नमस्कार दोस्तों एबलट्रिक्स डॉट कॉम पर आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में ‘एयर फोर्स में पायलट कैसे बनें‘ और ‘एयर फोर्स पायलट (Air force pilot) बनने के लिए क्या करें‘ के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.. यह जानकारी उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है जो एयर फोर्स यानी वायु सेना में पायलट बनना चाहते हैं. इसलिए, कृपया इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. ताकि आपको “वायु सेना में पायलट की नौकरी कैसे प्राप्त की जाती है” इसके बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके. (How to become an Air Force pilot information in hindi) आइए आगे जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
वायुसेना में पायलट कैसे बने और उसकी योग्यता की पूरी जानकारी
हर किसी का कुछ न कुछ बनने का सपना जरुर होता है. कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर, तो कोई बड़ा एक अधिकारी बनना चाहता है तो कोई पायलट. दोस्तों हर किसी की अपनी-अपनी च्वाइस होती है. हर कोई अपनी पसंद के मुताबिक मुकाम हासिल करना चाहता है.
दोस्तों, आज हम यहां पर “एयर फोर्स में पायलट पायलट कैसे बने (How to become a pilot in indian air force) और “एयर फोर्स पायलट योग्यता (Air Force Pilot Eligibility criteria) के बारे में जानकारी देने जा रहे है. इसके पहले आपने इस वेबसाइट पर ‘हवाई जहाज पायलट कैसे बने’ तथा ‘रेलवे में लोको पायलट कैसे बने’ यह लेख पढ़े होंगे, यदि नहीं पढ़े है तो आप नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके वो लेख पढ़ सकते है. यकीनन वो भी लेख आपको उपयोगी लगेंगे.
यह पढ़े
देश सेवा का जज्बा रखते है तो बने एयरफोर्स पायलट
आज के समय में एयर फोर्स में पायलट बनना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. अगर आप देश सेवा का जज्बा रखते है या देश के लिए कुछ करना चाहते है तो आप एयर फोर्स में पायलट बनकर यह सभी काम कर सकते है. हाल ही आपने “पायलट अभिनंदन वर्धमान” जी के बारे में तो सूना ही होगा. वे पुलवामा हमले से इतने लोकप्रिय हुए कि आज वे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वे विपरीत परिस्थितियों में अदम्य साहस का परिचय देकर एक रीयल हीरो बन चुके हैं.
दोस्तों, अगर आप भी देश की सेवा करना चाहते हैं और वायु सेना में पायलट (Air Force Pilot) बनना चाहते हैं या “वायु सेना में पायलट कैसे बनें? इसके बारे में जानकारी चाहते है तो आप सही जगह पर आए हैं. हम इस लेख में इसके बारे में सभी आवश्यक जानकारी देने जा रहे हैं. आइये अब देर न करते हुए आगे बढते है “वायुसेना में पायलट कैसे बने” इसके बारे में जानते है.
एयरफोर्स पायलट (Air force pilot) कैसे बने, पढ़े पूरी जानकारी
वायु सेना पायलट बनने की पात्रता (Eligibility to become an Air Force pilot)
यदि आप किसी भी विभाग में किसी भी पद पर नौकरी हासिल करना चाहते हैं, तो आपको उस पद के लिए आवश्यक योग्यता (Skills required) के बारे में जानकारी होनी चाहिए. यदि आपको यह जानकारी नहीं होगी तो आप आगे की तैयारी अच्छी तरह से नहीं कर पाएंगे. इसलिए आइये पहले “एयर फोर्स पायलट के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए” इसके बारे में जानते है.
नोट: जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में आप चार-पांच एंट्री स्कीम में जरिये प्रवेश कर सकते है और पायलट बन सकते है.
- NDA (National Defense Academy)
- CDSE (Combined Defense Service)
- NCC Special Entry
- SSC exam
इन प्रवेश योजनाओं के तहत आप भारतीय वायु सेना में प्रवेश कर सकते हैं और पायलट बन सकते हैं. इनमे से आज हम इस लेख में “एनडीए (NDA) के तहत भारतीय वायु सेना में पायलट कैसे बने” इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, इसलिए कृपया इस लेख को अंत तक पढ़ें.
वायु सेना पायलट के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Eligibility for Air Force Pilot)
एनडीए के तहत भारतीय वायु सेना में पायलट बनने के लिए आवेदक पीसीएम विषय (PCM Subject) में 12 वीं पास होना चाहिए तथा 12 वीं कक्षा में उसे कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
वायुसेना पायलट के लिए आयु सीमा योग्यता (Age limit eligibility for AF pilot)
एनडीए के तहत, वायु सेना में पायलट बनने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
एयर फोर्स के लिए शारीरिक योग्यता (Physical eligibility) Height & Chest
- Height: जो आवेदक वायु सेना में पायलट बनना चाहते हैं उनकी ऊंचाई 162.5 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए.
- Chest: छाती का साइज बिना फुलाए न्यूनतम 81 सेमी होना चाहिए.
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- बता दें कि आवेदक के शरीर में किसी भी प्रकार की कोई बाहरी और आंतरिक समस्या नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक की आंख साफ होनी चाहिए, आवेदक को धुंधलेपन या आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
एयर फोर्स के लिए एनडीए परीक्षा (NDA Examination for Air Force)
एनडीए परीक्षा साल में दो बार संचालित की जाती है, इस परीक्षा का संचालन संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी द्वारे किया जाता है. इस परीक्षा के लिए महिला उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकती हैं. इस परीक्षा के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है.
परीक्षा की तैयारी कैसे करे (How to prepare for the exam)
- इस परीक्षा में अधिकांश ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है.
- इसकी अधिक जानकारी के लिए लिए आपको इस परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र प्राप्त करने चाहिए.
- इससे आपको परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की अच्छी समज हो जायेगी.
- उसके बाद यदि आप घर बैठे इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो आपको सबसे पहले आठवी से बारहवीं की किताबों का कुछ दिनो तक अध्ययन करना चाहिए.
- इसके अलावा रोजाना न्यूज़पेपर पढ़ना चाहिए.
- रोजाना जनरल नॉलेज की किताबे पढना चाहिए.
- कर्रेंट्स अफेयर्स की किताबे भी पढना चाहिए.
- इसके अलावा आपको वायुसेना भर्ती परीक्षा की गाइड का भी अध्ययन करना चाहिए.
कोचिंग लगाए (Put coaching)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अधिकांश छात्र इसके लिए कोचिंग भी लगाते है, अगर आपका बजट है तो आप भी कोचिंग जरुर लगाए. बहुत सी ऐसी जानकारी जो किताबों में नहीं मिलती वो कोचिंग में मिल जाती है. इससे आपको अधिक लाभ होगा. पढ़े: जानिये क्या है एनडीए और इसकी तैयारी कैसे करे
एयरफोर्स में चयन (Selection in air force)
लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद योग्य आवेदकों को एसएसबी (SSB) के तहत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. यहां से सफल होने के बाद चयनित आवेदकों को 3 साल के प्रशिक्षण के लिए “खडकवासला” स्थित प्रशिक्षण केंद्र में भेजा जाता है. उसके बाद वहां उन्हें जरूरी प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाता है और उसके बाद यहीं से उन्हें नियुक्त किया जाता है.
एयरफोर्स पायलट वेतन (Air Force Pilot Salary)
- एयरफ़ोर्स में एक पायलट को उसकी जॉब के अनुसार काफी अच्छी सैलरी प्रदान की जाती है.
- जानकारी के लिए आपको बता दें कि एयरफोर्स में पायलट को 60 हजार से अधिक ही सैलरी दी जाती है.
- इसके अलावा एयरफ़ोर्स पायलट कई सुविधाएं भी दी जाती हैं.
अंतीम शब्द (Last Word)
दोस्तों हमने इस लेख में एनडीए के तहत एयरफोर्स में पायलट कैसे बने? इसके बारे में जानकारी दी है. अगर यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो इसे अपने परिचित लोगों में तथा सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करे.
यदि इसके अलावा इस लेख से संबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है. हम जल्द से जल्द उनके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. धन्यवाद.
Author: Nilesh
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: Airforce pilot kaise bane in hindi, Wayusena me Fighter pilot kaise bane, What is the qualification for air Force pilot, How to become fighter pilot in indian air force.
Mujhe air force me pilot banana hai, desh ki sewa karna hai. Thanks for posting this article.
Nice post.
Air force me pilot kaise bane is bare me apne article iikh kar apne meri kafi madad ki hai. Thanks sir. Mai air force me pilot banana chahta hu.
Thanks Rajat ji.
Mai air force me pilot ban samay hu kya
हां, आर्टिकल में दी गई जानकारी पढ़िए, इसके अलावा और कोई सवाल हो तो पूछ सकते है.