बैंक मे कौन कौन से पद होते है? और योग्यता (Banking pad aur yogyata) जाने आप बैंक में किन किन पदों पर नौकरी पा सकते है? बैंकिंग पद और योग्यता.

Bank ke pad aur yogyata

बैंक मे कौन कौन से पद होते है? और योग्यता (Banking pad aur yogyata)

दोस्तों, इस लेख में हम बैंक से जुड़ी कुछ जानकारी देने जा रहे हैं. इस लेख में, हम बैंक के पदों के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं साथ ही, बैंकिंग पदों के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है? इसके बारे में जानकारी जा रही है. यकीनन यह जानकारी कई लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी.

बैंकिंग में कई पद होते हैं, जिनके बारे में हममें से बहुत से लोगों को जानकारी नहीं होती है, आमतौर पर हम बैंक मैनेजर, कैशियर और क्लर्क के बारे में जानते हैं. लेकिन इसके अलावा भी बैंक में कई पद होते हैं, जिनके बारे में हम इस लेख में जानने वाले हैं.

 

कुछ बैंक पदों की सूची (List of some bank posts)

1. कनिष्ठ सहयोगी (Junior associate)

सरकारी और प्राइवेट विभाग में कनिष्ठ सहायक (Junior assistant) की आवश्यकता होती है. इस पद पर रहते हुए, व्यक्ति को कार्यालय में जूनियर सहायक पद के रूप में जाना जाता है. एक कनिष्ठ सहायक के रूप में, व्यक्ति को अपने उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होता है. 

 

2. प्रमाणीकृत अधिकारी (Certified Officer)

एक प्रमाणित अधिकारी का काम बैंक व्यवहार से संबंधित सभी कागजात को देखना और उन्हें सत्यप्रत से जोड़ना है. यह बहुत ही जिम्मेदार काम है. 

 

3. विशेषज्ञ कैडर अधिकारी (Special Cadre Officer)

बैंक में विशेषज्ञ कैडर अधिकारी भी एक अच्छा पद है. इस पद पर काम करने वाले अधिकारी को बहुत सारी जिम्मेदारी सौंपी जाती है. इसलिए, इस पद पर एक उपयुक्त व्यक्ति को ही नियुक्त किया जाता है.

 

4. पीडब्ल्यूडी के लिए सहायक (Assistance for PWD)

बैंकिंग और अन्य विभागों में पीडब्ल्यूडी के लिए सहायक पदों के लिए भी भर्ती होती है. अगर आप बैंकिंग और अन्य विभागों में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप इन पदों पर भी नौकरी पा सकते हैं.

 

5. क्लेरिकल यूनिवर्स खेल कोटा (Clerical cadre under sports quota)

अगर आप स्पोर्ट्स कोटे से हैं तो आप लिपिक स्तर पर बैंक में नौकरी पा सकते हैं. हालांकि, बैंकिंग में इसकी भर्तियाँ ज्यादा नहीं होती है. हालांकि, इसकी भर्ती अन्य सरकारी विभागों में अधिक होती है.

 

6. सेकण्ड डिवीजन क्लर्क (Second division clerk)

बैंकिंग में द्वितीय श्रेणी क्लर्क के लिए कई भर्तियाँ होती है. राज्य सरकार और अन्य सरकारी उपक्रमों के विभागों में इस स्तर की कई भर्तियाँ होती है. आप इन पदों पर भी नौकरी पा सकते हैं.

 

7. विदेशी मुद्रा अधिकारी एवं एकीकृत कोष अधिकारी (Forex officer integrated treasury officer)

विदेशी मुद्रा लेनदेन में केवल विदेशी बैंकनोट, विदेशी बैंक जमा, विदेशी ट्रेजरी बिल और अल्पकालिक और दीर्घकालिक विदेशी सरकारी प्रतिभूतियां शामिल हैं. यह काम विदेशी मुद्रा अधिकारी का होता है. 

 

8. शाखा प्रमुख और सहायक प्रबंधक (Branch Head and Assistant Manager)

बैंक का शाखा प्रमुख वित्तीय व्यवहारों के प्रति जिम्मेदार है. वह बैंक में पूरे लेनदेन का हिसाब रखता है. यह सबसे जिम्मेदार पद है. शाखा का प्रमुख नहीं होने के दौरान, सहायक प्रबंधक बैंक की सभी जिम्मेदारियों को संभालता है.

 

9. मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (Chief information security officer)

सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर सिस्टम के लिए जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त किया जाता है. वह आमतौर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य परिचालन अधिकारी या मुख्य वित्तीय अधिकारी को रिपोर्ट करता है.

 

10. आरटीआई सलाहकार, लेखा सलाहकार (RTI consultant, accounting consultant)

लेखा सलाहकार प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करते हैं. लेखा विभाग के प्रमुख कार्य से संबंधित सभी प्रकार के भुगतानों पर निगरानी करना, खातों का लेखा जोखा रखना और जांच करना है. इनमें आपूर्ति और सेवाओं के बिल और निर्माण / मरम्मत कार्यों, वेतन और भत्तों के विविध शुल्क, पेंशन, आदि के बिल शामिल हैं.

 

11. सुरक्षा अधिकारी (Security Officers)

बैंक क्षेत्र में किसी भी चोरी या आपदा से बचने के लिए लगाने वाली सुरक्षा प्रणाली के लिए सुरक्षा अधिकारी जिम्मेदार होते है. 

 

12. क्लर्क, सहायक (Clerk, Assistant)

बैंकिंग व्यवहार के लिए लगभग सभी बैंकों में क्लर्क, असिस्टेंट की जरूरत होती ही है, इनके लिए सबसे अधिक भर्तियाँ आयोजित की जाती है.

 

कुछ विशेष पद भी बैंकिंग में हैं (Some Special Positions are Also in Banking)

1. सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी (Information Technology Officer)

सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी यानी आईटी ऑफिसर की भूमिका महत्वपूर्ण है. वे डेटा सेंटर, एटीएम सेक्शन, प्रोजेक्ट ऑफिस, सिक्योरिटी सेक्शन और एमआईएस और एप्लीकेशन सिस्टम, इन्हें अच्छी तरह से नियंत्रित करते हैं.

 

2. एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर (Agricultural Field Officer)

कृषि अधिकारियों को ज्यादातर बैंक के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शाखाओं में नियुक्त किया जाता है. कृषि अधिकारी कृषि और सामान्य कार्यों के लिए ऋण से संबंधित कार्य करता है. 

 

3. विधि अधिकारी (Law Officer)

बैंक के कानूनी मामलों की देखभाल के लिए एक विधि अधिकारी (Law Officer) की नियुक्ति की जाती है. विभिन्न मुद्दों, कानूनी रिपोर्टों और पत्राचार, नोटिस, आदि से संबंधित कार्यों पर कानूनी विचार देते है.

 

4. एचआर/पर्सनल ऑफिसर (HR / Personal Officer)

एचआर / पर्सनल ऑफिसर को कर्मचारियों के वेतन और अन्य मामलों जैसे- नियुक्ति, प्रशिक्षण और रखरखाव के लिए नियुक्त किया जाता है. बैंक में कर्मचारियों से संबंधित कार्य नीतियां तैयार करने के लिए मानव संसाधन / निजी अधिकारी जिम्मेदार है.

 

5. मार्केटिंग ऑफिसर (Marketing Officer)

बैंक के प्रोडक्ट्स एवं कर्ज संबंधित मामलो में अधिक से अधिक लोगो को समझाना और बैंक को आगे बढ़ाने के लिए नई नीतियों का निर्माण करना, सभी मार्केटिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी होती है.

 

बैंकिंग के पदों की सूचि (List of all banking posts)
  • सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी (Information Technology Officer)
  • एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर (Agricultural Field Officer)
  • विधि अधिकारी (Law Officer)
  • एचआर/पर्सनल ऑफिसर (HR / Personal Officer)
  • मार्केटिंग ऑफिसर (Marketing Officer)
  • ऑफिशियल लैंग्वेज ऑफिसर (Official Language Officer)
  • कनिष्ठ सहयोगी (Junior associate)
  • प्रमाणीकृत अधिकारी (Certified Officer)
  • विशेषज्ञ कैडर अधिकारी (Specialist Cadre Officer)
  • PWD के लिए सहायक (Assistance for PWD)
  • क्लेरिकल यूनिवर्स खेल कोटा (Clerical cadre under sports quota)
  • सेकण्ड डिवीजन क्लर्क (second division clerk)
  • विदेशी मुद्रा अधिकारी एवं एकीकृत कोष अधिकारी (Forex officer integrated treasury officer)
  • शाखा प्रमुख और सहायक प्रबंधक (Branch Head and Assistant Manager)
  • मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (Chief information security officer)
  • आरटीआई सलाहकार, लेखा सलाहकार (RTI consultant, accounting consultant)
  • सुरक्षा अधिकारी (Security Officers)
  • क्लर्क, सहायक (Clerk, Assistant)

 

कुछ पदों के लिए विशेष कोर्स की पढ़ाई आवश्यक है

उपरोक्त पदों के अलावा, बैंक में और भी कई पद होते हैं, यदि आप बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप कम से कम 12 कक्षा पास होना चाहिए. वैसे बैंक में अधिकतर भर्तियाँ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए होती है. यदि आप ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं, तो आप उपरोक्त कई पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों के लिए विशेष कोर्स की पढ़ाई आवश्यक है. जैसे-

  • लॉ ऑफिसर के लिए लॉ की पढाई आवश्यक है.
  • मैनेजर पद के लिए मैनेजमेंट कोर्स आवश्यक है.
  • एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए एग्रीकल्चर की पढाई आवश्यक है.
  • आईटी ऑफिसर के लिए कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या आईटी की पढाई आवश्यक है.
  • मार्केटिंग ऑफिसर के लिए बैंकिंग एंड फाइनेंस या मैनेजमेंट की पढाई आवश्यक है.

यदि आप किसी भी बैंकिंग पोस्ट से संबंधित जानकारी चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं. हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों इस लेख में हमने बैंक मे कौन कौन से पद होते है? और योग्यता (Banking pad aur yogyata) इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

Tags: बैंक मे कौन कौन से पद होते है? और योग्यता (Banking pad aur yogyata) जाने आप बैंक में किन किन पदों पर नौकरी पा सकते है? बैंकिंग पद और योग्यता.

29 thoughts on “बैंक मे कौन कौन से पद होते है? और योग्यता – Banking pad aur yogyata”
  1. Ritesh Gautam says:

    Banking jobs ke bare me aapne Bahut hi upyogi jankari share kiya hai . thanks.

  2. Nishi kumari says:

    12 th me 45.80% marks hay to hum bank me koe bhi job mile sakathey hay graudtion keye hay physics se padhey hay to hum bank me job kar

  3. Nishi kumari says:

    Bank me job Kearney kay liyey hum 12 th me 45.80 Mark’s hay or graudtion physics se kiyey hay to bank me kon se post par job mile sakatha hay

  4. ग्रेजुएशन के बाद, जॉब की अधिक संभावनाए रहती है.

  5. sir m 12 th pass out hu m commarce s hu mujhe job ki jarurat h mere 72%h kya mujhe bank m koi post mil sakti h or konsi

  6. 12वीं के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टंट.. की जॉब मिल सकती है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे. वर्तमान में बैंकिंग काफी कॉम्पिटिशन है, इसलिए जरुरी है कि उम्मीदवारों को कम से कम ग्रेजुएट तो होना ही चाहिए. इसके बाद बैंक में कई पदों के आवेदन किया जा सकता है.

  7. Jeevesh Sharma says:

    Sir math se bsc hoon konsi job ke liye apply kar sakta hu

  8. संतोष कुमार says:

    सर में ये जानना चाहता हूँ कि किसी भी बैंक में सुपरवाइज़र जैसी कोई पोस्ट होती है ।

  9. हां होती है, कई बैंकों में सुपरवाइजर भर्तियाँ होती है. लेकिन सावधान रहे, आजकल कई लोग ऐसे जॉब के नाम पर ठगे गए है. इसलिए official notification देखकर ही नौकरी के लिए अप्लाई करे.

  10. Helooo
    Ap Treasury Officer ke bare me kuch infrmntion doge Kya Kya kam hota h power hoti h Salery vgera Sb detail…

  11. जीं हां हम जल्द ही इसके बारे में एक लेख प्रकाशित करेंगे.

  12. Anjalee mehta says:

    Sir me 12 pass hu 76.4.% se Mee bank me job Kar na Cha h time hu Kiya koe fome mere Lia ho sakta hai please tall me

  13. Clerk cadre, Data entry operator, Office assistant.. 12वीं के बाद इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

  14. Dharmveer Gurjar says:

    Bank Mein 4th class ki post ko kya bolate Hain

  15. Nitesh Rahang says:

    Shayad yah chaprashi aur suraksha guard, safai karmchari ki post hogi.

  16. Sir,bank mein koi B.R.M ki post v hoti h kya

  17. अलग अलग बैंक में अलग अलग पोस्ट होते है. हाँ होती है.

  18. Sir mai b com qualify kr chuki too mere leye bank me kon see job super hogi

  19. Central govt jobs, State govt jobs, SSC, UPSC jobs, Banking jobs, Railway jobs, Telecom sector jobs, IT sector jobs.

  20. Raghu keer says:

    Dear sir
    B com computer ke baad Kya karna chaiye jisse bank mai job mil jaye

  21. Banking की तैयारी.. Bank clerk, Bank po की तैयारी..

  22. Manti bhoure says:

    Thankyou so munch give to b information

  23. Landed mayuri says:

    Management course kitne salo ka hota hai

  24. Rakesh Kumar says:

    2 saal ka

  25. Neha naaz says:

    Thanks ye information ke liye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *