हम यहां पर आंध्र प्रदेश राज्य के राशन कार्ड की वेबसाइट के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं। बहुत से लोगों को राशन कार्ड की वेबसाइट की जानकारी नहीं होने से उन्हें कभी भी बहुत समस्याएं हो जाती हैं।
.
आंध्र प्रदेश राशन कार्ड वेबसाइट
.
इस वेबसाइट पर हम निम्नलिखित आवेदन कर सकते हैं➔ नया राशन कार्ड बना सकते हैं➔ राशन कार्ड की स्थिति चेक कर सकते हैं
➔ राशन कार्ड में परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं
➔ परिवार के किसी भी सदस्य का नाम हटा सकते हैं
➔ राशन कार्ड बदल सकते हैं
➔ डुप्लिकेट राशन कार्ड बना सकते हैं
.
.
राशन कार्ड में उपरोक्त कोई भी काम करना है या बदलाव करना है तो वेबसाइट के ऑनलाइन सेवा (Online service) विकल्प में जाए, उस विकल्प में ऑनलाइन राशन कार्ड के सभी “एडिटिंग विकल्प” मौजूद हैं।
.
राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज➔ वोटर आई कार्ड
➔ परिवार के प्रमुख के नाम पर बिजली बिल
➔ सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग / जारीकर्ता प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए जल बिल
➔ परिवार रजिस्टर में उल्लेखित नाम की प्रति
➔ आधार कार्ड की प्रतिलिपि
➔ टेलीफोन बिल की प्रतिलिपि
➔ किसी भी सरकारी / अर्ध-सरकारी एजेंसी द्वारा जारी किसी अन्य प्रासंगिक दस्तावेज़।
आंध्र प्रदेश राशन कार्ड की सरकारी वेबसाइट :- www.apcivilsupplies.gov.in/
आंध्र प्रदेश राशन कार्ड की सरकारी वेबसाइट :- www.apcivilsupplies.gov.in/
.
Read This Also
राशन कार्ड कैसे बनाये
राशन कार्ड गलतियां कैसे सुधारे
इलेक्शन कार्ड कैसे बनाते हैं, घर बैठे
मतदान कार्ड में छपी हुई गलतियां कैसे सुधारे
नरेंद्र मोदी जी से कैसे संपर्क करें
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाये घर बैठे
आधार कार्ड में सुधार करे घर बैठे
सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी
आधार कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करें अपने नाम से
Leave a Reply