क्या मै 12वीं के बाद IBPS Exam दे सकता हूँ? (Can I give IBPS exam after 12th), क्या आईबीपीएस के लिए 12 वीं पास आवेदन कर सकते हैं? (Can 12th pass apply for IBPS), 12 वीं पास करने के बाद क्या मुझे बैंक में नौकरी मिल सकती है? आगे पढ़े इससे जुड़ी जानकारी.
क्या मै 12वीं के बाद आईबीपीएस परीक्षा दे सकता हूँ (Can I give IBPS exam after 12th)
वर्तमान में, बैंक की नौकरी युवाओं की पसंदीदा नौकरी है. लेकिन इसे प्राप्त करने के लिए, उचित तैयारी की आवश्यकता होती है, क्योंकि बैंकिंग सेक्टर में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा है. इसलिए बहुत से छात्र बैंकिंग कोचिंग संस्थान (Banking coaching institute) से बैंक परीक्षा की तैयारी करते हैं.
देश के लगभग सभी राज्यों में बैंकिंग कोचिंग संस्थान शुरू हो चुके हैं, सभी संस्थानों की फीस अलग-अलग है. अगर आपके पास बजट है, तो आप बैंकिंग कोचिंग संस्थानों का सहारा लेकर “बैंक की नौकरी की तैयारी” कर सकते हैं.
वैसे, बता दें कि बैंक नौकरी के लिए बैंकिंग कोचिंग इंस्टीट्यूट से ही तैयारी करना जरुरी नहीं है, क्योंकि कई छात्र “घर बैठे बैंक बैंकिंग परीक्षा की तैयारी” करके भी बैंक में नौकरी प्राप्त कर चुके है. उसी तरह आप भी, “घर पर बिना कोचिंग के बैंक परीक्षा की तैयारी” करके बैंक में नौकरी पा सकते हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हर साल लाखों उम्मीदवार बैंक की नौकरी के लिए आवेदन करते हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत उम्मीदवार नौकरी की तैयारी घर पर ही करते हैं. उनमे से, जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी अच्छी तरह से करते है उन्हें नौकरी मिल जाती है.
बैंक में नौकरी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर मिलती हैं. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के रूप में लिखित परीक्षा 2 भागों में होती है. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है और जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास होते हैं उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.
आई.बी.पी.एस करता है बैंक नौकरी के लिए परीक्षा का आयोजन
देश के विभिन्न बैंकों में रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती आयोजित की जाती है, जिसमें से अधिकांश बैंकों में भर्ती आईबीपीएस परीक्षा (IBPS Exam) के तहत की जाती है. आईबीपीएस यानी बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection). जिसे शॉर्ट में आईबीपीएस कहते है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आईबीपीएस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, सहकारी बैंकों, निजी बैंकों, वित्तीय संस्थानों, ग्रामीण बैंकों और बीमा क्षेत्र की कंपनियों के लिए भर्ती और परीक्षा आयोजित करता है.
आईबीपीएस संस्थान बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए विभिन्न पदों के लिए विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता है. जैसे- क्लर्क (Clerk) परीक्षा, पीओ (PO) परीक्षा, विशेषज्ञ अधिकारी (SO) परीक्षा, आरआरबी (RRB) परीक्षा आदि.
इन परीक्षाओं के माध्यम से, विभिन्न पदों पर बैंकों और संस्थानों के लिए विभिन्न स्तर के कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है. आईबीपीएस के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
एसबीआई (SBI), आईडीबीआई (IDBI) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक अपने अपने बैंकों के लिए भर्ती और परीक्षा खुद ही आयोजित करते हैं. आईबीपीएस और इन बैंकों की भर्ती प्रक्रिया थोड़ी अलग ही है.
इसी तरह, सहकारी बैंक (Co-operative bank) खुद ही लिखित परीक्षा (Written exam) और साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती करते हैं.
आइये अब हम, इस लेख में मुख्य टॉपिक यानी- क्या मै 12वीं के बाद IBPS Exam दे सकता हूँ? (Can I give IBPS exam after 12th? Information in hindi), 12 वीं पास करने के बाद क्या मुझे बैंक में नौकरी मिल सकती है? (Can 12th pass apply for IBPS) इसके बारे में जानते है.
12 वीं पास करने के बाद क्या मुझे बैंक में नौकरी मिल सकती है? (Can I give IBPS exam after 12th)
बारहवीं पास के बाद क्या मुझे बैंक में नौकरी मिल सकती है? क्या 12वीं पास स्टूडेंट्स आईबीपीएस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है? क्या मै 12वीं के बाद आईबीपीएस एक्साम दे सकता हूँ? इस तरह के कई सवालो का जवाब है- हां.
जीं हां, एक 12वीं पास स्टूडेंट्स सरकारी और निजी बैंकों नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है, एक 12वीं पास स्टूडेंट्स आईबीपीएस एक्साम के लिए अप्लाई कर सकता है या आईबीपीएस एक्साम दे सकता है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आईबीपीएस 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए क्लर्क कैडर परीक्षा (Clerk cadre exam) का आयोजन कराता है. इसीलिए 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बैंक में ज्यादातर नौकरियां चपरासी, हाउसकीपिंग और क्लर्क कैडर की ही होती है.
क्लर्क कैडर के अलावा असिस्टेंट लेवल और डेटा एंट्री की भी जॉब भी 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा विकल्प है. हालांकि इन पदों पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर की अच्छी खासी जानकारी होनी बहुत जरुरी है.
कई छात्रों को लगता है कि उन्हें 12वीं के बाद सरकारी क्षेत्र या बैंक में नौकरी नहीं मिलेगी, लेकिन वे गलत सोच रहे हैं. क्योंकि वे 12वीं पास करने के बाद रेलवे विभाग, परिवहन विभाग, रक्षा विभाग, वन विभाग, बिजली विभाग, विमानन विभाग, डाक विभाग आदि जैसे कई क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं, उसी तरह 12वीं पास छात्र भी बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पा सकते है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बैंकिंग विभाग में हर साल हजारों उम्मीदवारों को नौकरी दी जाती है, उसमे 12वी पास उम्मीदवार भी शामिल होते है. आइए आगे जानते है, “12वी के बाद आप कौन कौन से बैंक में नौकरी प्राप्त कर सकते है? इसके बारे में जरुरी जानकारी.
12वीं के बाद यह बैंक देते है नौकरी (After 12th, This Bank Gives Job)
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
- बैंक ऑफ इंडिया (Bank of india)
- सिटी यूनियन बैंक (City union bank)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
- साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)
- विजया बैंक (Vijaya Bank)
- एचडीएफसी बैंक (HDFC bank)
- पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
- यूको बैंक (UCO Bank)
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
- पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
- इंडियन बैंक (Indian bank)
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central bank of india)
इसके अलावा भी कई ऐसे बैंक है, जो 12 वी पास उम्मीदवारों को बैंक में नौकरी देते है, इन बैंकों में नौकरी के लिए आईबीपीएस के जरिये भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसलिए आपको आईबीपीएस बैंकिंग परीक्षा (IBPS banking exam) में पास होने के लिए इस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए.
12वीं के बाद घर बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
किसी भी बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले आपको को आईबीपीएस बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. आप चाहे तो आईबीपीएस बैंकिंग परीक्षा की तैयारी अपने घर पर भी कर सकते है. जैसे-
- आईबीपीएस परीक्षा की पुराणी प्रश्न पत्रिकाए जमा करना, इसके लिए आप इन्टरनेट की मदद ले सकते है.
- उसके बाद, उन प्रश्न पत्रिकाओं से परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को अच्छे से समजना.
- फिर, उसके अनुसार बैंकिंग परीक्षा बुक (Banking exam book) खरीद कर उसकी पढाई करना.
- बता दें कि बैंकिंग परीक्षा बुक आपको अमेज़न जैसे कई वेबसाइटो पर मिल जायेंगे.
- इसके लिए आप गूगल पर “Banking exam book” लिखकर सर्च करे, जानकारी आपको मिल जाएगी
- फिर, सभी डिफिकल्ट प्रश्नों की एक सूची बनाना और फिर उन सभी प्रश्नों को बार बार सॉल्व करना.
- सप्ताह में कम से कम एक बार मोक टेस्ट करना, इससे आपको काफी फायदा होगा.
- इंटरनेट की मदद से बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करना, इसके लिए प्रश्न उत्तर वेबसाइट जुड़े रहे.
- या फिर ऑनलाइन बैंकिंग कोचिंग लगा कर बैंकिंग परीक्षा की तैयारी घर बैठे करना, आदि.
- वर्तमान में, बहुत से कोचिंग इंस्टिट्यूट ऑनलाइन कोचिंग चलाते है, जहा आप दाखला दे सकते है.
यह भी पढ़े
- बैंकिंग नौकरी के लिए योग्यता
- बैंक में मैनेजर कैसे बने जाने यहां
- बैंक में ऑफिस असिस्टंट कैसे बने
- आईबीपीएस एग्जाम की जानकारी
- बैंक में क्लर्क कैसे बनें – जाने यहां
- बैंक में पीओ कैसे बनें – जाने यहां
महत्वपूर्ण जानकारी (Important information)
यह सच है कि आप 12वीं के बाद बैंक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, यह भी सच है कि आप 12वीं के बाद बैंक में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और यह भी सच है कि आईबीपीएस 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए क्लर्क कैडर परीक्षा का आयोजन कराता है.
लेकिन आपको पता होगा कि जब किसी विभाग में 12वीं पास के लिए भर्ती की जाती है, तो उसमे 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी के छात्र भी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं. अब ऐसी स्थिति में, आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि किसे अधिक प्राथमिकता दी जाएगी?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज के समय में उच्च शिक्षा को प्राथमिकता दी जाती है. इसलिए वर्तमान में, यदि आप बैंक में नौकरी चाहते हैं, तो आपको कम से कम अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए.
इसका मतलब यह नहीं है कि 12वीं पास छात्रों को बैंक में नौकरी नहीं मिल सकती है, बल्कि वे बैंक में नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन 12वीं पास की तुलना में, स्नातक, स्नातकोत्तर छात्रों को नौकरी मिलने की अधिक संभावना रहती है.
आप 12वीं के बाद बीबीए, बीकॉम में ग्रेजुएशन कर सकते हैं, ग्रेजुएशन में बैंकिंग और फाइनैंस को खास विषय के तौर पर रखना होगा. अगर ये विषय उपलब्ध न हो तो आप नॉर्मल ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं, इससे आपको बैंक में नौकरी पाने में आसानी होगी.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, क्या मै 12वीं के बाद IBPS Exam दे सकता हूँ – Can I give IBPS exam after 12th इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- IAS के लिए बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट
- यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- कलेक्टर बनने की तैयारी कैसे करे
- आर्मी भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- वायुसेना भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- नेवी भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- इंटरव्यू के लिए कैसे करे तैयारी, जाने यहां
- बीडीओ भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें
- सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कैसे करें
- आईआईटी की तैयारी कैसे करे? जाने यहां
## क्या मै 12वीं के बाद IBPS Exam दे सकता हूँ? (Can I give IBPS exam after 12th), क्या आईबीपीएस के लिए 12 वीं पास आवेदन कर सकते हैं? (Can 12th pass apply for IBPS)
Sir 12th ke bad ibps exam dena chahta hu, mai abhi 12th me hu. ibps aur sbi ki exam alag alag hoti hai kya?
जब आप 12वीं पास कर लेंगे उसके बाद दे सकते है. हां ibps और sbi की exam अलग अलग होती है.
मै 12वीं पास हूँ, सर मै 12वीं के बाद IBPS के लिए तैयारी कर सकती हूँ ना. या ग्रेजुएशन करना अच्छा रहेगा. मेरे भाई लोग मुझे आगे पढ़ने के लिए बोल रहे है.
ग्रेजुएशन के बाद ही करना अच्छा रहेगा, आप ग्रेजुएशन की पढाई करे.
Sir mai 12th just pass hue hu or ibps clerk ka exam dena chahati hu kya dena sahi rahe ga or mai ne draguation ke lie baf liya hai kya ye course sahi hai ….
– नहीं, ग्रेजुएशन के बाद इसकी तैयारी करे
– क्या आपके कहने का मतलब यह है- Bachelor of Accounting & Finance (BAF)