बीएसएनएल में नौकरी कैसे पाए? भारत संचार निगम लिमिटेड में नौकरी (BSNL Job) पाने के लिए कैसे करे आवेदन? बीएसएनएल भर्ती (BSNL Recruitment) के तहत बीएसएनएल में नौकरी पाने का मौक़ा.

Read in English


BSNL Job Recruitment

बीएसएनएल में नौकरी (BSNL Job), जाने- कैसे करे आवेदन

बीएसएनएल में नौकरी कैसे पाए? भारत संचार निगम लिमिटेड में नौकरी (BSNL Job) पाने के लिए कैसे करे आवेदन? बीएसएनएल भर्ती (BSNL Recruitment) के तहत बीएसएनएल में नौकरी पाने का मौक़ा.

 

जाने- बीएसएनएल कंपनी के बारे में

  • BSNL Full Form: Bharat Sanchar Nigam Limited

“भारत संचार निगम लिमिटेड” जिसे बीएसएनएल (BSNL) के नाम से जाना जाता है. यह भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनी है. इसकी स्थापना 15 सितंबर 2000 को हुई है. www.bsnl.co.in यह बीएसएनएल की अधिकारिक वेबसाइट है. बीएसएनएल का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है. इस कंपनी को मिनी-रत्ना का दर्जा मिला है, भारत में सम्मानित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को यह दर्जा दिया जाता है.

बीएसएनएल द्वारा कई प्रकार की दूरसंचार सेवाएँ प्रदान की जाती है, जिसमे विश्व व्यापी दूरसंचार सेवा, सेलुलर मोबाइल टेलीफोन सेवा, इंटरनेट, इंटेलिजेंट नेटवर्क (आई एन), ब्रॉडबैंड, 3जी सेवा, 4 जी सेवा, स्वदेशी सम़द्धि सिम कार्ड यह मुख्य सेवाएँ शामिल है.

जानकारी के अनुसार बीएसएनएल में 276,306 कर्मचारी (अगस्त 2011 तक) कार्यरत है. हर साल बीएसएनएल में कर्मचारियों की भर्ती की जाती है, उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप बीएसएनएल में नौकरी (BSNL Job) पाना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है. इसलिए, इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.

 

जारी की गई है बीएसएनएल नौकरी की भर्ती अधिसूचना

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसके तहत बीएसएनएल में नौकरी (BSNL Job) के इच्छुक उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आपको जल्द ही करना होगा, क्योंकि बीएसएनएल में नौकरी के लिए आवेदन शुरू हो चुके है और केवल 16 मार्च 2020 तक ही आवेदन किया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

 

बीएसएनएल नौकरी भर्ती (BSNL job recruitment) की जानकारी

बीएसएनएल में नौकरी कैसे पाए? भारत संचार निगम लिमिटेड में नौकरी (BSNL Job) पाने के लिए कैसे करे आवेदन? बीएसएनल भर्ती (BSNL Recruitment) के तहत बीएसएनएल में नौकरी पाने का मौक़ा.

 

पदों का विवरण (Description of posts)

  • ग्रेजुएट अपरेंटिस 75 पद.
  • तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस 25 पद.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीएसएनएल की यह भर्ती केवल 100 पदों के लिए की जा रही है. जिसमे ग्रेजुएट अप्रेंटिस (श्रेणी 1) के 75 पद और टेक्निकल (डिप्लोमा) अप्रेंटिस (श्रेणी 2) के 25 पद शामिल है.

Description of posts

 

आयु सीमा (Age limit)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नियमों के अनुसार तय की जाएगी.

 

शैक्षणिक योग्यता (Education eligibility)

  1. ग्रेजुएट अपरेंटिस (श्रेणी 1) के लिए, उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी डिग्री धारक होना चाहिए.
  2. टेक्निकल (डिप्लोमा) अप्रेंटिस (श्रेणी 2) के लिए, उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा धारक होना चाहिए.
Education eligibility

 

महत्वपूर्ण तिथियां (Important dates)

  • बीएसएनएल भर्ती 2020 के लिए आवेदन 4 मार्च 2020 से शुरू हो गए है.
  • NATS पोर्टल में नामांकन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2020 है.
  • बीएसएनएल भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 मार्च 2020 है.
  • सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की तारीख 18 मार्च 2020 है.
  • इंटरव्यू की तारीख 19 मार्च 2020 है.
Important dates

 

बीएसएनएल नौकरी भर्ती (BSNL Job Recruitment) की आधिकारिक अधिसूचना

  • यहां क्लिक और पढ़े बीएसएनएल भर्ती अधिकारिक अधिसूचना 

 

बीएसएनएल में नौकरी (BSNL Job) के लिए आवेदन कैसे करे?

किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसकी अधिकारिक अधिसूचना पढ़ लेनी चाहिए उसके बाद उसमें दी गई जानकारी के अनुसार (दिशा-निर्देशों के अनुसार) नौकरी के लिए आवेदन करना चाहिए. इसलिए सबसे पहले उपरोक्त लिंक से अधिकारिक अधिसूचना पढ़े और उसमें दी गई जानकारी के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन करे.

 

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
  1. बीएसएनएल भर्ती 2020 अधिकारिक अधिसूचना लिंक – Click here
  2. आवेदन करने की लिंक – Click here
  3. बीएसएनएल की अधिकारिक वेबसाइट लिंक – Click here

 

चयन (Selection) कैसे होगा?

बीएसएनएल भर्ती 2020 के तहत उम्मीदवारों का चयन 19 मार्च, 2020 को होने वाले साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने, “बीएसएनएल में नौकरी, जाने- कैसे करे आवेदन” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “BSNL Job Recruitment 2020″ यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है. 

 

यह लेख भी जरुर पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *