बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? (Bihar Ration Card Download in Hindi) हाउ टो डाउनलोड बिहार राशन कार्ड? (How to download Bihar Ration Card information in Hindi), आगे पढ़े पूरी जानकारी.
Bihar Ration Card Download कैसे करे? टिप्स इन हिंदी
यदि आप बिहार राज्य के निवासी है और आप राशन कार्ड धारक है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. क्योंकि आप इस लेख में Bihar Ration Card Download कैसे करे? इसके बारे में जरुरी जानकारी से परिचित होने वाले है. तो आइये, अब बिना समय गवाए सीधे “बिहार राशन कार्ड डाउनलोड” कैसे करे? इसके बारे में जानते है.
यदि आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन देखना चाहते है या डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको “राशन कार्ड नंबर” पता होना चाहिए. जिसके जरिये आप अपना Ration Card Download कर सकते है. इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करे और Bihar Ration Card Download करे.
Follow Steps
1. सबसे पहले आप http://epds.bihar.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाये. इस बिहार राशन कार्ड की वेबसाइट है.
2. उसके बाद वहां पर “RCMS” पर क्लिक करना है, यह आप्शन आपको मेनू में मिल जाएगा.
3. जैसे ही आप “RCMS” पर क्लिक करते है, तो एक नया पेज खुल जाता है.
4. उस पेज में आपको अपने “डिस्ट्रिक्ट” का चुनाव करना है, और उसके बाद “Show” बटन पर क्लिक करना है.
5. जैसे ही आप “Show” बटन पर क्लिक करते है, तो आपके सामने और एक पेज खुल जाता है, जिसमे आपको Rural और Urban चुनना है. अगर आप ग्रामीण से है तो Rural चुने, यदि आप शहर से है तो आप Urban चुने. उसके बाद उसमे मौजूद संख्या पर क्लिक करना है.
6. उसके बाद फिर से एक नया पेज खुलता है, उसमे आपको अपने “Block या Town का चुनाव करना होता है. अगर आप पहले Rural से है तो आपको अपना Block चुनना होगा, अगर आप Urban से तो आपको Town का चुनाव करना होगा. उसके बाद आपको अपने Block या Town name पर क्लिक करना है.
कृपया ध्यान दे
यहां पहले उदहारण Rural के लिए दिखाया जा रहा है, नीचे Urban के लिए भी उदाहरण दिया गया है. इसलिए यदि आप Urban के रहने वाले है तो नीचे जाए, इसका उदाहरण दिया गया है.
7. उसके बाद, फिर से एक पेज खुलता है, उसमे आपको अपने “Panchayat” के नाम पर क्लिक करना है.
8. फिर उसके बाद एक और पेज खुलता है, उसमे आपको अपने “Village” के नाम पर क्लिक करना है.
9. फिर उसके बाद और एक पेज खुलता है, उसमे आपको अपने गाव के “FPS Name” (कोटेदार का नाम) पर क्लिक करना है.
10. जैसे आप “FPS Name” पर क्लिक करते है, तो आपके गाव से सभी “Ration Card Holder Name” आपके सामने आ जाते है. उसमे अपने घर के Ration card holder name को देखे, और उसके अनुसार Ration card सेक्शन में जो नंबर (राशनकार्ड संख्या) है, उस पर क्लिक करे.
11. राशनकार्ड संख्या पर क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड आपके सामने आ जाता है, उसे आप सेव कर सकते है, या डाउनलोड कर सकते है या फिर उसे प्रिंट भी कर सकते है.
दोस्तों इस तरह आप बहुत ही आसानी से Bihar Ration Card Download कर सकते है. यह था बिहार Rural क्षेत्र का राशन कार्ड डाउनलोड करने का तरिका. आइये अब हम बिहार Urban क्षेत्र का राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे, इसके बारे में जानते है.
बिहार Urban क्षेत्र का राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे
1. सबसे पहले आप http://epds.bihar.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाये.
2. उसके बाद, उसके बाद वहां पर “RCMS” पर क्लिक करे.
3. उसके बाद, अपना “डिस्ट्रिक्ट” चुने और “Show” बटन पर क्लिक करे.
4. फिर उसके बाद, “Urban” चुने और उसके नीचे जो संख्या है उस पर क्लिक करे.
5. फिर उसके बाद अपना “Town” चुने और उस पर क्लिक करे.
6. उसके बाद, “FPS Name” (कोटेदार का नाम) चुने और उस पर क्लिक करे.
7. उसके बाद उस पेज में अपने घर के “Ration Card Holder Name” और Ration card सेक्शन में जो नंबर (राशनकार्ड संख्या) है, उस पर क्लिक करे.
8. राशनकार्ड संख्या पर क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड आपके सामने आ जाता है, वो भी परिवार के फोटो के साथ, उसे आप सेव कर सकते है, या डाउनलोड कर सकते है या फिर उसे प्रिंट भी कर सकते है.
दोस्तों, Rural और Urban दोनों ही क्षेत्र के राशन कार्ड डाउनलोड करना बहुत आसान है, बस आपको स्टेप बाई स्टेप आगे बढना है और Bihar Ration Card Download करना है.
अंतिम शब्द (Last word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? टिप्स इन हिंदी” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “Bihar Ration Card Download Kaise Kare” यह लेख बहुत से छात्रो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- पैन कार्ड आधार लिंक है या नहीं ऐसे चेक करे
- आधार के जरिये पैन कार्ड करेक्शन करे
- कैसे बनाए अपना राशन कार्ड – इन हिंदी
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
- राशन कार्ड को आधार लिंक कैसे करे
- अपने राशन कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- आधार के जरिये बनाये पैन कार्ड
- वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के फायदे
- मतदान कार्ड कैसे बनाए? जाने तरिका
- मतदान कार्ड में नाम सुधार कैसे करे
- क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए? जाने क्या है तरीका
- आधार कार्ड में सुधार कैसे करें? जाने यहां
- पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे बनाए? जाने यहां