Abletricks.com में आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में आधार कार्ड के एक नई ट्रिक्स के बारे में जानने वाले है जिससें हम अपने आधार कार्ड की स्थिती चेक कर सकते है, और अपना आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।
आज के युग में आधार कार्ड को बहुत ही महत्वपूर्ण एव आयडी प्रुफ माना जाता है। कई लोग ऐसे है जिनको अपना आधार कार्ड इंटरनेट पर कैसे चेक करे? कैसे डाउनलोड करे? ये मालूम ही नहीं है।
यह लेख उनके लिए बहुत काम का है, हम कुछ लिंक निचे दे रहे है उन लिंक पे क्लिक करके हम अपने आधार कार्ड की स्थिती चेक कर एव अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
१) अपने आधार कार्ड की स्थिती चेक करे
ऊपर दी गई लिंक पे क्लिक करके हम अपने आधार कार्ड का स्टेट्स चेक कर सकते है। हमें वहां पर अपने आधार कार्ड के रिसिप्ट पर की इनरॉलमेंट आइडी दर्ज करनी है, उसके बाद एक सिक्युरिटी कॅप्चा दर्ज करना है, फिर Check status पर क्लिक करना है और देखिये आपके आधार कार्ड का स्टेटस आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।
२) अपना आधार कार्ड डाउनलोड करे
ऊपर दी गई लिंक पे क्लिक करके, एनरोलमेंट रिसिप्ट पर की जानकारी डाल के और मोबाइल वेरिफिकेशन कोड डाल के हम अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। यह एक सरल ट्रिक्स है इसका लाभ कोई भी उठा सकता है।
दोस्तों उपरोक्त जानकारी आपको अगर अच्छी लगे तो प्लीज कमेंट बॉक्स में अपना किमती सुझाव जरूर दीजिये। और इस लेख को अपने मित्रो शेअर करना ना भुले।
Ks8129758@gmail.com
सर जी आप अपना सवाल लिखिए..
मुझे अपने आधार कार्ड डाउनलोड करना है मोबाइल में
कैसे होगा प्लिज बाताईए
मुझे मोबाइल नंबर और ईमेल मालूम है और कुछ नहीं
जी उसके लिए वो तो जरुरी है.. अब तो आपको डायरेक्ट आधार सेंटर ही जाना होगा. और नया मोबाइल नंबर ईमेल ऐड करवाना होगा.
आर्टिकल में इसके लिए लिंक दी गई है..
Sir mere adharcard me mobile no lik nhi hai
To mobile se adhargard me no kayse lik kare
आप आधार सेण्टर में जाकर मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है.