एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में करियर बनाये? ग्राउंड स्टाफ में नौकरी कैसे पाए? (Career in Airport Ground Staff tips in Hindi) एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कैसे बने? आगे पढ़े पूरी जानकारी.
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में करियर बनाये (Career in Airport Ground Staff in Hindi)
आज के समय में हवाईअड्डे की नौकरी लोगों की पसंदीदा नौकरियों में से एक है. इसलिए हजारों-लाखो हवाईअड्डे में नौकरी पाने की इच्छा जताते है. कई बच्चों के माता-पिता भी अपने बच्चों को एयरपोर्ट विभाग की नौकरी में देखना चाहते हैं. कुछ बच्चे भी बचपन से ही एयरपोर्ट में नौकरी पाने का सपना देखते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है.
आज हम इस लेख में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में करियर बनाये (Make Career in Airport Ground Staff) से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आप एयरपोर्ट में नौकरी कैसे पाए? से संबंधित जानकारी चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें, यह लेख इस वेबसाइट पर पहले ही प्रकाशित हो चुका है. यकीनन यह लेख भी कई लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के कार्य कौन से होते है? एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में करियर कैसे बनाएं (Career in Airport Ground Staff) से संबंधित जानकारी.
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के कार्य (Ground staff job profile)
आप यह तो जानते होंगे कि एयरपोर्ट जिसे “हवाई अड्डा” कहा जाता है. अब हम एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ के बारे में जानते है, इस स्टाफ की जिम्मेदारी क्या है? इसका काम क्या है? आदि.
- हवाई अड्डे की साफ़ सफाई एवं उसके रखरखाव तक का कार्य ग्राउंड स्टाफ का होता है.
- एयरपोर्ट के मैनेजमेंट और उसकी सिक्यूरिटी एवं इस तरह के कई कार्य ग्राउंड स्टाफ करता है.
- हवाई जहाज हवाईअड्डे पर उतरने के बाद यात्रियों की सुविधा और उनकी जिम्मेदारी ग्राउंड स्टाफ पर होती है.
- ग्राउंड स्टाफ हवाई अड्डों पर पैसेंजरों के लगेज की ढुलाई से लेकर सामान के स्टॉक तक का कार्य करता है.
- ग्राउंड स्टाफ एयरपोर्ट पर जरुरत के अनुसार अलग-अलग तरह से अलग अलग कामों की जिम्मेदारी संभालते हैं.
बता दें कि टिकटिंग, सिक्योरिटी, कार्गो हैंडलिंग, कार्गो लोडिंग, कार्गो अनलोडिंग, पैसेंजर हैंडलिंग, कस्टमर सर्विस, आदि कई तरह के प्रोफेशनल सर्विसेज एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की श्रेणी में आते हैं.
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ नौकरी के लिए योग्यता (Qualification for job)
ग्राउंड स्टाफ का कार्य काफी जिम्मेदारी वाला होता है, इसलिए उम्मीदवार को अपने काम के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए. उसमें अच्छी तरह से लिखने, बोलने और सुनने की क्षमता होनी चाहिए. कई बार उन्हें एक साथ कई काम दिए जाते हैं, उनके पास उस काम को संभालने की क्षमता होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए.
- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं पास या स्नातक होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी भी विषय से 12 वीं पास हो या किसी भी स्ट्रीम से स्नातक होने पर भी वे पात्र होंगे.
- उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- जानकारी के अनुसार, इस नौकरी के लिए ऊंचाई और वजन की कोई मांग नहीं है
- उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
- इस नौकरी के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ का कोर्स (Airport ground staff course)
- उम्मीदवार एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स करके नौकरी पा सकते है.
- यह कोर्स 12 वीं के बाद कर सकते है.
- कुछ संस्थान सिर्फ स्नातक डिग्रीधारी युवाओं को डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश देते हैं.
- शॉर्ट टर्म कोर्सेज में 6 महीने का कोर्स और 9 महीने कोर्स भी उपलब्ध है.
- इसके अलावा 1 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स भी किया जा सकता हैं.
- कोर्स करने लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की ट्रेनिंग एविएशन इंस्टीट्यूट में होती है.
- बता दें कि कोर्स की फीस इंस्टीट्यूट पर निर्भर करती है.
- लगभग सभी राज्यों में एविएशन इंस्टीट्यूट है जहाँ आप “ग्राउंड स्टाफ कोर्स” कर सकते हैं.
- नोट: नौकरी पाने के लिए एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स अनिवार्य नहीं है, क्योंकि कई एयरलाइन्स 12 वीं के बाद इंटरव्यू के आधार पर नौकरी दे देते है.
- लेकिन यह कोर्स करने करने के बाद नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
कोर्स करने के बाद करियर की संभावनाएं (Career prospects after doing the course)
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स करने के बाद आपके लिए एयरलाइंस के फील्ड में करियर के अपार अवसर खुल जाते हैं. क्योंकि वर्तमान समय में देश में एयरपोर्ट और एयरलाइन्स में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. कोर्स करने करने के बाद नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है. क्योंकि आपने कई बार देखा होगा कि अनुभवी लोगों को अधिक प्राथमिकता दी जाती है. इसका मतलब यह नहीं है कि आप कोर्स किए बिना नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते. कोर्स किए बिना भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
बता दें कि ग्राउंड स्टाफ कोर्स करने के बाद आप सार्वजनिक क्षेत्रों की हवाई कंपनी एयर इंडिया के अलावा निजी क्षेत्र की हवाई कंपनियां जैसे- सहारा, जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइस जेट, नील,भारतीय एयरलाइन, ब्रिटिश एयरवेज, अमीरात, इतिहाद एयरवेज, दुबई फ्लाई, लुफ्थांसा, कतर एयरवेज, जैसी कई हवाई कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकते है. एयरपोर्ट में ग्राउंड स्टाफ की नौकरी कैसे पाए? यह जानने के लिए यहां क्लिक करे.
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की वेतन (Salary of airport ground staff)
सभी एयरलाइन में ग्राउंड स्टाफ को वेतन अलग-अलग दिया जाता है. इसके अलावा आप किस एयरपोर्ट में नौकरी करते है, डोमेस्टिक या इंटरनेशनल. इसपर पर भी आपका वेतन निर्भर करता है. वैसे, शुरुआत में, ग्राउंड स्टाफ का वेतन 18000 से 25000 तक होता है. अनुभव और सेवा बढ़ने के साथ वेतन में भी वृद्धि होती है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों इस लेख में हमने “Career in Airport ground staff tips in Hindi“ इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Author: Nilesh
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में करियर बनाये? ग्राउंड स्टाफ में नौकरी कैसे पाए? (Career in Airport Ground Staff tips in Hindi) एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कैसे बने?
Thanks sir, aapne airport ground staff me naukari kaise paye, career kaise banaye? ke bare me kafi achchi jankari share ki hai.
वेबसाइट पर विजिट करने एवं कमेंट करके बताने के लिए धन्यवाद. सुभाष जी.
धन्यवाद सर सुभाष सर
Mene BA. Kiya hu or mujhe airport me nokri job karna he aplaiy karne ke liye mujhe keya karna hoga koi websaid nhi mil rahi he 12th. Bhi ho gaya he sir mujhe jaldi se jankari chahiye
सर, जब vacancy आती है, तब उसकी विज्ञापन में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए website की जानकारी प्रदर्शित की जाती है.
Ma’am interview me English ka satt hindi use Kr skte ha
हां कर सकते है.