B.com Ke Bad Teacher Kaise Bane? बीकॉम के बाद टीचर बनने के लिए क्या करे? क्या B.com के बाद Teacher बन सकते है? मैंने बी कॉम किया है, मुझे टीचर बनना है तो मै आगे क्या करू? बी कॉम के बाद टीचर की नौकरी पाने के लिए कौन सा Course करे..
बीकॉम क्या है? B.Com के बाद Teacher बनने के लिए क्या करे?
बी कॉम को Commerce क्षेत्र की Degree के रूप में जाना जाता है. अधिकांश 12th Commerce से Pass होने वाले Students यह Degree course यानी B.Com degree course करते है.
B.Com का Full form- Bachelor of commerce है, इस Course को करने के लिए Students को 11th class में ही Commerce faculty का चयन करना होता है. उसके बाद Commerce faculty से 11th 12th class pass करके B.Com course को किया जा सकता है.
12th class pass करने के बाद B.Com degree course करने के लिए, या B.Com में Admission लेने के लिए अधिकांश संस्थानो में Students को किसी भी प्रकार की Entrance examinations नहीं देना होता है.
केवल कुछ ही संस्थानो (Institutions or Colleges) में Bachelor of commerce यानी B.Com course में Admission लेने के लिए Students को Entrance examinations देना जरुरी होता है.
B.Com एक Undergraduate degree course है, जो पुरे 3 साल का होता है, जिसमे Finance, Financial accounting, Corporate tax, Business management, Human resources, Statistics, Marketing, Economics etc के बारे में सीखने को मिलता है.
इसके अलावा इसमें Mathematics, Banking, Computer & Management, Insurance, Statics, Type of law, Advertisement, Organization, Entrepreneurship, Selling etc के बारे में भी सीखने को मिलता है.
बी कॉम यह एक Bachelor Degree Course है, जिसे विशेष रूप से Commerce क्षेत्र में Career बनाने वाले Students के लिए बनाया गया है, इस Degree course को करने के बाद Students कई Government & Private job के लिए Apply कर सकते है.
जिसमे- Banking jobs, Teaching jobs, Railway jobs, Insurance sector jobs, Finance sector jobs, Civil service exam pass करने के बाद मिलने वाले IAS, IPS, IFS, IRS officer jobs, Defense jobs and Other jobs शामिल है.
जाने- B.Com के बाद कौन कौन से कोर्सेस कर सकते है?
–> M.Com – Master of Science कर सकते है.
–> B.Ed – Bachelor of Education कर सकते है.
–> MBA – Master of Business Administration कर सकते है.
–> PGDM – Post Graduate Diploma in Management कर सकते है.
–> LLB – Bachelor of Laws कर सकते है.
–> MCA – Master of Computer Application कर सकते है.
–> Journalism course कर सकते है.
–> M.Com IT – Master of Commerce in information technology
–> PGDCA – Post Graduate Diploma in Computer Applications कर सकते है.
–> CA – Chartered Accountant कर सकते है.
–> ACCA – Association of Chartered Certified Accountants कर सकते है.
–> CS – Company Secretary कर सकते है.
–> CMA – Certified Management Accountant कर सकते है.
–> CPA – Certified Public Accountant कर सकते है.
–> DCA – Diploma in Computer Applications कर सकते है.
–> ADCA – Advanced Diploma in Computer Applications कर सकते है.
–> DPED – Diploma in Physical Education कर सकते है.
–> Hotel Management कोर्स कर सकते है.
–> Tourism Management कोर्स कर सकते है.
–> Animation course कर सकते है.
–> Film making course कर सकते है.
–> Fashion designer course कर सकते है.
–> BTC – Basic Training Certificate course कर सकते है.
B.Com Ke Bad Teacher Kaise Bane? टीचर बनने के लिए क्या करे?
अगर कोई Student बी कॉम करने के बाद Teacher बनना चाहता है, तो वह बन सकता है. लेकिन उसे इसके लिए एक Educational course करने की आवश्यकता है, जिसे करने के बाद वह स्टूडेंट Teacher job के लिए Eligible हो जाएगा.
यहां पर हम जिस Educational course की बात कर रहे है, वह है- B.Ed (Bachelor of Education). इस कोर्स को करने के बाद कोई भी स्टूडेंट Teacher job के लिए Eligible हो जाएगा, उसके बाद वह Teacher job के लिए Apply कर सकता है.
B.Ed क्या है, कैसे करे?
अगर कोई Teaching field में अपना Career बनाना चाहता है, तो वह B.Ed course कर सकता है. B.Ed यह एक Educational course है, जिसका अध्ययन करके Teacher बन सकते है या Teaching field में अपना Career बना सकते है.
B.Ed का Full form है- Bachelor of Education. यह एक Post graduation course है, जिसे Graduation pass करके किया जा सकता है. यह कोर्स पुरे 2 साल का कोर्स होता है, जिसमे Students को Teacher बनने की Training दी जाती है.
जो स्टूडेंट्स Teaching field में Interested होते है, वो B.Ed course कर सकते है. B.Ed course करने के लिए स्टूडेंट्स को Graduation में कम से कम 50 प्रतिशत Mark होने जरुरी है, हालाँकि कुछ कॉलेजो में 55 से 60 प्रतिशत Marks की मांग की जाती है.
ग्रेजुएशन पास करने के बाद B.Ed course करने के लिए एक Entrance examinations देनी होती है, फिर उसके बाद एक Counseling में उम्मीदवार को उसके रैंक के अनुसार College मिलते हैं, जहा से वे 2 साल का B.Ed course कर सकते है.
B.Ed course करने के बाद नौकरी
B.Ed course करने के बाद जब भी School और Colleges में Teacher पद के लिए Vacancy निकलती है, ऐसे से Teacher job के लिए Apply किया जा सकता है. जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि- B.Ed course करने वाले स्टूडेंट्स School और Colleges के अलावा Coaching Center, Publishing House, Research and Development Center में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
अंतिम शब्द – B.com ke bad Teacher kaise bane
दोस्तों, इस लेख में हमने, “B.com Ke Bad Teacher Kaise Bane – बीकॉम के बाद टीचर बनने के लिए क्या करे” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
सबंधित सवाल जवाब
- आयकर विभाग (Income tax department) सवाल जवाब
- क्या आयकर विभाग में लडकिया नौकरी पा सकती है
- क्या 10वीं पास छात्र एयरपोर्ट में नौकरी पा सकते है
- पुलिस में 10वीं पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है या नहीं
- क्या घर बैठे या ऑनलाइन आधार कार्ड बना सकते है
- इसरो (ISRO) नौकरी से जुड़े सवाल-जवाब
- क्या 10वीं पास छात्र आर्मी (Army) में नौकरी पा सकते है
- क्या 10वीं पास छात्र नौसेना (Navy) में नौकरी पा सकते है
- वायुसेना में 10वी पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है या नहीं
- क्या लडकिया आर्मी (Army) में जा सकती है
- वायुसेना में क्या लडकिया नौकरी पा सकती है
- क्या आईबी (IB) में 10वीं पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- क्या वन विभाग में 10वीं पास छात्रो के लिए भर्ती होती है
- सीआरपीएफ में क्या 10वी पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- क्या सरकारी बैंक में 10वीं पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- क्या इंडियन रेलवे में 10वीं पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- बीएसएफ में क्या 10वी पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- क्या लडकिया आईबी (IB) में जा सकती है
- क्या आर्ट्स के छात्र वायुसेना में नौकरी पा सकते है
- कॉमर्स के छात्र वायुसेना में नौकरी पा सकते है या नहीं
- क्या CISF में दसवीं कक्षा पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- पोस्ट ऑफिस में क्या 10वी पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- क्या 10वीं पास छात्रो को मिलिट्री में नौकरी मिल सकती है
- क्या असम राइफल्स में 10वीं पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- भारतीय सेना (ARMY) की नौकरी से जुड़े सवाल जवाब
- क्या लडकिया नेवी (Navy) में जा सकती है
- क्या ITBP में दसवीं कक्षा पास छात्रो को नौकरी मिल सकती है
- बैंक नौकरी (Bank Job) से जुड़े सवाल जवाब
- क्या 12वीं कक्षा के बाद मर्चेंट नेवी में जा सकते है
- नौसेना (Indian navy) की नौकरी से सबंधित सवाल जवाब
Keywords ↴
B.com Ke Bad Teacher Kaise Bane? बीकॉम के बाद टीचर बनने के लिए क्या करे? क्या B.com के बाद Teacher बन सकते है? मैंने बी कॉम किया है, मुझे टीचर बनना है तो मै आगे क्या करू?
Mera clg lbs harda h nd me b com (honours) ka course kar rahi hu mujhe teaching field me job karna h or mera second year chl raha h. Kyq aap mujhe bta sakte h ki me aage kese kya karu. Me bhot confused hu ise leker. Can u help me
Nd plz reply my msg…… Tysm for this information
अगर आप Teaching field में जॉब पाना चाहती है, तो आपको B.com के बाद B.ed करना चाहिए.
Kya teaching field me job pane ke liea b.ad kafe hi !!
Kya hum m.com ke baad b.ad kr skty hi?
Ha B.Ed ke bad teaching filed me job mil sakti hai. Ha B.com/M.com ke bad B.Ed kar sakte hai.
B.com ke baad b.ed karne ke liye m.com karna jaruri he ya direct b.com karke b.ed kar sKte he
Direct kar sakte hai.
Commerce streem bale kon kon se subject ke teacher bn sakte he plz tell me
Aap B.Ed jis subject se karenge usi subject ke aap teacher ban sakte hai.