अमरूद फल का नाम आपने कभी ना कभी सूना ही होगा या शायद आपने कभी ना कभी खाया भी होगा, उस अमरूद में बहुत सारे आयुर्वेदिक गुण होते है। उसी तरह उसके पत्तिया में भी कई सारे गुण होते है, जो हमें कई सारे रोगों से मुक्त कर सकते है। चलिए आगे जानते अमरूद की पत्तियों के चमत्कारी आयुर्वेदिक गुणों के बारे में।
यदि आप डायरिया रोग से पीड़ित है तो, अमरुद की पत्तियों के प्रयोग से इस रोग दूर भगाया जा सकता है। एक गिलास पानी में अमरूद की पत्तियों को डाल कर उबालें और फिर उसका पानी छान कर पीने से डायरिया रोग को दूर हो जाता है।
यदि आप डेंगू बुखार से पीड़ित है तो, अमरुद की पत्तियों के प्रयोग से इस बुखार से मुक्ति पा सकते है। डेंगू बुखार होने पर अमरूद की पत्तियों का रस पीड़ित को पिला दें तो इसके सेवन से बुखार के संक्रमण दूर हो जाते है।
दातो के दर्द के लिए भी अमरुद की पत्तिया बहुत असरदार उपाय है।अमरुद की पत्तियों को पीस कर इसका पेस्ट बनाये। फिर उसे मसूड़ों या दांतो पर रखें तो इस प्रक्रिया से आपको दांतो का दर्द या मसूड़ों की समस्या में राहत मिलेगी।
गठिया के दर्द के लिए भी अमरुद की पत्तिया चमत्कारी औषधी है। अमरूद के पत्तियों को हलकी आंच पर गर्म करके गठिया के दर्द व सूजन में लगाने से गठिया की सूजन व दर्द से रहत मिलती है।मुंहासे (Acne, pimple)
यह उपाय आपके लिए बिलकुल नया होगा। यदि मुहांसे हो जाए तो ताज़ी पत्तियों को पीस कर मुंहासों पर लगाएं, तो कुछ ही दिनों में मुहांसों से मुक्ति मिल जाएगी।
पचनतंत्र को ठीक करने के लिए अमरूद की पत्ते या फिर उससे तैयार किया जूस सेवन करने से अपचन की समस्या में मुक्ति मिलती हैं।
.
मुंह के छालें (Mouth ulcers)
मुह में छाले होने पर अमरूद के पत्तों पर कत्था लगाकर इन्हें धीरे धीरे चबाएं, जल्द ही मुह के छाले से राहत मिलेगी।
.
एलर्जी (Allergies)
एलर्जी से राहत पाने के लिए अमरुद के पत्तो का रस निकाले या फिर अमरुद के पत्ते चबाये और उसका रस पी जाए। जल्द ही एलर्जी से राहत मिलेगी।
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Leave a Reply