दोस्तों, मै आपको एक ट्रिक्स बता रहा हु जो आपके बड़े ही काम की है। ये ट्रिक्स आपको बताएगी की मोबाइल नंबर किसके नाम पर है। आज हर कोई मोबाइल का उपयोग करते है, मगर कभी कभी ये मोबाइल ही परेशानी की वजह बन जाता है। जैसे कोई अनजान कॉल, मिसकॉल करके आपको बार बार परेशान करता है। उस समय आप जान नहीं पाते की ये कॉल करने वाला कौन है। परंतु आप चिंता न करे, मेरी ये ट्रिक्स आपको बताएगी की आपको बार बार कॉल या मिस्स्कॉल करके परेशान करने वाला कौन है।
इस ट्रिक्स से आप उस कॉलर का नाम आप चुटकियो में पता कर सकते हो। यह एक साइट और एप्लीकेशन है। यह साइट बहोत से नंबर का पता नहीं निकाल पाती है परन्तु कुछ दिन के बाद यह साइट और एप्लीकेशन (ट्रिक्स) पुरे १००% काम करेगी, मतलब सभी मोबाइल नंबर के मालिक का पता कर पायेगी। मै निचे एक वेबसाइट और एप्लीकेशन दे रहा हु, आप चेक कर सकते है।
➲ साइट के द्वारे मोबाइल नंबर के मालिक का पता लगाये
- https://www.truecaller.com/hi
इस साइट को ओपन करते ही एक खली बॉक्स ओपन होगा, उसमे कोई भी मोबाइल नंबर डाल के सर्च करना है। उसके बाद गूगल से साइन इन होना है , उसके बाद टर्म्स & कंडीशन एक्सेप्ट करना है , उसके बाद उस कॉलर का नाम आपके कंप्यूटर पर होगा।
➲ एप्लीकेशन के द्वारे पता करे मोबाइल नंबर के मालिक का
- https://www.truecaller.com/?showDownloadDialog=1
इस लिंक को ओपन करके आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हो। उसके बाद साइन अप करके सर्च बॉक्स में मोबाइल नंबर डाल के आप किसी भी मोबाइल नंबर के मालिक का पता लगा सकते है। यह एक सिम्पल ट्रिक्स है, जो हमारे बहोत काम की है।
दोस्तों यह जानकारी आपको अगर अच्छी लगे तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें जरूर बताये तथा इस आर्टिकल को अपने मित्रो में शेयर करना ना भूले।
Leave a Reply