भारतीय वायुसेना में X ग्रुप के लिए आवश्यक योग्यताए, भारतीय वायुसेना में भरती होने के लिए क्या करना चाहिए? Air force X group Eligibility in Hindi.
वायु सेना X ग्रुप के लिए आवश्यक योग्यता – Air force X group Eligibility in Hindi
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज इस लेख में हम आपको भारतीय वायु सेना के X ग्रुप के बारे में तथा उसके लिए आवश्यक योग्यता के बारे में जानकारी देने जा रहे है. इस लेख में आपको वायुसेना के X दल के बारे सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि भारतीय वायु सेना के X ग्रुप में नौकरी पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और भारतीय वायु सेना में नौकरी पाने के लिए क्या करना चाहिए. इसके बारे में. इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े. हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख में दी गई जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी.
भारतीय वायुसेना की जानकारी – Information about Indian Air Force
भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्तूबर 1932 में की गई थी. यह भारत का एक ऐसा वायु सुरक्षा का दल है. जो भारत में अपनी हवाई युद्ध के कौशल द्वारा पहचाना जाता है. भारतीय वायु सेना के युद्ध कुशलता को देखकर अन्य देश भी बहुत चकित है. क्योकि भारत के हवाई युद्ध के भयानक हमलों को देखकर अन्य देश स्तब्ध हैं.
भारतीय वायु सेना यह भारतीय सशस्त्र बलों का एक प्रमुख हिस्सा है. जो हवाई युद्ध और वायु सुरक्षा के सबसे महत्वपूर्ण कार्य के रूप में कार्य करता है. भारतीय वायु सेना यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है. भारतीय वायु सेना भारत के तीन सुरक्षा बलों के टुकड़ियो मे से एक है. इस वायु सेना में महिलाओ ने भी सन 1990 में शामिल होने का फैसला लिया था.
आज भारत के हर सुरक्षा बलो में महिलाये अपनी रूचि दिखा रही है. लेकिन इनके मुकाबले भारतीय वायु सेना में महिलाओ की ज्यादा रुचि है. भारतीय वायु सेना एक गतिशील और आक्रमक सेना है जो पलक झपकते ही दुश्मनों को त्राहि त्राहि कर देती है.
वायु सेना के भी दो अलग-अलग समूह हैं. उनके कार्य भी अलग अलग होते है. इस समूह में केवल दो क्षेत्र हैं. एक X ग्रुप और दूसरा Y ग्रुप, ये दोनों वायु सेना के लिए महत्वपूर्ण हैं. लेकिन दोनों का मासिक वेतन अलग अलग होता है और इनके कार्य भी अलग अलग होते है. Y ग्रुप हवाई उड़ानों तथा युद्ध कौशल के लिए जाना जाता है और X ग्रुप केवल टेक्नीकल कार्यो से सम्बंधित होते है तथा वे भी युद्ध कौशल के साथ हवाई उड़ानों में माहिर होते है. लेकिन वे केवल अपने टेक्नीकल फिल्ड से ही जाने जाते है. आइये अब हम जानते है भारतीय वायुसेना के X ग्रुप के बारे में.
भारतीय वायुसेना X ग्रुप की जानकारी – Information about Indian Air Force X Group
भारतीय वायुसेना अलग अलग क्षेत्र से बनी है. इस क्षेत्र में X ग्रुप यह सबसे बड़ा क्षेत्र है. यह तकनिकी क्षेत्र है. जिसमे हवाई उडान के लिए प्लेन को तैयार किया जाता है. इसमें केवल प्लेन में आने वाली तकनीकी प्रोब्लेम्स की तकनीकी चिकित्सा की जाती है. इस ग्रुप में तकनीकी प्रयासों से प्लेन को मोडिफाईड किया जाता है. प्लेन में हर नए बदलाव एवं उसमें सभी नए फिचर्स X ग्रुप की तकनीकी प्रयासों से बनाये जाते है.
आज दुनिया में दिखने वाले हर नए और ज्यादा शक्तिशाली फाइटर जेट जैसे प्लेनो को हर बार नए टेक्निकल फीचर वाले आधुनिक फाइटर प्लेन को बनाने का पूरा श्रेय X ग्रुप को जाता है. आज भारत के पास अत्यंत शक्तिशाली एवं आकर्षक “तेजस” जैसे प्लेन को तैयार करने के लिए X ग्रुप की महनता का नतीजा है.
आज तक भारत तेजस, मिग-21, सुखोई-30, मिग-27, जगुआर, मिराज-2000 जैसे अत्यंत आधुनिक फीचर वाले फाइटर जेट को बनाने में सक्षम हुआ है. इन सभी प्लेन को बनाने की काबिलियत वायु सेना के X ग्रुप में है. इन सभी प्लेनो ने हर अलग-अलग युद्ध में भारत का नाम रोशन किया है. आइये अब हम जानते है भारतीय वायु सेना में X ग्रुप के लिए योग्यताये एवं उम्र सीमा क्या है?
भारतीय वायु सेना X ग्रुप के लिए आयु एवं आवश्यक योग्यताए
- इंडियन एयर फ़ोर्स में सबसे पहले आपको 10+2 की विज्ञानं परीक्षा में पास होना आवश्यक है. जब आप यह परीक्षा से पास हो जाते हो तो आप तकनिकी क्षेत्र के लिए अर्थात X ग्रुप वायु सैनिक के रूप में भर्ती हो सकते है.
- आपको वायु सेना के X ग्रुप में भर्ती होने के लिए 12 वी में भौतिक शास्त्र, रसायन विज्ञानं, गणित और इंग्रजी में 50% अंक होना आवश्यक है.
- इस भर्ती में कुछ युवा जिन्होंने किसी सरकार मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजिनीअरिंग में इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल, मकैनिकल, कंप्यूटर साइंस, जैसे किसी भी क्षेत्र से तीन वर्षीय डिप्लोमा किया है तो वे भी इस भरती में आवेदन कर सकते है.
- वायु सेना में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 21 तक होना चाहिए.
- इस भर्ती में फिजिकल के लिए हाईट कम से कम 152.5 सेमी होना आवश्यक है. तथा सीना 75 सेमी. होना चाहिए.
भारतीय वायु सेना की X ग्रुप के लिए परीक्षा
- भारतीय वायु सेना की परिक्षा का सिलेक्शन देश के अलग अलग बड़े शहरों में जैसे बिहार, भुवनेश्वर, जोधपुर सिकंदराबाद, कानपुर, में लिया जाता है.
- वायुसेना की पहली परीक्षा में अंग्रेजी की लिखित परीक्षा ली जाती है. इसके लिए परीक्षा का आयोजन केंद्रीय वायुसैनिक बोर्ड दिल्ली से किया जाता है.
- उसके बाद भौतिक विज्ञानं और गणित की भी लिखित परीक्षा होती है. लेकिन इस परीक्षा में बैठने के लिए आपको पहले अंग्रेजी की परीक्षा पास करना होता है.
- इन सभी परीक्षाओ में आपको वैकल्पिक प्रश्न पुछे जाते है.
- इन सभी परीक्षाओं के लिए एक समय दिया जाता है. दिए गए समय के अनुसार आवेदकों की परीक्षा ली जाती है.
- उसके बाद आवेदकों की 1600 मीटर की दौड़ के रूप में परीक्षा होती है. इसके लिए आपको केवल 8 मिनिट दिए जाते है.
- बाद में आवेदकों का इंटरव्यू होता है, इसमें सफल होने के बाद आपकी चिकित्सा परीक्षा ली जाती है.
- इन परीक्षाओं में सफलतापूर्वक पास होने के बाद आपको अंतिम परीक्षा के लिए कर्णाटक भेजा जाता है.
वायु सेना के X ग्रुप का मासिक वेतन और सुविधाए
भारतीय वायु सेना में एक युवा सैनिक को शुरुवात में ट्रेनिंग के समय मासिक वेतन 14,600 रुपये दिए जाते है. लेकिन ट्रेनिंग के बाद X ग्रुप की मासिक वेतन 33,100 रुपये होती है. एक युवा सैनिक को मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाए दी जाती है. एक वायु सैनिक को उसके अनुभव और योग्यता के बल पर पदोन्नति पाने की भी सुविधा दी जाती है.
इसमें एक सैनिक की कार्यरत सीमा 20 वर्ष की होती जिसे बदलकर बढ़ाया भी जा सकता है. साथ ही परीक्षाओ में निर्धारीत परीक्षा को उत्तीर्ण होने के बाद वह अधिकारी के पद तक पदोन्नति पा सकता है. इसमें सैनिक को प्रत्येक क्षेत्र में ट्रेनिंग की सुविधाए भी दी जाती है. यदि सैनिक परिवार के साथ घूमना चाहे तो वह भी सुविधा की जाती है और बाकि अन्य सुविधाए भी दी जाती है.
दोस्तों इस लेख में हमने आपको वायु सेना X ग्रुप के बारे में सभी आवश्यक जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. यदि हां तों इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे. इसके अलावा यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई भी सुझाव या सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Related keyword: भारतीय वायुसेना में X ग्रुप के लिए आवश्यक योग्यताए, भारतीय वायुसेना में भरती होने के लिए क्या करना चाहिए? Air force X group Eligibility in Hindi.
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- बुरे वक्त में 10 लाख रुपए दिलाएगा यह कार्ड
- नौकरी के दौरान पीएफ निकालने का आसान तरीका
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- यदि सस्ते में लोन चाहिए तों बनवाये यह कार्ड
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए