आर्मी ऑफिसर कैसे बने, सेना में अधिकारी बनने के लिए क्या करे, आर्मी में ऑफिसर की नौकरी कैसे पायें (Army Officer Kaise Bane, in Hindi) आइये आगे जानते है थल सेना अधिकारी (मेजर, कर्नल, लेफ्टिनेंट) बनने की पूरी जानकारी.
सेना अधिकारी कैसे बने? (How to become Army Officer info in hindi)
आर्मी ऑफिसर जिसे सेना अधिकारी के रूप में जाना जाता है. “आर्मी ऑफिसर” यह एक बहुत ही जिम्मेदार पद है. इसके हाथों में देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है.
अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि यह पद ऐसे ही किसी के हाथो में कैसे सोपा जा सकता है. इसके लिए किसी ऐसे जिम्मेदार व्यक्ती को चुना जाता है जो सही-गलत का फर्क समझ सकता हो, जो देश की सुरक्षा के हित में कार्य करता हो, जो बुद्धिमान और साहसी हो.
सेना अधिकारी सेना का वह प्रमुख व्यक्ति होता है जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद की एकता सुनिश्चित करना, राष्ट्र को बाहरी आक्रमण और आंतरिक खतरों से बचाव करना और अपनी सीमाओं पर शांति और सुरक्षा को बनाए रखने की जिम्मेदारी सौपी जाती है.
आइये अब आगे जानते है आर्मी ऑफिसर (Army Officer) कैसे बने, बनने के लिए क्या करे (How to become Army Officer in India info in Hindi) हाउ तो बेकोमे आर्मी ऑफिसर इन इंडिया इन्फो इन हिंदी, आर्मी ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए (What are the qualifications to be an army officer) आर्मी ऑफिसर बनने के लिए कौनसी परीक्षा तथा क्या शारीरिक योग्यता होनी चाहिए, आर्मी ऑफिसर बनने के लिए कौनसी और कितनी पढाई करनी चाहिए इसके बारे में पूरी जानकारी. पढ़े: आर्मी भर्ती के लिए तैयारी कैसे करे
सेना अधिकारी पात्रता (Army officer kaise bane – Eligibility criteria in Hindi)
सेना में अधिकारी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए, आयु योग्यता क्या होनी चाहिए, शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए? आइए पहले इसके बारे में थोड़ा जानते हैं.
यह इसलिए क्योंकि बहुत से लोंग मुकाम तो हासिल करना चाहते है लेकिन उस मुकाम को पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, इसके बारे में बिलकुल भी नहीं जानते हैं और उसे पाने लिए तैयारी शुरू कर देते हैं. लेकिन ऐसी तैयारी किसी काम की नहीं है. वह फिजूल की तैयारी होगी.
जानकारी के लिए आपको बता दे कि आप पाच-छह एंट्री स्कीम के जरिये आर्मी ऑफिसर बन सकते है, जिनकी सूची नीचे दी गई है.
- NDA (National Defense Academy)
- CDS (Combined Defense Service)
- TES (Technical Entry Scheme)
- Indian Army technical Entry For Engineers
- AEC Men (Army Education Corps)
- SSC (Short Service Commission)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आपको हर एंट्री के तहत अलग अलग योग्यताओं की आवश्यकता होती है. जैसे- शिक्षा, आयु, परीक्षा आदि. आज हम यहां पर सिर्फ “एनडीए एंट्री स्कीम के तहत आर्मी ऑफिसर कैसे बने” इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है. आइये अब हम देर न करते हुए आगे बढते है और जानते है “एनडीए के जरिये आर्मी ऑफिसर (Army Officer कैसे बने” इसके बारे में. पढ़े: आर्मी जॉइन करने के लिए योग्यता
सेना अधिकारी कैसे बने? एनडीए (NDA) के तहत
Note: जानकारी के लिए आपको बता दें कि एनडीए के जरिये भारतीय सेना में सभी पदों पर नौकरी हासिल की जा सकती है. आइए जानते हैं कि भारतीय सेना के ऑफिसर रैंक में कौन से पद आते हैं, इसके बारे में.
Highest Officer ranks in Indian Army
- फील्ड मार्शल (Field Marshal)
- जनरल (General)
- लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General)
- मेजर जनरल (Major General)
- ब्रिगेडियर (Brigadier)
- कर्नल (Colonel)
- लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant Colonel)
- मेजर (Major)
- कप्तान (Captain)
- लेफ्टिनेंट (Lieutenant)
यह भी पढ़े: एनडीए क्या है, एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करे
आर्मी ऑफिसर शैक्षणिक योग्यता (Army officer educational eligibility)
- एनडीए के तहत, सेना अधिकारी बनने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना चाहिए.
- एनडीए में आर्ट्स, कॉमर्स तथा साइंस तीनो स्ट्रीम के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते है. इसमें ऐसी कोई शर्त नहीं है.
आर्मी ऑफिसर आयुसीमा (Army officer age limit)
आर्मी में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 16.5 और 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वैवाहिक स्थिति (Marital status)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि केवल अविवाहित उम्मीदवार एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
ऊंचाई और वजन (Height and weight)
जो उम्मीदवार एनडीए के तहत सेना में शामिल होना चाहता है, उसकी न्यूनतम ऊंचाई 157 होनी अनिवार्य है और हाईट & उम्र के अनुसार शरीर का वजन होना चाहिए. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
एनडीए परीक्षा (NDA Examination)
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) द्वारा वर्ष में दो बार एनडीए (NDA) परीक्षा आयोजित की जाती है. इसके परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से 12वी पास होना चाहिए. इस परीक्षा में सिर्फ अविवाहित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है.
- इस परीक्षा में अधिकांश ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है.
- इसके लिए आपको एनसीईआरटी की किताबों का अध्ययन करना चाहिए
- इसके अलावा जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स के लिए रोजाना न्यूज़पेपर पढ़ना चाहिए.
- अधिकतर छात्र इस परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग की सहायता लेते है. यदि आप चाहो तो आप भी कोचिंग लगा सकते है.
एनडीए की लिखित परीक्षा पास होने के बाद एसएसबी (Service selection board) के तहत योग्य अंक प्राप्त करनेवाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है और जो उम्मीदवार यहां से चुने जाते है उन उम्मीदवारों को नेशनल डिफेंस अकेडमी में 3 साल के प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है. इसी अकेडमी से उम्मीदवार तैयार होता है. पढ़े: नेवी ऑफिसर कैसे बने
आर्मी ऑफिसर वेतन (Army Officer Salary)
अगर आप सातवे वेतन आयोग के अनुसार आर्मी ऑफिसरों की वेतन की जानकारी प्राप्त करना चाहते है यहां क्लिक करके जागरण जोश का यह लेख पढ़े आपको आर्मी के सभी अफसरों को वेतन कितना मिलता है यह पता चल जाएगा.
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में “सेना अधिकारी (Army Officer) कैसे बने“ इसके बारे में जानकारी दी है. अगर यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने परिचित लोगों में तथा सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करे. यदि इसके अलावा इस लेख से संबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट करके पूछ सकते है. हम जल्द से जल्द उनके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.
Author: Nilesh
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: army officer kaise bane, sena me adhikari, karnal, major kaise bane, How to become Army Officer, Indian army officer eligibility criteria, info in hindi.
Mai ‘Army Officer’ banna chahta hu. aapne Army Officer kaise bante hai? is bare me jankari post karke aapne meri help ki hai. aapko kaise thanks kahu samaj nahi raha hai. Thanks you sir, kai dino se mai aapko ‘Army Officer kaise bane’ is bare me jankari post karne ke liye bolne wala hi tha par aapne yah jankari post kar di. thanks again.
Thanks too you, RudraKumar ji.
Indian army me adhikari banana mera bhi sapna hai. aapne meri fafi madad ki hai, mai upsc nda ki abhi taiyari kar raha hu. Thanks for sharing this useful information.
Thanks too you, Himansu ji.
Sir mai deshsewa karna chahta hu. army me bada officer banana chahta hu. kya karu koi short tricks bataye.
आप NDA की तैयारी शुरू कर दे..
amazing info plus informative website
>> Army में ऐसे किसी विषय की शर्त नहीं है, बाकी सेनाओं में PCM जरुरी है.
>> ग्रेजुएशन के बाद CDS के जरिये Girls आर्मी ज्वाइन कर सकती है.
सर, मै 9th class का student हूँ सर ,I want to be lieutenant colonel, please Please suggest me
ओके, आप पहले अच्छे अंको के साथ 10 वी, 12 वी पास करे. उसके बाद आपको NDA की तैयारी शुरू करना है, आप चाहे तो ग्रेजुशन पूरा करने के बाद भी CDS, TES, AEC, SSC जैसे एंट्री स्कीम के जरिये आर्मी ऑफिसर बन सकते है और पदोन्नति के माध्यम से Lieutenant Colonel बन सकते है.
ok sir thanks.
Sir
Me 18years ka mera hight aur weight Kitna hona chaiye please suggest me
हाइट & वजन की राज्यों के अनुसार मांग की जाती है, आप कौनसे राज्य के रहनेवाले है.
Mai 35 years ka hu or 10+2 hu mai army mai officer ke liye try krna chahta hu pls koi rasta bataeiyei or mai kis jagah pe kosis kr sakta hu
सर आपकी आयु ज्यादा हो गई है, अब मुमकिन नहीं है.
Sir mai army me cornol banana chahata hu but mujhe math kam aati hai kya mai try kar sakta hu
हां आप ट्राई कर सकते है. फिर भी आपको मैथ्स को स्ट्रोंग बनाने का प्रयास करना चाहिए.
सर मैं 24 साल का हु।। और मैने बीएससी की है ।। मै आर्मी में किसी चीज के लिए अप्लाई कर सकता हु की नही ।। कृपया जवाब जरूर दे सर ।। ओर कर सकता हु तो किस तरह से ।।
हां आप आर्मी में नौकरी के अप्लाई कर सकते है. इसके लिए हर साल भर्ती होती है, जिसमे आपको आवेदन करना होगा.
Sir mai abhi Xth qualified kiya hu mai kaya Bio Science se padne ke baad UPSC ke liye apply kar sakta hu .Ya nahi .mai army me captain banana chahta hu.
आर्मी के लिए सब्जेक्ट की ऐसी कोई विशेष शर्त नहीं है, आप Bio Science से पढ़ने के बाद भी आर्मी में अप्लाई कर सकते है.
Girl captain banane ke liye kon sa academy join kre
Google me khoje