क्या ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद मुझे सरकारी नौकरी मिल सकती है? (Can I get a government job after studying at the Open University? info in Hindi) क्या सरकारी नौकरियों के लिए ओपन लर्निंग यूनिवर्सिटी की डिग्री मान्य है? (Is open learning university degree valid for government jobs?) इससे जुड़े सभी सवालो के जवाब जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े.
क्या ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद मुझे सरकारी नौकरी मिल सकती है?
- Is open learning university degree valid for UPSC, SSC, Banking, Railway or Defense sector jobs?
- Can I get a government job after studying at the Open University?
- Is open learning university degree valid for government jobs?
ओपन यूनिवर्सिटी से पढाई कर रहे या पढाई कर चुके कई छात्र इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते है कि “क्या ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद मुझे सरकारी नौकरी मिल सकती है? (Can I get a government job after studying at the Open University?)” अधिकांश छात्र पढाई करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते है.
लेकिन कई बार ऐसा सुनने या पढने को मिलता है कि “जितना महत्व रेगुलर कोर्स की पढाई को है उतना महत्व ओपन यूनिवर्सिटी से की गई पढाई को नहीं” इसकी वजह से कई छात्रों के मन में भ्रम पैदा होता है और वो इस तरह सोचने को मजबूर हो जाते है कि क्या सरकारी नौकरी के लिए ओपन लर्निंग यूनिवर्सिटी की डिग्री मान्य है? (Is open learning university degree valid for government jobs?).
तो आइये इस कन्फ्यूजन को दूर करते है और जानते है कि क्या ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना सरकारी नौकरी के लिए सही है? (Is it right to study in open university for a government job), इसके बारे आवश्यक जानकारी.
भारत के मुक्त विश्वविद्यालय (List of Open Universities in India)
हमारे देश में कई मुक्त विश्वविद्यालय (Open University) है, जहां लाखो की संख्या छात्र पढ़ते है. आप नीचे दी गई “मुक्त विश्वविद्यालय” की लिस्ट देख सकते है-
1. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) नई दिल्ली
2. डॉ॰ बी.आर. आंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (BRAOU) हैदराबाद
3. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा
4. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (NOU) पटना
5. यशवंतराव चह्नाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी (YCMOU) नासिक
6. मध्य प्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी (MPBOU) भोपाल
7. डॉ॰ बाबासाहेब आम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (BAOU) अहमदाबाद
8. कर्नाटक राज्य ओपन यूनिवर्सिटी (KSOU) मैसूर
9. नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी (NSOU) कोलकाता
10. उ.प्र. राजश्री टंडन ओपन यूनिवर्सिटी (UPRTOU) इलाहाबाद
11. तमिलनाडु ओपन यूनिवर्सिटी (TNOU) चेन्नई
12. पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी (PSOU) बिलासपुर
13. उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी (UOU) हल्द्वानी (नैनीताल)
14. कृष्णा कंता हंदिकी स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी (KKHSOU) गुवाहाटी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह यूजीसी एप्रूव्ड यूनिवर्सिटीज (UGC Approved Open Universities) है. इन यूनिवर्सिटीज में हर साल हजारों लाखो छात्र पढाई करते है, इन यूनिवर्सिटीज में दूरस्थ शिक्षा के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध है.
क्या ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद मुझे सरकारी नौकरी मिल सकती है?
जानिये- क्या कहती है यूजीसी?
- यूजीसी का कहना है कि रेगुलर डिग्री के बराबर ओपन डिग्री है (UGC says open degrees equivalent to regular degrees). जितना महत्व रेगुलर डिग्री को है, उतना ही महत्व ओपन यूनिवर्सिटी की डिग्री को है.
- भ्रम को दूर करने के लिए, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कहा है कि आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त ओडीएल (Open and Distance Learning) संस्थानों द्वारा संचालित कार्यक्रमों के लिए दिए गए डिग्री या डिप्लोमा या प्रमाणपत्र को रेगुलर संस्थानों के डिग्री बराबर के रूप में माना जाना चाहिए. यूजीसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
यूजीसी के अनुसार, यदि आप ओपन लर्निंग यूनिवर्सिटी से पढाई करते है तो आपके पढाई को भी उतना ही महत्व दिया जाएगा, जितना महत्व रेगुलर पढाई को दिया जाता है. अब इससे यह साबित हो जाता है कि आप ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है और सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद आप बैंकिंग जॉब्स (Banking jobs), रेल्वे जॉब्स (Railway jobs/RRB Jobs), डिफेंस सेक्टर जॉब्स (Defense sector jobs), यूपीएससी जॉब्स (UPSC Jobs) या एसएससी जॉब्स (SSC jobs) के लिए भी आवेदन कर सकते है.
ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले या ओपन यूनिवर्सिटी से पढाई कर चुके अधिकतर छात्र इस बात को लेकर भी कन्फ्यूज रहते है कि “क्या वो यूपीएससी के लिए यानी आईएएस, आईपीएस या आईएफएस के लिए पात्र है?” तो उनके लिए नीचे कुछ लोगों के उदाहरण दिए गए है, वो जरुर देखे.
यह लोग ओपन यूनिवर्सिटी से पढाई करके अधिकारी बने है-
- Karthik Iyer (IAS) – इन्होने एम.ए पोलटिकल साइंस की पढाई ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से की थी.
- Keshvendra Kumar (IAS) – इन्होने पढाई ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से की थी.
- Ravikant Singh (IAS) – इन्होने पढाई ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से की थी.
- Gandham Chandrudu (IAS) – इन्होने ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से ग्रैजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन किया था.
- Namami Bansal (IAS) – इन्होने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (UOU) से पोस्ट ग्रेजुएशन किया था.
- Ramesh Gholap (IAS) – इन्होने ओपन यूनिवर्सिटी (YCMOU) से ग्रेजुएशन किया था.
इनके अलावा और भी कई लोग है, जो ओपन यूनिवर्सिटी से पढाई करके IAS, IPS, IFS जैसे बड़े अधिकारी पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर चुके है. जिनके बारे में आप गूगल पर रिसर्च कर सकते है.
हमें लगता है , अब आपको “क्या सरकारी नौकरियों के लिए ओपन लर्निंग यूनिवर्सिटी की डिग्री मान्य है?” इस सवाल का जवाब मिल चुका है. अब आपके मन में इस सवाल को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं होगा.
यह भी पढ़े: क्या प्राइवेट यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है?
यह भी पढ़े: क्या यूजीसी अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी से पास होने के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है?
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Can I get a government job after studying at the Open University? info in Hindi” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आर्मी ट्रेड्समैन: भर्ती, नौकरी कैसे पाए
- पटवारी कैसे बने? जाने यहां
- तहसीलदार कैसे बने? जाने यहां
- बीडीओ कैसे बने? जाने यहां
- एसडीओ कैसे बने? जाने यहां
- आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी
- आर्मी भर्ती: Height, Chest and Weight
- कृषि इंजीनियर कैसे बने
- एयरफोर्स में एयरमैन कैसे बने
- कृषि विभाग में नौकरी कैसे पाए
- BSF में नौकरी कैसे पाए
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए
Thanks mai upsc ki taiyari kar rahi hu. apne mera confusen dur kar diya. open se study karne ke bad government job mil sakti hai ya nahi, isame hi puzzled thi.
Thanks Trick king ji. mai aapke kafi article padhi hu, aapke site pe jitni help milti hai utni kisi bhi site par help nahi milti. apki website india ki best helpful website me se ek hai.
Thanks Kirtee ji..