Amrud ke patte hai gunkari

 

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी सेहत ही ओर कम ही ध्यान देते है। जैसे सही खान-पान ना करना, सही तरह से व्यायाम ना करना, इस पर तो हमारा ध्यान ही नहीं है। साथ ही बीमारिया भी अपनी रप्तार में ही चल रही है। लेकिन सुरुवात से ही सभी बिमारियों की दवा घर पर ही मिल जाती है, बस हमें मालुम होना चाहिए। पहले के ज़माने कोई हॉस्पिटल या मेडिसिन नहीं थी, हमारे दादा दादी खुद दावा बनाते है, उसी तरह आप भी कुछ उपचार आप भी अपने घर पर कर सकते है।
उसी तरह आज हम एक ऐसी दवा के बारे में बात करने वाले है जिससे प्रयोग से 10-12 प्रकार के रोगों से मुक्ति मिल जाती है, वो भी बिना कोई पैसे खर्च किये। चलिए आगे जानते है उस दवा के बारे में, कैसे प्रयोग की जाती है वह दवा।

अमरूद फल का नाम आपने कभी ना कभी सूना ही होगा या शायद आपने कभी ना कभी खाया भी होगा, उस अमरूद में बहुत सारे आयुर्वेदिक गुण होते है। उसी तरह उसके पत्तिया में भी कई सारे गुण होते है, जो हमें कई सारे रोगों से मुक्त कर सकते है। चलिए आगे जानते अमरूद की पत्तियों के चमत्कारी आयुर्वेदिक गुणों के बारे में।

अमरूद की पत्तियों के आयुर्वेदिक गुण (Ayurvedic properties of Guava leaves)
यदि आपको डायरिया रोग, मुंहासे, अपचन, गठिया, डेंगु बुखार, दातो की समस्या, मुह में छाले, एलर्जी, आदि रोग है तो इन सभी का इलाज अमरुद की पत्तिया से ही हो जाएगा। चलिए आगे जानते है, कैसे प्रयोग करे अमरुद की पत्तिया।
 .
डायरिया रोग (Diarrhea Disease)
यदि आप डायरिया रोग से पीड़ित है तो, अमरुद की पत्तियों के प्रयोग से इस रोग दूर भगाया जा सकता है। एक गिलास पानी में अमरूद की पत्तियों को डाल कर उबालें और फिर उसका पानी छान कर पीने से डायरिया रोग को दूर हो जाता है।
 .
डेंगू बुखार (Dengue fever)
यदि आप डेंगू बुखार से पीड़ित है तो, अमरुद की पत्तियों के प्रयोग से इस बुखार से मुक्ति पा सकते है। डेंगू बुखार होने पर अमरूद की पत्तियों का रस पीड़ित को पिला दें तो इसके सेवन से बुखार के संक्रमण दूर हो जाते है।
 .
दांतों की समस्या (Tooth problems)
दातो के दर्द के लिए भी अमरुद की पत्तिया बहुत असरदार उपाय है।अमरुद की पत्तियों को पीस कर इसका पेस्ट बनाये। फिर उसे  मसूड़ों या दांतो पर रखें तो इस प्रक्रिया से आपको दांतो का दर्द या मसूड़ों की समस्या में राहत मिलेगी।
 .
गठिया (Arthritis)
गठिया के दर्द के लिए भी अमरुद की पत्तिया चमत्कारी औषधी है। अमरूद के पत्तियों को हलकी आंच पर गर्म करके गठिया के दर्द व सूजन में लगाने से गठिया की सूजन व दर्द से रहत मिलती है।मुंहासे (Acne, pimple)
यह उपाय आपके लिए बिलकुल नया होगा। यदि मुहांसे हो जाए तो ताज़ी पत्तियों को पीस कर मुंहासों पर लगाएं, तो कुछ ही दिनों में मुहांसों से मुक्ति मिल जाएगी।
 .
अपचन (Indigestion)

पचनतंत्र को ठीक करने के लिए अमरूद की पत्ते या फिर उससे तैयार किया जूस सेवन करने से अपचन की समस्या में मुक्ति मिलती हैं।

.

मुंह के छालें (Mouth ulcers)
मुह में छाले होने पर अमरूद के पत्तों पर कत्था लगाकर इन्हें धीरे धीरे चबाएं, जल्द ही मुह के छाले से राहत मिलेगी।

.

एलर्जी (Allergies) 
एलर्जी से राहत पाने के लिए अमरुद के पत्तो का रस निकाले या फिर अमरुद के पत्ते चबाये और उसका रस पी जाए। जल्द ही एलर्जी से राहत मिलेगी।

अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :

गंजेपन की समस्या सफल इलाज सेब सेवन होते है ये नुकसान, जाने यहां
चश्मा हटाए और अपने आँखों की रोशनी बढ़ाये खाने के बाद कभी न करे ये काम
बाल झड़ने-टूटने लगे तो अपनाए ये तरिका खासी व् सुखी खासी का घरेलु इलाज
कंप्यूटर यूजर अपने आँखों की देखभाल ऐसे करे  चहरे से मुहांसे के गड्डे कैसे भरे 
पेट की चर्बी कम करने के 10 घरेलु उपाय कील मुहांसों का सफाया कैसे करे
पेट का मोटापा कम करे कुछ ही दिनों में थकान व् कमजोरी का घरेलु इलाज
हाइट बढ़ाने के कुछ आसान उपाय दिमाग तेज करने व् याददास्त बढ़ाने के घरेलु उपाय
कमर दर्द का सफल इलाज आलस दूर करने के घरेलु उपाय
जानिये पेट में क्यों होती है गैस तंदरुस्त व् सेहतमंद रहने के घरेलु उपाय
चहरे पर काले दाग धब्बे आने के 10 कारण शरीर में तेजी से खून बढ़ाने के उपाय
चहरे से काले दाग धब्बे मिटाने के उपाय  जल्द नींद ना आने के कारण व् उपाय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *