इसरो नौकरी से जुड़े सवाल जवाब (ISRO Job Sawal Jawab), क्या इसरो में हर साल भर्ती होती है? इसरो में नौकरी पाने के लिए कौन सा कोर्स करे? क्या 10वी, 12वी पास छात्र इसरो में नौकरी पा सकते है? इसरो में कैसे जाए? नौकरी कैसे पाए? से संबंधित सवाल जवाब-
इसरो नौकरी से जुड़े सवाल जवाब (ISRO Job Sawal Jawab)
Question: Isro me 12th pass students job ke liye apply kar sakte hai ya nahi?
Answer: हां 12वी पास छात्र इसरो में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
Question: Isro me 10th pass students job ke liye apply kar sakte hai ya nahi?
Answer: हां 10वी पास छात्र इसरो में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
Question: Isro me job ke liye apply karne ke liye minimum kitni age honi chahiye?
Answer: इसरो में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
Question: Isro me job ke liye apply karne ke liye maximum kitni age honi chahiye?
Answer: इसरो में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 35 से 40 वर्ष तक है.
Question: Kya Female / Girls bhi Isro me job ke liye apply kar sakti hai?
Answer: जीं हां, महिलाएं भी इसरो में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकती है.
Question: Kya har sal isro me bharti hai?
Answer: जीं हां, हर साल इसरो में भर्ती होती है.
Question: Kya 2018-2019 me isro me bharti hui thi?
Answer: जीं हां, वर्ष 2018-2019 में इसरो में भर्ती हुई थी.
Question: Isro me kaun-kaunsi posts par job pa sakte hai?
Answer: इसरो में आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कई पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है. जिसकी सूची नीचे दी गई है.
- आईटीआई/एनटीसी/एनएसी होल्डर
- फिटर, तकनीशियन, इलेक्ट्रीशियन
- इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक, कारपेंटर
- केमिकल, उपकरण मैकेनिक
- पंप प्रचालक सह मैकेनिक
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिकल
- बाॅयलर परिचारक, व्हीकल ड्राइवर
- टेक्निकल असिस्टेंट
- साइंटिफिक असिस्टेंट
- लाइब्रेरी असिस्टेंट
- जूनियर पर्सनल असिस्टेंट
- क्लर्क और स्टेनोग्राफर
- प्रशीतन और एयर कंडीशनिंग
- ऑटोमोबाइल इंजीनियर
- केमिकल इंजीनियर
- सिविल इंजीनियर
- आर्किटेक्चर इंजीनियर
- इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियर
- इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर
- मैकेनिकल इंजीनियर
- पॉलिटेक्निक जूनियर इंजीनियर
- बीई / बीटेक इंजीनियर और साइंटिस्ट
Question: Isro me job ke liye kaun apply kar sakte hai?
Answer: जो छात्र 10वी, 12वी कक्षा पास है, जिन्होंने आईटीआई किया है, जो किसी की स्ट्रीम से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट पास है, जिन्होंने पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स किया है, जिन्होंने बीई / बीटेक की पढाई किया है या इंजीनियरिंग किया है, जिन्होंने पीएचडी किया है. कहने का मतलब, 10वी कक्षा से आगे की पढाई करने वाले सभी शिक्षार्थी इसरो में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
Question: Isro bharti notification ki jankari kaha se milegi?
Answer: इसरो में समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार कई पदों के लिए भर्ती होती है. जिसकी भर्ती अधिसूचना को इसरो वेबसाइट, रोजगार समाचार पत्रों, दैनिक समाचार पत्रों और नौकरी अलर्ट वेबसाइटों पर प्रदर्शित किया जाता है. जिसमें कितने पदों के लिए भर्ती की जा रही है? आवेदन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? कितना वेतन मिलेगा? चयन कैसे होगा? आवेदन कैसे करें? इसकी सारी जानकारी दी गई होती है.
Question: Isro job ke liye apply kaise kare?
Answer: अगर आप इसरो में नौकरी पाना चाहते है तो आपको इसरो की अधिकारिक वेबसाइट पर ही आवेदन करना चाहिए. यानी की आप https://www.isro.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उससे पहले आपको इसरो की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “भर्ती अधिसूचना” में दी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़ लेना है. उसके बाद, उसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना है.
Question: Isro me salary kitni milti hai?
Answer: अलग अलग पदों के अनुसार इसरो में अलग अलग वेतन दिया जाता है, इसलिए इस बारे में एक्यूरेट बता पाना मुमकिन नहीं है, लेकिन इस क्षेत्र में सैलरी काफी अच्छी मिलती है. इसके अलावा इसरो के कर्मचारियों को आवास, ट्रांसपोर्ट, मेडिकल और अन्य सुविधाएं भी मिलती है. अगर इसरो में कर्मचारियों की बेसिक सैलरी की बात करें, तो कर्मचारियों को हर महीने लगभग 50 हजार रुपये या इससे अधिक सैलरी मिल सकती है.
Question: Isro me Employees ka selection kaise hota hai?
Answer: स्क्रीनिंग टेस्ट और बायोडाटा के हिसाब से उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. कहने का मतलब, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाता है.
कृपया इन बातों पर ध्यान दें – ISRO Job Sawal Jawab
यदि आपका इससे संबंधित कोई भी प्रश्न है, तो नीचे लगे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखें, आपका प्रश्न उत्तर के साथ इस पोस्ट में जोड़ा जाएगा. अपना सवाल स्पष्ट रूप से लिखे, ताकि हमें समझने में आसानी हो. आपके सवालो का जवाब 12 घंटे के अंदर मिल जाएगा.
इन्हें भी देखे
- सीबीआई नौकरी से जुड़े सवाल
- आईबी नौकरी से जुड़े सवाल
- पुलिस नौकरी से जुड़े सवाल
- रेलवे नौकरी से जुड़े सवाल
- सीआईडी नौकरी से जुड़े सवाल
- बैंक नौकरी से जुड़े सवाल जवाब
- आर्मी नौकरी से जुड़े सवाल जवाब
Sir keya CIPET wali job milta hai isro me ,. CIPET app jante hai .. central institute of plastic engineering and technology
हाँ Plastic engineering and technology के स्टूडेंट्स को भी इसरो में जॉब मिलता है.