आज इस लेख में हम कुछ ऐसे वेबसाइट एव एप्प्स के बारे में जाननेवाले है जिनसे घरबैठे बिजली बिल भर सकते है। इन वेबसाइट एव एप्प्स से बिजली बिल भरने पर हमें थोड़ा बहुत डिस्काउंट भी मिल सकता है। हम जिन वेबसाइट एव एप्प्स का उल्लेख इस लेख में कर रहे है वे बिलकुल सुरक्षित (Secure) है। इन वेबसाइट एव एप्प्स से हम 24×7 कभी भी ऑनलाइन बिजली बिल भर सकते है।
ऑनलाइन बिजली बिल भरने के फायदे
ऑनलाइन बिजली बिल भरने से हमें कुछ साइट तथा एप्प्स पे कुछ % डिस्काउंट मिल जाता है और साथ ही साथ हमारा बिल भरने के लिए आने – जाने का तथा बिल भरने के लिए लाइन में खड़े रहने का समय भी बचत होता है। और भी कई फायदे है ऑनलाइन बिल भरने के।
ऑनलाइन बिजली बिल भरने के लिए हमारे पास क्या क्या चीजे होने चाहिए ?
१) हमारे पास किसी भी बैंक का डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग होनी जरुरी है।
२) एक मोबाइल नंबर होना जरुरी है जो अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड हो।
३) एक ईमेल अकाउंट चाहिए।
.
ऑनलाइन बिजली बिल भरने के २ साधन
१) स्मार्टफोन (Andriod , IOS, Window) से बिजली बिल भरे।
अगर स्मार्टफोन द्वारे बिजली बिल भरना है तो गूगल प्ले से निचे दिए गए एप्प्स डाउनलोड करे।
१) Paytm App
2) Freecharge App
3) Mobikwik app
2) कंप्यूटर द्वारे बिजली बिल भरे।
अगर हमें कंप्यूटर से बिजली बिल भरना है तो निचे दिए गए वेबसाइट से बिजली बिल भर सकते है।
१) www.Paytm.com
२) www.Mobikwik.com
३) www.Freecharge.com
ऊपर दिए गए वेबसाइट और एप्प्स ऑनलाइन में सबसे लोकप्रिय है। इनसे हम घर बैठे बिजली बिल भर सकते है और इनके द्वारे ऑनलाइन बिजली बिल भरने पर हमें कुछ % डिस्काउंट के रूप में हम कुछ पैसे भी बचा सकते है।
.
ऊपर दी हुई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी या फिर मददगार लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे। ताकि इस लेख की जानकारी सबको मिल सके। और अगर इस लेख से जुड़ा किसी का कोई भी सवाल है तो वो कमेंट कर सकते है।
Leave a Reply