एग्रीकल्चर मे करियर कैसे बनाये? (Agriculture me Career kaise banaye) कृषि क्षेत्र में करियर के आप्शन, कृषि विभाग में नौकरी की संभावनाएं.
कृषि क्षेत्र में करियर के विकल्प: कृषि में करियर कैसे बनाये? जाने यहां-
आज हम इस लेख में एग्रीकल्चर में करियर कैसे बनाये (Agriculture me Career Kaise Banaye) एग्रीकल्चर क्षेत्र में करियर के क्या औप्शन है? इसके बारे में बात करने वाले है. बता दें कि देश की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है. क्या आप इस क्षेत्र में अपना एक बेहतर करियर नहीं बना सकते? बिलकुल बना सकते है. इसके लिए आपको कृषि की पढाई करने की आवश्यकता है. देश में कई कृषि पाठ्यक्रम उपलब्ध हो गए हैं, जिनकी पढाई करके आप कृषि में अपना करियर बना सकते हैं.
कृषि की पढाई करके आप एक अच्छे एग्रीकल्चर इंजीनियर, एग्रीकल्चर अधिकारी, बैंकर, शोधकर्ता या बिजनेस मैन बन सकते हैं. यदि आप कृषि में करियर बनाने से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
एग्रीकल्चर में करियर कैसे बनायें (Agriculture me Career kaise banaye)
Career in agriculture: रोटी, कपडा और मकान हर इंसान की पहली जरूरत है. इसलिए, हर साल सरकार द्वारा कृषि उत्पादन में वृद्धि की जा रही है. कई छात्रों को लगता है कि कृषि में केवल कृषि से संबंधित खेती ही की जा सकती है. लेकिन इस लेख में हम ऐसी सोच को बदलने की पूरी कोशिश करेंगे. क्योंकि कृषि का मतलब केवल खेती ही नहीं है, बल्कि कृषि से जुड़े सभी कामों को संभालना और इसके बारे में पर्याप्त जानकारी रखना होता है.
भारत युगों से कृषि प्रधान देश रहा है, क्योंकि इस देश में हर साल कई तरह की फसलों का उत्पादन किया जाता है. आज भारत कृषि प्रधान देश होने के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक भी बन रहा है. फसलों के सर्वोत्तम उत्पादन के लिए कृषि वैज्ञानिक द्वारा कीटनाशक रसायनों का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही रसायनों की पुष्टि के लिए कृषि वैज्ञानिक की मदत ली जा रही है.
बता दें कि कृषि में करियर के कई विकल्प मौजूद हैं, जो छात्र कृषि विभाग में करियर बनाना चाहते हैं, वे सरकारी, निजी या स्वरोजगार में अपना करियर बना सकते हैं. इसके लिए छात्रों को कम से कम 10 वीं या 12 वीं पास होना चाहिए. लेकिन अधिकांश जगह अधिकांश कोर्स केवल 12 वीं पास कर चुके छात्र ही कर सकते हैं.
कृषि का अध्ययन कैसे शुरू करें (How to start studying agriculture)
- कृषि की पढ़ाई शुरू करने के लिए, छात्रों को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- एग्रीकल्चर की पढाई करने के लिए, देश में कई अच्छे अच्छे कॉलेज मौजूद है.
- जहां आप अपने बजट और योग्यता के अनुसार प्रवेश ले सकते हैं.
- उसके बाद वहां आपको अपनी रुचि के अनुसार कृषि कोर्स का चयन करना होगा.
- उसके बाद आपको मन लगाकर अध्ययन करने की आवश्यकता है.
- कृषि का अध्ययन करने के लिए, आपको कृषि से लगाव होना बहुत जरुरी है.
- तभी आप कृषि का अच्छी तरह से अध्ययन करने से सक्षम होंगे.
क्या आप जानते है- कृषि की शिक्षा में क्या क्या पढ़ाया जाता हैं?
आप कृषि शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न विषयों का अध्ययन कर सकते हैं. जिसमें कृषि से संबंधित विज्ञान, कला और वाणिज्य सिखाया जाता है. इसके अलावा, हमें कृषि विभाग में किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी सिखाया जाता है. आइए कृषि विभाग में पढ़ाए जाने वाले कुछ विशेष विषयों के बारे में आगे जानते हैं.
- कृषि विज्ञानं (Agriculture Science)
- कृषि और कीटनाशक (Agriculture and Pesticides)
- खाद्य अनुसंधान प्रणाली (Food research system)
- कृषि संसाधन (Agricultural resources)
- कृषि व्यापार या व्यवसाय (Agricultural trade or business)
- बागवानी सुरक्षा और बागवानी प्रणाली (Gardening Safety and Gardening System)
- कृषि रसायन (Agricultural chemicals)
- इसके अलावा भी कई विषयों का अध्ययन किया जा सकता है, जिसके लिए आपको अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनना होगा.
बता दें कि उपरोक्त किसी भी विषय को चुनने पर, आपको केवल उसी विषय के बारे में जानकारी दी जा जाती है. यदि आप कृषि का अध्ययन करना चाहते हैं, तो आपको अपने रूचि के अनुसार किसी भी एक विषय का चयन करना होगा.
कृषि के लोकप्रिय कोर्स (Popular agricultural courses)
जो छात्र कृषि में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे अपनी शिक्षा और रुचि के अनुसार कोई भी कोर्स चुन सकते हैं. क्योंकि कृषि विभाग में अच्छी नौकरी पाने के लिए सही कोर्स चुनना बहुत जरूरी है. आप कृषि शिक्षा प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पाठ्यक्रम चुन सकते हैं.
Certificate course After 10th Or 12th: 1 Or 2 Years
- कृषि विज्ञान (Certificate in agriculture science)
- खाद्य और पेय सेवा (Certificate in Food and Beverages Service)
- जैव उर्वरक उत्पादन (Certificate in bio-fertilizer production)
Diploma course After 10th Or 12th: 1 Or 3 Years
- खाद्य डिप्लोमा (Agricultural food diploma)
- व्यवसाय में डिप्लोमा (Diploma in Agribusiness)
- प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा (Diploma in Agricultural Technology)
- संस्थान में डिप्लोमा (Diploma in Agricultural Institute)
Popular Degree course After 12th: 3 Or 4 Years.
- BSc in Agriculture
- BSc in Dairy Science
- BBA in Agriculture Management
- BA in Agriculture
- B.Sc in Plant Science
- BSc in Fisheries Science
- BE in Agriculture Course
- B.Tech Agricultural Engineering Course
- B.Tech in Agriculture and Dairy Technologies
- B.Ed in Agriculture
- B.Tech in Agricultural and Food Engineering
- B.Tech in Agriculture IT
इनके अलावा देश में और भी कई कृषि पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिनका आप अपनी शैक्षिक योग्यता और रूचि के अनुसार चयन कर सकते हैं. यही नहीं, यदि आप चाहे तो कृषि में मास्टर डिग्री या पीएचडी भी कर सकते हैं. जिसके बाद आपको इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल होगी और आपको इस क्षेत्र में एक बड़े अधिकारी पोस्ट मिल सकती है. आइए अब आगे जानते हैं कि कृषि पाठ्यक्रमो की पढाई पूरी करने के बाद इस क्षेत्र में नौकरियों का कितना स्कोप है? इससे जुडी जानकारी.
कृषि विभाग में नौकरी का क्या स्कोप है (Job Scope in Agriculture Department)
कई लोगों को लगता है कि कृषि विभाग में नौकरी की बहुत कम गुंजाइश होती है. लेकिन आपको बता दें, जिन छात्रों ने कृषि की पढ़ाई पूरी कर ली है, सरकारी और निजी क्षेत्रों में उनके लिए नौकरी के बहुत सारे विकल्प मौजूद हो जाते हैं. इसके अलावा, वे अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri)
कृषि विभाग में सरकारी नौकरी के लिए समय-समय पर भर्ती निकलती है, जो छात्र कृषि क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, वे बैंक, भारतीय कृषि संस्थान, कृषि शिक्षा विभाग, कृषि किसान कल्याण विभाग, कृषि अनुसंधान विभाग, कृषि सिचाई विभाग, वन विभाग, जल विभाग और भी बहुत सी जगहों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
निजी नौकरी (Private Naukri)
कृषि का अध्ययन करने वालों के लिए निजी नौकरियों की भी कमी नहीं है. क्योंकि भारत में ऐसे कई निजी संस्थान हैं, जो कृषि का अध्ययन करने वाले लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं. इसके साथ ही, कई बड़ी कंपनियां हैं जो समय-समय पर अपने उत्पाद को बेहतर बनाने के लिए अपनी कंपनी में कर्मचारियों की भर्ती करती हैं. इसके अलावा, आप किसी भी निजी स्कूल या कॉलेज में कृषि शिक्षक के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
नौकरी से जुड़ी जरुरी जानकारी (Important job information)
कृषि की पढाई करके आप सरकारी और निजी विभागों में, सहायक भूमि संरक्षण निरीक्षक, प्रभारी कृषि बीज भंडार, प्रभारी कृषि रक्षा इकाई, प्राविधिक सहायक कृषि प्रसार, प्राविधिक सहायक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, कृषि अधिकारी, खाद्य शोधकर्ता, मृदा सर्वेक्षणकर्ता, फसल विशेषज्ञ, कृषि शोधकर्ता, खेत प्रबंधक, कृषि इंजीनियर, ग्राम विकास अधिकारी कृषि शिक्षक आदि कई सारे पदो पर नौ%E
Krushi vibhag me career to mai bhi banana chahta hu bhai. but papa to mujhe engineer hi banana chahte hai.
तो आप अग्रीकल्चर इंजीनियर बनकर अपने पापा जी का सपना साकार कर दो.
Ha, sir yahi karunga mai. Thanks 4 reply.
वेसे तो सर मेरा एक लम्बे अरसे से कृषि विभाग में अपना करियर स्थापित करने का मन कर रहा हे लेकिन पापा इस दुनिया में नहीं हे तो घर का सारा जिम्मा मेरे ऊपर हे तो अब आप कुछ सुझाव दिजिए की में क्या कर सकता हूं
यहीं आपके लाइफ का टर्निंग पॉइंट है, आपको अपने परिवार की जिम्मेदारी सँभालते हुए अपने करियर पर फोकस करना चाहिए.