क्या सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को छात्रवृत्ति मिल सकती है? क्या सरकारी कर्मचारियों के बच्चे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है? Can children of government employees get scholarships? Can children of government employee apply for scholarships? क्या आप इन सवालो के जवाब जानना चाहते है, यदि हां तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.
क्या सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को छात्रवृत्ति मिल सकती है?
यदि आपके माता-पिता सरकारी कर्मचारी है तो आपको पता होना चाहिए कि “सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को छात्रवृत्ति मिल सकती है या नहीं, सरकारी कर्मचारियों के बच्चे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है या नहीं.
कई सरकारी कर्मचारियों के बच्चे इसी उलझन में रहते हैं कि उन्हें छात्रवृत्ति मिलेगी या नहीं, या वे छात्रवृत्ति पाने के हक़दार है या नहीं. यहीं नहीं, कई सरकारी कर्मचारी भी नहीं जानते कि उनके बच्चे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है या नहीं, उनके बच्चो को छात्रवृत्ति मिल सकती है या नहीं.
दोस्तों, सरकारी कर्मचारियों को Can children of government employees get scholarships? Can children of government employee apply for scholarships? इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि कक्षा पहली से दसवीं तक की छात्रवृत्ति को पूर्व मैट्रिक छात्रवृति (Pre matric scholarship) की कैटेगरी में रखा जाता है और कक्षा ग्यारहवीं से कॉलेज स्तर की छात्रवृति को उत्तर मैट्रिक छात्रवृति (Post matric scholarship) की कैटेगरी में रखा जाता है.
छात्रवृत्ति के लिए पात्रता
सरकारी नियमों के अनुसार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले बच्चों के माता-पिता की वार्षिक आय यदि 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक है तो वे बच्चे छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं है.
यदि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक है वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते है तो उनके आवेदन निरस्त किये जाते है.
सरकारी नियमो के अनुसार छात्रवृत्ति केवल उन्ही बच्चो को दी जाती है, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए से कम है. क्योंकि बच्चों को छात्रवृत्ति आर्थिक मदद के रूप में वितरित की जाती है.
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले बच्चो को या उनके माता-पिता को पता होना चाहिए कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से गरीब वर्ग के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग, अल्प संख्यक, ओबीसी, एसबीसी और दिव्यांग को अलग-अलग योजना में छात्रवृति दी जाती है.
सरकारी कर्मचारी के बच्चे छात्रवृति के पात्र है या नहीं?
- इसके लिए आप यहां क्लिक करे, यह bhaskar.com का एक लेख है, जिसे पढने के बाद आपके सारे डाउट क्लियर हो जायेंगे.
- इसके अलावा आप यहां क्लिक करके यह लेख भी पढ़ सकते है, यह livehindustan.com का एक लेख है, जिसे पढने के बाद आपके सारे डाउट क्लियर हो जायेंगे.
- आप चाहे तो यहां क्लिक करके patrika.com का यह लेख भी पढ़ सकते है.
जरुरी जानकारी
कई बार सरकारी कर्मचारियों के बच्चो के लिए अलग-अलग राज्यों के अनुसार छात्रवृत्ति योजनाये चलाई जाती है. वो केवल कुछ ही सरकारी विभागों के कर्मचारियों के बच्चो के लिए ही होती है. नीचे कुछ लेख देखे.
- राजस्थान पुलिस कर्मचारियों के बच्चो के लिए छात्रवृति (वर्ष 2017 का लेख)
- सैनिकों के बच्चो के लिए छात्रवृत्ति (वर्ष 2019 का लेख)
सबंधित सवाल जवाब
- आयकर विभाग (Income tax department) सवाल जवाब
- क्या आयकर विभाग में लडकिया नौकरी पा सकती है
- क्या 10वीं पास छात्र एयरपोर्ट में नौकरी पा सकते है
- पुलिस में 10वीं पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है या नहीं
- क्या घर बैठे या ऑनलाइन आधार कार्ड बना सकते है
- इसरो (ISRO) नौकरी से जुड़े सवाल-जवाब
- क्या 10वीं पास छात्र आर्मी (Army) में नौकरी पा सकते है
- क्या 10वीं पास छात्र नौसेना (Navy) में नौकरी पा सकते है
- वायुसेना में 10वी पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है या नहीं
- क्या लडकिया आर्मी (Army) में जा सकती है
- वायुसेना में क्या लडकिया नौकरी पा सकती है
- क्या आईबी (IB) में 10वीं पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- क्या वन विभाग में 10वीं पास छात्रो के लिए भर्ती होती है
- सीआरपीएफ में क्या 10वी पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- क्या सरकारी बैंक में 10वीं पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- क्या इंडियन रेलवे में 10वीं पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- बीएसएफ में क्या 10वी पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- क्या लडकिया आईबी (IB) में जा सकती है
- क्या आर्ट्स के छात्र वायुसेना में नौकरी पा सकते है
- कॉमर्स के छात्र वायुसेना में नौकरी पा सकते है या नहीं
- क्या CISF में दसवीं कक्षा पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- पोस्ट ऑफिस में क्या 10वी पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- क्या 10वीं पास छात्रो को मिलिट्री में नौकरी मिल सकती है
- क्या असम राइफल्स में 10वीं पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- भारतीय सेना (ARMY) की नौकरी से जुड़े सवाल जवाब
- क्या लडकिया नेवी (Navy) में जा सकती है
- क्या ITBP में दसवीं कक्षा पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- बैंक नौकरी (Bank Job) से जुड़े सवाल जवाब
- क्या 12वीं कक्षा के बाद मर्चेंट नेवी में जा सकते है
- नौसेना (Indian navy) की नौकरी से सबंधित सवाल जवाब
मैं आपके वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट लिखना चाहता हूं इसके लिए मुझे क्या करना होगा
पोस्ट कम से कम 1000 शब्दों का होना चाहिए, पोस्ट में एक या 2 इमेज होनी चाहिए. पहले यह जांच ले कि Abletricks.com पर वह लेख पहले से तो लिखा नहीं है, जो आप लिखना चाहते है. बोरिंग पोस्ट न लिखे, उससे कुछ नया सीखने को मिले, ऐसा पोस्ट लिखे. किसी ब्लॉग या बुक से कंटेंट कॉपी नहीं होने चाहिए. पोस्ट में आपके ब्लॉग की केवल एक ही लिंक (Website url) होना चाहिए. पोस्ट किसी जाती धर्म से संबंधित नहीं होना चाहिए. पोस्ट लिखने के बाद [email protected] इस email पर भेजे.