सेना में सिपाही कैसे बने, थल सेना में सैनिक की नौकरी कैसे पाए, आर्मी में सोल्जर, फौजी बनने के लिए क्या करे (Army me Soldier Kaise Bane in Hindi) आइये आगे जानते है इससे जुडी जानकारी.
क्या आप सेना में सिपाही बनना चाहते हैं? यदि हां तो यह जानकारी पूरी पढ़े
दोस्तों, यदि आप देश सेवा का जज्बा रखते है तो आप सेना में शामिल होकर देश की रक्षा में योगदान दे सकते हैं. देश की रक्षा के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है. आज हम इस लेख में आर्मी में सोल्जर कैसे बने यानी थलसेना में सिपाही कैसे बने (Army me Soldier Kaise Bane in Hindi) सेना में सैनिक की नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है. यकीनन यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी.
Army me Soldier Kaise Bane – Eligibility
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
आर्मी सोल्जर के लिए आपको कम से कम 10वी क्लास उत्तीर्ण होना चाहिए. यदि आप ट्रैडमेन, लिपिक जैसे पदों पर नौकरी चाहते है तो आप 12वी क्लास उत्तीर्ण चाहिए.
शारीरिक योग्यता (Physical abilities)
- आपकी 1600 मीटर की दौड़ जिसे आपको 5.40 सेकंड में पूरा करना होता है. इसलिए आपको रोज सुबह उठकर दौड़ने की जरूरत है और दौड़ को बढ़ाने की जरुरत है.
- शरीर को फिट रखने के लिए हर दिन व्यायाम करना आवश्यक है. आपको कोई शारीरिक और मानसिक बीमारी नहीं होनी चाहिए और आपकी दृष्टि भी अच्छी होनी चाहिए. बता दें कि आँखों का विजन ६/६ आवश्यक है.
- पुरुष उम्मेदवार की ऊंचाई 157.5 सेमी और महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए तथा शरीर का वजन शरीर जे ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए. पुरुषों का सीना फूलाने पर 81 सेमी और साधारण स्थिति में 77 सेमी होना चाहिये.
- आर्मी भर्ती: Height, Chest, Weight
आर्मी ट्रेनिंग स्कूल ज्वाइन करे (Join Army Training School)
इंडियन आर्मी में शामिल होने के लिए आप चाहे तो डिफेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स ज्वाइन कर सकते है. यहां ट्रेनिंग के दौरान सैनिकों को तैयार किया जाता है जो देश की रक्षा हेतु परिपूर्ण होते हैं. देश में ऐसे बहुत सारे संस्थान हैं, जहां सैनिक प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रशिक्षण को करने के लिए आपकी आयु 16 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
सेना हर साल भर्ती करती है (Army recruits every year)
भारतीय थल सेना सशस्त्र बल का सबसे बड़ा अंग है. देश की रक्षा के लिए सेना द्वारा हर साल सैनिकों की नियुक्ति की जाती है. हर साल हजारों उम्मीदवार सेना में भर्ती किये जाते हैं और उन्हें बॉर्डर या अन्य आवश्यक जगहों पर तैनात किया जाता है.
देश का रक्षा बजट हमेशा अधिक होता है (Country’s defense budget always high)
पुराने समय से मान्यता रही है कि, जिस देश की सेना मजबूत होती है उसे कोई ताकत मिटा नहीं सकती, इसलिए उस वक्त के राजा महाराजा सबसे ज्यादा अपनी रक्षा एवं सेना की ओर ध्यान दिया करते थे.
पिछले वर्ष में, चीन ने अपना रक्षा बजट 400 गुना अधिक प्रस्तुत किया था. इस बात से यह साबित किया जा सकता है कि हर देश अपने आप को सुरक्षित रखने की कैसे कोशिश करता है.
भारत सरकार का रक्षा बजट भी काफी ज्यादा है, भारत को अपनी सीमा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम करना होता है. अचानक कोई दुश्मन हमला न कर दे, इसलिए हर सीमा पर रडार मौजूद है, जों की दुश्मन की किसी भी नापाक गतिविधि को नष्ट करने में सक्षम है.
भारतीय सेना द्वारा प्रदान की गई सेवाएं (Services provided by Indian Army)
- भारतीय सेना देश को बाहरी हमलों और आंतरिक खतरों से बचाती है.
- सीमाओं पर शांति और सुरक्षा को बनाए रखती है.
- आपातकाल के दौरान नागरिक प्रशासन की सहायता करना.
- प्राकृतिक आपदाओं और अन्य गड़बड़ियों के दौरान, मानवीय बचाव अभियान चलाए जाते हैं.
इस प्रकार के अत्यधिक जिम्मेदारी वाले कार्य सेना द्वारा किए जाते हैं, सेना अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने में सक्षम होती है. यह आप भी जानते होंगे.
भारतीय सेना में सैनिकों का महत्व (Importance of soldiers in Indian Army)
कोई भी देश बिना किसी सैन्य शक्ति के नहीं लड़ सकता है. कोई भी सेना उस सेना को नहीं हरा सकती, जिसकी सेना विशाल और आत्मविश्वास से भरी हो. वही भावनाएँ हमारे देश के सैनिकों में हैं. इस पर हम सभी देशवासियों को गर्व है.
भारतीय सेना के सैनिको को आदर और सम्मान की भावना से देखा जाता है. आज भी हमारे देश के युवा अपनी जान की परवाह किए बिना हजारों की संख्या में सेना में भर्ती होने के लिए आवेदन करते हैं. यह उनके देश भक्ति के प्रति समर्पण है.
पूर्व सैनिकों को दी जाने वाली सेवाएं (Services to ex-servicemen)
- पूर्व-सैनिकों के लिए सरकार ने स्वरोजगार एवं छूट से संबंधित कई योजनाये प्रदान की है.
- पुनर्वास महानिदेशालय सेवानिवृत्त अधिकारियों की योग्यता बढ़ाने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण मुहैया कराता है.
- प्राथमिकता के आधार पर विकलांग पूर्व सैनिकों और मृत सैन्य कर्मियों के आश्रितों को रोजगार के अवसर दिए जाते हैं.
- पूर्व सैनिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा गार्ड तथा रक्षा सबंधित काम दिया जाता है.
- राज्यों ने ईएसएम निगमों की स्थापना की है, जो सुरक्षा सेवाएँ प्रदान करते हैं.
- सैनिको को मिलिटरी कैंटीन द्वारा दैनिक जीवन में इस्तेमाल की जाने वाली चीजे कम कीमत में उबलब्ध की जाती है.
- पूर्व सैनिकों को पेंशन दी जाती है.
भारतीय सेना की कुछ अन्य बातें (Some other things of the Indian Army)
दोस्तों, अगर आप सेना में शामिल होना चाहते हैं तो आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि आप रोज दौड़ते हैं, तो आपके लिए पहले दौर को पार करना बहुत आसान होगा. (पहला दौर यानी दौड़ का सामना) इससे आपका शरीर फुर्तीला भी बना रहेगा.
बता दे कि सेना की नौकरी केवल 15 वर्षों के लिए है, चाहे तो उसके बाद भी आप कुछ वर्ष नौकरी क्रर सकते है या आप रिटायरमेंट ले सकते हैं. उसके बाद सरकार आपको सेना से बाहर किसी भी क्षेत्र में रक्षा से संबंधित नौकरी देती है या इसके अलावा आपको अपने अनुभव के अनुसार किसी अन्य क्षेत्र में रोजगार उबलब्ध कराने का अवसर प्रदान करती है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: Army me Soldier Kaise Bane, How to become a soldier in the army, Educational Qualification, Physical abilities.