बस कंडक्टर (Bus Conductor) कैसे बने: हममें से बहुत से लोग सरकारी बसों में कंडक्टर बनना चाहते हैं. अगर आप भी यहीं ख्वाइस रखते है अर्थात आप भी बस कंडक्टर बनना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही है. आज हम इस लेख में सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने (How to become a Bus Conductor), बस कंडक्टर की नौकरी कैसे पाए (How to get a bus conductor job details in hindi), रोडवेज कंडक्टर योग्यता, बस कंडक्टर भर्ती, इन सभी के बारे में जानने वाले है.

Bus Conductor Kaise Bane info in Hindi

सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने (Govt Bus Conductor Kaise Bane Details in Hindi)

इस प्रतियोगिता के ज़माने में सरकारी बस कंडक्टर की नौकरी (Govt bus conductor job) पाना भी इतना आसान नहीं है. हजारो लोग इस नौकरी के लिए आवेदन करते है. लेकिन उनमें से कुछ चुनिन्दा लोगों को ही यह नौकरी प्राप्त होती है. प्रतियोगिता और बढ़ते बेरोजगारी के कारण सरकारी ही नहीं बल्कि निजी विभागों में नौकरी पाना मुश्किल हो गया है.

लेकिन जिनमे काबिलियत होती ही है वे कहीं न कहीं एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर ही लेते है. सरकारी बस कंडक्टर (Bus Conductor) की नौकरी भी एक अच्छी ही नौकरी है. इसे सिर्फ इमानदारी से अपना काम करना होता है, आने जाने वाले यात्रियों का टिकट निकालना होता है और उसके बाद डेपो में हिसाब देना होता है.

दोस्तों, हर साल राज्य सड़क और परिवहन निगम में कंडक्टरो की भर्ती की जाती है और कई आवेदकों पर कंडक्टर पदों पर नियुक्त किया है. यह नौकरी पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए लागू है. बस कंडक्टर भर्ती (Bus conductor vacancy) निकलने पर दोनों ही आवेदन कर सकते है. लेकिन इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक में क्या योग्यता होनी चाहिये, इसकी भी जानकारी होना बेहद जरुरी है. आइये पहले इसके बारे में जानते है.

 

सरकारी बस कंडक्टर की नौकरी कैसे पाए? बस कंडक्टर योग्यता (Eligibility)

बस कंडक्टर शैक्षिक योग्यता (Bus Conductor Educational eligibility)

सरकारी बस कंडक्टर (Bus Conductor) बनने के लिए आवेदक कम से कम 12वी यानी मान्यता प्राप्त बोर्ड में इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा एनसीसी सर्टिफिकेट तथा आईटीआई सर्टिफिकेट वाले भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है.

 

बस कंडक्टर आयुसीमा (Bus Conductor Age limit)

सरकारी बस कंडक्टर बनने के लिए आवेदक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 45 होनी चाहिए. कुछ भर्तियों एवं राज्यों में आयुसीमा कम-ज्यादा हो सकती है. इसलिए भर्ती अधिसूचना की जानकारी को फॉलो करना चाहिए.

 

आवेदन कैसे करे (How to apply)

आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. भर्ती अधिसूचना में जारी की गई जानकारी को फॉलो करते हुए आवेदक उसमे मौजूद वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

 

बस कंडक्टर चयन प्रक्रिया (Bus Conductor Selection process)
  • आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होता है.
  • बता दे कि कई बार इसके लिए डायरेक्ट भर्ती भी होती है.
  • इसमे कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है. सिर्फ साक्षात्कार के आधार पर आवेदकों का चयन होता है.
  • लेकिन अधिकतर भर्ती में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर ही चयन होता है.
  • इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (Written exam) को पास करना होता है.
  • इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप से प्रश्न पूछे जाते है.
  • इस परीक्षा अच्छे अंक से पास होने वाले आवेदकों को ही साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाता है. 

 

परीक्षा की तैयारी कैसे करे (How to prepare for the exam

यदि आप मान्यता प्राप्त बोर्ड में इंटरमीडिएट परीक्षा पास है तो आप इस परीक्षा की तैयारी भी आसानी से कर सकते है. इसके लिए आपको “कंडक्टर भर्ती परीक्षा बुक” खरीदनी होगी. यह बुक आप ऑनलाइन खरीद सकते है.

Conductor bharti pariksha book

कंडक्टर भर्ती परीक्षा बुक (Conductor bharti pariksha book) में आपको पुराने परीक्षा के प्रश्न पत्र मिल जायेगे. उन प्रश्न पत्रों को देखिये और पाठ्यक्रम तथा परीक्षा पैटर्न को समझिये. उसके बाद परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करे. इस तरह आप परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते है.

 

बस कंडक्टर प्रशिक्षण (Bus Conductor Training)

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से चयनित होनेवाले आवेदकों को कुछ दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाता है. कंडक्टर को नौकरी के दौरान कैसे काम करना  होता है? इसकी पूरी जानकारी दी जाती है. उसके बाद उसे नौकरी दी जाती है.

 

बस कंडक्टर वेतन (Bus Conductor Salary)
  • सरकारी बस कंडक्टर को हर राज्यों में अलग अलग वेतन प्रदान किया जाता है.
  • आमतौर पर लगभग 25-30 हजार रुपये या उससे अधिक हर महीने वेतन दिया जाता है.
  • सरकारी बस कंडक्टर को वेतन के अलावा कुछ अन्य सुविधाए भी प्राप्त होती है.

 

दोस्तों, हमने इस लेख में “Govt Bus Conductor Kaise Bane information in hindi” इस बारे में जानकारी दी है. यकीनन यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी रही होगी. विशेष रूप से यह जानकारी उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी जो “सरकारी बस कंडक्टर” बनना चाहते है, जो बस कंडक्टर की नौकरी पाना चाहते है. इस जानकारी के अलावा, यदि इस लेख सबंधी किसी का कोई भी सुझाव या सवाल हैं, तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Author: Nilesh 

यह भी जरुर पढ़े

Tags: bus conductor kaise bane in hindi, govt bus conductor, bus conductor vacancy, jobs, bharti, conductor recruitment, salary.

44 thoughts on “Bus Conductor Kaise Bane | सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने”
  1. Ravikant Upadhyay says:

    बस कंडक्टर की नौकरी कैसे पाए? इस के बारे में आपने काफी अच्छी जानकारी शेयर की है, ध्यन्यवाद.

  2. MAHENDRA REGAR says:

    में सब कनेक्टर बनाना चाहता हूं 10 पास हु में बहुत ही गरीब फेमिली से हु आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि मुझे कोई ऐसा तरीका बताय जो में आगे बढ़ सकता हूं। धन्यवाद

  3. आप अच्छे से पढाई पर फोकस करे और अच्छे अंक प्राप्त करे, जनरल नॉलेज की किताबे पढ़ते रहे. फिलहाल आपको इतना ही कह सकते है.

  4. JunA soni says:

    Sir apne up me to ladkiwo ko bus conductor ki job milti h kya

  5. Balu yanku fulmali says:

    Bus kandaktar nokari

  6. हां जी, लगभग हर राज्यों में लडकियां बस कंडक्टर की नौकरी पर है.

  7. कृपया आप अपना सवाल पूरा लिखे.

  8. Ham bas concter ban Gaye or badme… Hamko jis place par nokri Mili vahi ham rah sakte hai …? Ya ham place change Kar sakte hai nokri Ka? Ham jaha rahte hai vahi place par nokri Kar sakte hai?

  9. प्लेस चेंज कर सकते है. जहां हम रहते है वहां नौकरी कर सकते है.

  10. Maya meena says:

    Sir bus conductor ke aavedan online kab se chalu Honge please bataiye

  11. माया जी, इसके लिए हर राज्यों में अलग अलग भर्तियाँ होती है. आप अपने राज्य या सिटी का नाम लिख कर गूगल में “Bus conductor bharti” ऐसे लिखकर सर्च करे संबंधित जानकारी मिल जायेगी. इसके अलावा आपको रोजगार समाचार पढ़ते रहना चाहिए. उसमे होने वाली भर्तियों की जानकारी दी जाती है.

  12. Anil Kumar Yadav says:

    Sir mai bhi bus conductor banana chahta hu jisame mery yogyata 12th pass hai so hame banane ke liye kaise aavedan apply karne honge eske liye please help me

  13. जब भर्ती आएगी तब आपको अप्लाई करना होगा, भर्ती अधिसूचना में कहा अप्लाई करना है? इसके बारे में जानकारी दी गई होती है.

  14. Manish Kumar says:

    Sir Mai 12th pass Hun Lekin NCC iti certificate koi nahi hai kya kyaa Mai bhi bhrti dekh skta Hun
    Mai bhi aapply kr Sakta Hun

  15. हां 12 वी पास के बाद Bus conductor के लिए अप्लाई कर सकते है.

  16. Ashok singh gaur says:

    Ashok
    sir mai 12th pass hu 62% hai mai up me bus conductor ki taiyari kaise kru kya iske liye mujhe iti karna hoga

  17. आईटीआई जरुरी नहीं है, आपको बस कंडक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. इसके लिए आप भर्ती परीक्षा गाइड की मदद ले सकते है.

  18. Bhupendra singh says:

    Sir bina iti & ncc ke sartificket ke bina form nhi daal sakte hai

  19. इसके बिना भी फॉर्म भर सकते है..

  20. Sir mere pass conductor licences bhi h bt bharti abhi let h to
    Asa bhi hota h na ki contect bes pr lele
    Privet job me kaise lgu…

  21. इसके लिए आपको आपके एरियाँ के प्राइवेट बस ट्रांसपोर्ट में जॉब के लिए अप्लाई करना होगा.

  22. Maharashtra se hu to kab bharati nikalegi my whatsup no 750727XXXX hai plz information send me sir

  23. यह निश्चित रूप से नहीं बताया जा सकता है, लेकिन हर साल जरुरत के समय इसकी VACANCY निकलती है.

  24. Delhi me kb hounge bharti plz sir

  25. आप सप्ताह में एक बार गूगल पर “delhi bus conductor vacancy 2020” इस तरह लिखकर खोजते रहे, जब Vacancy आएगी तो उसका विज्ञापन दिखाई देगा.

  26. Sar Mai bus conducter banna chahta hu Mai 12 th pass hu lekin muze jab vacancy nikalti hai tb pata nhi chalta

  27. अनुज जी आप कौन से राज्य से है?

  28. Sir conductor licence kese banana hai

  29. जल्द ही हम इससे सबंधित एक लेख प्रकाशित करेंगे.

  30. KARUNA SHANKER SHUKLA says:

    सर कंडक्टर की पोस्ट के लिए क्या योग्यता रहने वाली है

  31. कम से कम 12th पास होना जरुरी है.

  32. Komal chaudhari says:

    Sir bharti ke exam pepar kise rehte hai

  33. आप गूगल पर “bus conductor bharti exam paper” लिखकर सर्च करे, वहां आपको जानकारी मिल जायेगी.

  34. Naveen ch says:

    Sir mai 12th pass hu kya mai bus conductor ban sakta hnu

  35. Ha, 12th pass bus conductor ke liye apply kar sakte hai.

  36. Liliram Dewasi says:

    sir Me rajasthan se hu or 12th pass hu please mere liye bus conductor ke Bharti aur koi bhi sarkari Naukri ke bare mein muje jankari dijiye
    Thanks

  37. Sir 12th sceince hone ke baad bhi kr sakte hai kya

  38. Mohini Gupta says:

    Yes, after 12th science, you can apply for the job of bus conductor.

  39. Me bhi conductor banna chahata hu sir

  40. Sar Maine inter CCC dono kar rakha hai mujhe yah job chahie please mujhe conductory ki naukari chahie

  41. जब आप 12वीं पास कर लेंगे, उसके बाद जब भी Bus Conductor की भर्ती निकलेगी तब आपको अप्लाई करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *