बाल झड़ने की समस्या को ऐसे रोके | prevention of hair fall problems in Hindi

बालो के झड़ने एंव गंजेपन से परेशान हो तो आप घर बैठे इसका इलाज कर सकते है। जिस तरह सब्जी दाल में जीरे का महत्व अहम होता है, जीरे के बिना दाल टेस्टी नही लगती। उसी तरह जीरे का इस्तेमाल बालो के झड़ने से एंव गंजेपन की समस्या को रोकने के लिए कैसे होता है, यह हम इस आर्टिकल के द्वारे आपको बताएँगे।

बाल झड़ने के या गंजेपन की समस्या उत्पन्न होने के कई कारण होते है जैसे.. अधिक तनाव में रहना, कमजोरी के कारण, पोषक तत्वों के कमी के कारण, बढती उम्र के कारण, केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के कारण, इन्फेक्शन के कारण.. आदि !

यदि आपको बालो का झड़ना एंव गंजेपन की समस्या है और तरह-तरह की दवाई इस्तेमाल करके कोई फायदा नही हुआ है तो आप परेशान ना हो इसका इलाज आप अपने घर पर ही कर सकते है। इसके लिए आप यह घरेलू इलाज इस्तेमाल करे।

बालो के झड़ने की समस्यावों में जीरा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप जीरे का इस्तेमाल करके बालो झड़ना एंव गंजेपन की समस्या को दूर कर सकते है। चलिए आगे जानते जीरे का प्रयोग कैसे किया जाता है.. बालो का झड़ना रोकने के लिए एवं गंजेपन की समस्या से राहत पाने के लिए।
.
प्रयोग विधि :

  • एक कढाई में थोडा सा कोकोनट तेल या सरसों का तेल ले !
  • उसमे एक चम्मच जीरा डालकर धीमी आच पर उसे गरम होने दे।
  • ठंडा होने पर तेल को अच्छी तरह से क्षान ले !
  • अब थोडा तेल हाथो पे लेकर बालो की थोड़े समय तक मसाज कीजिए !
  • उसके बाद फिर किसी अच्छे शाम्पू से बालो को धो ले !

.
हफ्ते में चार बार यह उपाय आजमाए, आपको बाल झड़ने की समस्या से परेशान नही होना पड़ेगा अर्थात इस इलाज के इस्तेमाल से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और गंजेपन की समस्या से छुटकारा पा सकते है। कई लोगों को इस इलाज से काफी हद तक फायदा हुवा है, आप भी एक बार यह उपाय जरुर आजमाए।

बाल झड़ने और टूटने से रोकने के 10 घरेलू उपाय : यह लेख भी जरुर पढ़े, जो शायद आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है। इसमें आपको बाल झड़ने और टूटने से रोकने के लिए 10 असरदार देसी उपायों से परिचित किया जाएगा, इसलिए यह लेख एक बार अवश्य पढ़े।

Related KeywordHealth Records, Personal Health Record, Government health insurance , Life Insurance, Donate Your Health Data to Medical Science, Medical Loan

Note : इस वेबसाइट के सभी लेख लोगों के अनुभवों के आधार पर तथा आयुर्वेद के उपायों का परीक्षण किए गए प्रयोगों के आधार पर तैयार किए गए हैं। कृपया कोई भी उपाय प्रयोग करने से पहले किसी अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े

गंजेपन की समस्या सफल इलाज सेब सेवन होते है ये नुकसान, जाने यहां
चश्मा हटाए और अपने आँखों की रोशनी बढ़ाये खाने के बाद कभी न करे ये काम
बाल झड़ने-टूटने लगे तो अपनाए ये तरिका खासी व् सुखी खासी का घरेलु इलाज
कंप्यूटर यूजर अपने आँखों की देखभाल ऐसे करे  चहरे से मुहांसे के गड्डे कैसे भरे 
पेट की चर्बी कम करने के 10 घरेलु उपाय कील मुहांसों का सफाया कैसे करे
पेट का मोटापा कम करे कुछ ही दिनों में थकान व् कमजोरी का घरेलु इलाज
हाइट बढ़ाने के कुछ आसान उपाय दिमाग तेज करने व् याददास्त बढ़ाने के घरेलु उपाय
कमर दर्द का सफल इलाज आलस दूर करने के घरेलु उपाय
जानिये पेट में क्यों होती है गैस तंदरुस्त व् सेहतमंद रहने के घरेलु उपाय
चहरे पर काले दाग धब्बे आने के 10 कारण शरीर में तेजी से खून बढ़ाने के उपाय
चहरे से काले दाग धब्बे मिटाने के उपाय  जल्द नींद ना आने के कारण व् उपाय

बाल झड़ने की समस्या को ऐसे रोके | prevention of hair fall problems in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *