट कर देंगे..
नंदिनी जी अगर आप BPL card के लायक है तो आपका कार्ड जरुर बनेगा.. हम जल्द ही पता करके बताएँगे की छत्तीसगढ़ में BPL card के लिए मजदुर कार्ड जरुरी है या नहीं.. सिर्फ आपको थोडा इन्तजार करना होगा..
mera abhi tak rashan card nahi bana hai form submit kiye sare dacument diye phir bhi nahi ban paya kya aap bata sakte kya karan hai aur iske liye kya kar sakte hai.
आपने जहाँ डॉक्यूमेंट सबमिट किये वहाँ पूछताछ करके देखे.. हो सकता है कुछ काम अधुरा रह गया होगा..
Dhar me online nam kaise jod link bataiye state cg dist bilaspur
सर आप अपना सवाल ठीक से लिखे..
Dhar me online Rashan card me nam kaise jode link bataiye state cg dist bilaspur
घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड से नाम हटाने औऱ जोड़ने का कोई लिंक बताना
फ़िलहाल आपको यह काम ऑफलाइन ही करना होगा..शायद कुछ updating चल रही है..
naam jodne v katne vala koi video to banaiye cg bilaspur ka hu
Sir hamara ration card nhi bana hai, bpl ration card ke liye upay bataye .
kaise ho sakta hai?
अगर आप पात्र है, तो अपने ग्राम पंचायत से अप्लाई कर सकते है.
हम नये राशनकार्ड के लिए अप्लाई ऑनलाइन से करेंगे तो क्या ग्राम पंचायत के सरपंच या सचिव से कोई डॉक्यूमेंट लेनी होगी।
जरुरी नहीं.. आर्टिकल में लिखे दस्तावेज होने चाहिए..
Mere rashan kard me apane 3 sale ke Bacche Ka name judvana Chahu to jud jayega kya
हां शायद जुड़ जाएगा, आप इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने सिटी के राशन कार्ड में जाकर पूछताछ करे..
Me apene ghar se alg ho chuka ho mer naam mere bhai ke shth juda hua he kirp ise katakr naya rashn kada banne ka kirapy kare meri arthik isshthi dhik nahi he ham 5parivar he 2beti aor 1beta he
सर आप अपने सिटी के राशन कार्ड सेंटर में जाए, आपको इस बारे में सभी जानकारी दी जायेगी.
naya ration card k liy apply kaha kre koi website ya link btao cg walo ka official website m bhi ni mila ki apply kaha se krna h
जय जी फिलहाल आप ऑनलाइन नहीं बना सकते.. शायद वेबसाइट से लिंक हटाई गई है, आपको ऑफलाइन ही Try करना होगा.
Mera Age 46 year ho gaya had, wife and 2 bachhe bhi hai, but aaj tak mera ration Card nahi bana, nagar Paloma, district Me jakar pata kiya phir bhi nahi bana, kya upay hai ban sakata hai ki nahi
जी जरुर बनेगा. जब आपने अप्लाई किया था तब किस वजह से आपका राशन कार्ड नहीं बन पाया वो बताइए.. या फिर.. फिर से अप्लाई करे.
Mujhe apana name sudharwana hai iske liye mujhe kya karna padega
आप अपने city के राशनकार्ड सेंटर में जाए. वहां हो जाएगा आपका काम.
सवा में .
श्री मान मोध्या जी.
सविन निबेदंंन या है की में छत्तीसगढ जिला कांकर पख्क्ंजूर p.v. 15 no का बसी हू श्री मान जी निबेदंंन य ह की अब तक मेरा राशन कर्ड नही बना है किर्प्या करके मरी कुछ मदद् करें तो आप की अती किर्प्या होगी
धन्यवाद।
Name vilash Ghosh
6266969623 please contact me…. thankyou
विलास जी क्या आपने इसके पहले राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था..
Hello sir ji, Mai Raipur Chhattisgarh , Sahid Pankaj Vikram ward no. 50 se hu Maine 20/04/2018 Ko Parshad karyalaya me apna pura document Aadhar card, voter ID ,majdoor card aur 2photo bhi jama Kiya tha, Parshad ne bola tha ki 1se2 mahine me ration card ban ke aajayega Lekin aaj 6, mahine hone ja rahe hai Lekin mera ration card Abhi tak ban ke nhi aaya hai, sir ji mujhe kya karna chahiye ,pls reply me sir
आप जाकर उन्हें पूछे की क्या समस्या है.. अभी तक राशन कार्ड क्यों नहीं बना है..
ऑनलाइन राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए कोई सुविधा है क्या
जी नहीं, फिलहाल तो ऐसी कोई सुविधा नहीं दिखाई दे रही है, शायद लिंक हटाई गई है..
Hamara naya Rashan Card banana hai
जी आप बिलकुल बना सकते है.. फिलहाल आपको ऑफलाइन ही बनाना होगा.
Rasan card ke liye document Gau ki pachyat se jati pramptra or nivas prampatra dege to new rasan ban jayga n or document bhi lagega Kya sir
हां आधार कार्ड, मतदान कार्ड, आदि की जरुरत पड़ सकती है.
Humlog ka to banate hi ni h sarpanch log esliye hum log ka ni h kha jake banwaye…yha k sarpanch humara ni banate h
आप अपने सिटी से राशन कार्ड सेण्टर में जाकर बना सकते है.
New rashan card bhana hai
आप अपने सिटी के राशन कार्ड सेण्टर पर जाकर बना सकते है.
Sir me madhu nayak me chhattisgarh ke jashpur jile me foji pra me rahati hu aur mera raston card nahi hai raston card kese banane ke liye keya kare rastion card bhaut jaruri hai sir jaldi batayega
आप अपने सिटी के राशन कार्ड सेण्टर जहां ये राशन कार्ड बनाया जाता है वहां जाकर बना सकते है. हां जरुरी दस्तावेजों में से ही एक है.
Mai apne Ghar se apni family ke sath alag rent per rahta hoo. Kya Mera rasan card ban jayega.
हां जी, सबका राशन कार्ड बनता है.
bpl kab se banega ?
सर आप BPL के योग्य है तो आपका BPL बन जाएगा. आप अपने गाव के मुखिया से संपर्क कीजिये या आप राशन कार्ड सेण्टर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त करे.
BPL NAYA RASHAN CARD BANANA HE KYA KARNA PAGEDA
यदि आप BPL के लिए पात्र है तो आप अपने गाव के पंचायत या नगरपालिका से अप्लाई कर सकते है.
Kirayedar ke liye rashan card banane k liye Kya batayega lagega.
अगर आर्टिकल में लिखे दस्तावेज है तो बन जाएगा.
Bpl card ke online application sumit kar sakte hai ya offline jama karna padega
फिलहाल तो आप ओफलाइन ही आवेदन कर पायेंगे.
mere ko nya rasan card banwana haye to kya. karna haye
इसके लिए आपको ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा..