• Jobs and Career
  • Government Service
    • Sarkari Naukri | सरकारी नौकरी
    • Sarkari Yojana | सरकारी योजना
    • Government Jobs | Govt Jobs | Latest Govt Jobs
  • Earn Money
  • GK – General Knowledge
    • इतिहास
    • प्रश्न उत्तर
    • Full Form
  • Documents
    • आधार कार्ड
    • PF – EPF – UAN
    • पैन कार्ड
    • राशन कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड
  • Tips and Tricks
    • बैंकिंग टिप्स
    • कंप्यूटर टिप्स
    • मोबाइल टिप्स
    • एजुकेशनल टिप्स
    • फेसबुक टिप्स
    • सिक्यूरिटी टिप्स
    • हेल्थ टिप्स
    • व्हाट्सएप्प टिप्स
    • जीमेल टिप्स
  • More
    • ज्योतिष
      • कुंडली दोष
      • राशिफल
        • राशि की जानकारी
        • लड़कियों के नाम
        • लड़को के नाम
    • Interesting Facts
    • Event
    • Movies
    • सवाल जवाब
    • मोटिवेशनल
      • लव स्टोरीज
      • कहानियां
    • जीवनी, रोचक बाते
    • रैम – मेमोरी कार्ड – पेनड्राइव
    • शायरी – स्टेटस – जोक्स – सुविचार

Abletricks.Com

Tips And Tricks

...

आज का सुविचार – Aaj Ka Suvichar in Hindi

09/10/2016 by Naveen Kumar 2 Comments

Join Telegram Channel

Aaj ka Suvichar in Hindi – यदि आप रोजाना सुविचार (Suvichar) पढ़ना पसंद करते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है, क्योंकि इस पेज पर आप आज का सुविचार (Aaj ka Suvichar) के साथ, 500+ Hindi Suvichar पढ़ सकेंगे. निश्चित रूप से निम्नांकित सभी हिंदी सुविचार आपको बहुत अच्छे लगेंगे.

आज का सुविचार : Aaj ka Suvichar in Hindi
आज का सुविचार : Aaj ka Suvichar in Hindi

सुविचार पढ़ना हर किसी को अच्छा लगता है. कुछ सुविचार तो हमारी सोच भी बदल देते है, तो कुछ सुविचार हमें बताते है कि सही क्या है और गलत क्या है. अगर हम कहें की सुविचार हमें सही मार्गदर्शन करते है, तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा.

अच्छे सुविचार पढने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है, साथ ही हमारा आत्मविश्वास बढ़ जाता है, जिससे मुस्किल कामो को पूरा करने की हमें हिम्मत मिलती है.

तो आइये अब आगे बढ़ते है और आज का सुविचार (Aaj ka Suvichar) और Best 500+ Suvichar in Hindi के बारे में जानते है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस पेज पर दिए गए सभी New Thought Status Hindi Suvichar आपको बहुत पसंद आयेंगे.

 

आज का सुविचार हिंदी में (Aaj ka Suvichar in Hindi)

तारीफ किसी की चाहे कितनी भी करो, लेकिन अपमान सोच-समझकर करना, क्योंकि अपमान वो उधार है, जो अवसर मिलने पर हर कोई ब्याज सहित चुकाता है.

 

500+ सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में (Best Hindi Suvichar)

जीत और हार दोनों ही आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है.

सफलता अनुभव से मिलती है और अनुभव असफलताओं से आता है.

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करे, किश्मत की आजमाइस तो जुए में होती है.

रोशनी तक पहुँचने के लिए आपको अँधेरे से गुजरना पड़ता है.

अगर आप सही हो तो, कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो, बस सही बने रहो, गवाही वक्त खुद दे देगा.

अपना कोई भी काम कल के लिए न छोड़े, क्योंकि कल कभी नहीं आता.

एक बात जरूर नोट कर लो, आज का दर्द ही कल की जीत है.

जिन्दगी आपकी तभी रोशन होगी, जब आप उसमे खुद ही जलोगे.

जिसके पास धैर्य है, वह जो चाहे वो पा सकता है.

जीने का बस यदि अंदाज रखो, जो तुम्हे न समझे, उसे नजरअंदाज करो.

ऊंचाइयों पर वही लोग पहुंचते हैं, जो बदला नहीं, बदलाव लाने की सोचते हैं.

जब आपको लगे कि सब आपके खिलाफ जा रहे है, तो ये याद रखे कि हवाई जहाज हमेशा हवा के विरुद्ध जाता है, हवा के साथ नहीं.

एक सफ़ल व्यक्ति को सफ़लता उसके अच्छे विचारों और कड़ी मेहनत से मिलती है.

अपने आप से मुकाबला करते जाओ, उसमे कोई रिस्क नहीं, हारे तब भी आप की ही जीत है और जीते तब भी आप की ही जीत है.

जैसा सोचोगे वैसा बनोगे, इसलिए हमेशा अच्छा और बड़ा सोचो – Aaj ka Suvichar…✍

पहले खुद की नजरो में ऊपर उठो, तभी आप दुनिया की नजर उठोगे.

असफलता हार नहीं है, बल्कि जीत की ओर जाने का एक जरिया है.

यदि आप अपनी जिन्दगी में धीरे चलकर भी कभी नहीं रूके, तो यकीन मानिए आप सबसे तेज चल रहे हैं.

आप अपनी असफलता और सफ़लता पर ध्यान मत दें, अपना एक लक्ष्य निर्धारित करे और उसे पूरा करने में लग जाएं.

इस दुनिया में सक्सेसफुल पर्सन वो है, जो अपने काम में अपना 100% लगा देता है.

दुनिया में सिर्फ एक ही इंसान आपकी तकदीर बदल सकता है, वो है खुद आप.

गलतियां भी होगी और गलत भी समझा जाएगा, यह जिन्दगी है जनाब, यहां तारीफे भी होगी और कोसा भी जाएगा.

संघर्ष प्रकृति का आमंत्रण है, जो स्वीकार करता है, वही आगे बढ़ता है.

चिंता इतनी करो कि काम हो जाए, इतनी नहीं की जिन्दगी तमाम हो जाए.

समय के पास इतना समय नहीं कि वो आपको फिर से समय दे सके, इसलिए आप जो करना चाहते है, वो आज से ही शुरू करे.

सफलता तक पहुंचने का रास्ता असफलता की सड़कों से ही गुजरता है.

दूसरों को सहयोग देना ही उन्हें अपना सहयोगी बनाना है – Aaj ka Suvichar…✍

मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है जो बंद किस्मत के भी दरवाजे खोल देती है.

समय और भाग्य दोनों परिवर्तनशील है, इन पर कभी अहंकार मत करो.

जिसके अंदर शांति नहीं होती है, उसे बाहर कभी शांति नहीं मिलती है.

अच्छा वक्त उन्ही का आता है, जो कभी किसी का बुरा नहीं चाहते.

यदि आपने अपने जीवन में अपनी गलतियों से कुछ सिखा है, तो आप सबसे सफ़ल व्यक्ति है.

एक इन्सान का व्यक्तित्व तभी उभर कर आता है, जब वह अपनों से ठोकर खाकर खाता है.

मनुष्य जीवन में उतना ही बड़ा कर सकता है, जितना बड़ा वह सोच सकता है.

माफ़ी सिर्फ़ वहीं दे सकते है जो अंदर से मज़बूत होते है, क्योंकि खोखले इंसान तो हमेशा बदले की आग में ही जलते हैं.

माफी मांगने से यह साबित नहीं होता कि हम गलत है और दूसरा सही है,
माफी का वास्तविक मतलब यह है कि हम रिश्तें निभाने की काबिलियत उससे ज्यादा रखते है.

कमजोर व्यक्ति कभी किसी को क्षमा नहीं कर सकता, क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण है.

अपेक्षाए जहां खत्म होती हैं, सुकून वहीं से शुरू होता है – Aaj ka Suvichar…✍

सोच का ही फर्क होता है, वरना मुश्किलें आपको कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाने आती है.

इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते हैं, जिनके पास खुद इज्जत ही नहीं, वो दूसरों को क्या इज्जत देंगे.

मुसीबत सब पर आती है, इससे कोई बिखर जाता है, तो कोई निखर जाता है.

जब बार बार रिश्तों में झूठ बोलने की जरूरत पड़े, तो समझ लेना की रिश्ता समाप्ति की ओर है. 

यदि शान्ति की इच्छा है, तो पहले अपनी इच्छा को शांत करो – Aaj ka Suvichar…✍

सपने वो नहीं होते जो हम नींद में देखते हैं, सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते है.

प्यार, सम्मान और अपमान एक निवेश की तरह है, हम जो कुछ भी दूसरों को देते हैं, वह हमें ब्याज सहित वापस मिलता है.

किसी भी अच्छे काम की शुरुआत के लिए कोई भी वक्त बुरा नहीं होता.

यह बात हमेशा याद रखे कि, कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं होता है.

किसी की बुराई करने में जो समय गँवा रहे हो, उसे अपने किसी अच्छे काम में लगाओ.

जो लोग अपने कदमों की काबिलियत पर भरोसा करते हैं, वो ही अक्सर मंजिल पर पहुंचते हैं.

मुंह पर कड़वा बोलने वाले कभी धोखा नहीं देते, डरना तो उनसे चाहिए जो मीठा बोलते हैं, जो दिल में नफरत पालते हैं और वक्त आने पर अपना असली चेहरा दिखाते है.

किसी की बुराई करने से यह पता चलता है कि आपका चरित्र क्या है, न कि उस व्यक्ति का.

निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े, क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती हैं.

जिन्दगी में कभी किसी को दोष मत दीजिये, क्योंकि अच्छे लोग खुशियाँ लाते है और बुरे लोग तजुर्बा दे जाते है.

नजरअंदाज किया करो उन लोगों को, जो आपके पीठ पीछे आपके बारे में बात करते हैं, क्योंकि वो उसी जगह रहने लायक हैं, आपके पीछे.

अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी किस्मत बन जाती है.

धैर्य रखिये, चीजें आसान बनने से पहले बहुत कठिन होती हैं – Aaj ka Suvichar…✍

उस इंसान का कोई मुकाबला नहीं कर सकता, जिसके पास सब्र की ताकत हैं.

खुद को कमजोर न समजो, लक भी उसी का साथ देता है, जिसके अंदर जीतने का जज्बा होता है.

मेहनत का फल और समस्या का हल, देर से ही सही पर मिलता जरूर है.

जो पानी से नहाता है वो सिर्फ लिबास बदल सकता हैं, लेकिन जो पसीने से नहाता है वो इतिहास बदल सकता हैं.

औकात से बड़े दिखावे इंसान को कर्जदार बना देते है.

समझना है जिन्दगी तो पीछे देखो, जीना है जिन्दगी तो आगे देखो.

खुद को माचिस की तीली की तरह मत बनाओ, जो थोड़े से घर्षण से सुलघ जाती है, बनाना है तो खुद को शांत सरोवर की तरह बनाओ, जिसमे कोई अंगारी भी फेके तो वो बुझ जाती है.

किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके चेहरे या कपड़ो से नहीं होती, बल्कि उसके व्यवहार और गुणों से होती हैं.

किसी के साथ गलत करके अपनी बारी का भी इंतजार जरुर करना, क्योंकि वक्त किसी को छोड़ता नहीं है.

मन को इतना मजबूत बनाओ कि किसी भी प्रकार के व्यवहार से मन की शांति भंग न हो पाए.

जो गिरने से डरते है, वह कभी उड़ान नहीं भर सकते – Aaj ka Suvichar…✍

बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता, मगर बहुत कुछ सिखा कर जाता है.

समय न लगाओ तय करने में कि आपको क्या करना है, वरना समय तय कर लेगा कि आपका क्या करना है.

जिन्दगी मिली है तो कुछ करके दिखाओ, अगर वक्त खराब है तो उसे बदल कर दिखाओ.

वह व्यक्ति जिसे खुद पर भरोसा होता है, वह आखिरकार दुसरो का भी भरोसा जीतने में कामयाब रहता है.

कर्म वो आईना है, जो हमारा स्वरूप हमें दिखा देता है – Aaj ka Suvichar…✍

भलाई करना कर्तव्य नहीं, आनंद है, क्योंकि यह तुम्हारे स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि करता है.

अगर आप अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं तो लोगों के मन की नहीं, अपने मन की सुनें.

ठोकर इसलिए नहीं लगती कि इंसान गिर जाए, ठोकर इसलिए लगती है कि इंसान संभल जाये.

दुनिया का सबसे कीमती गहना हमारा परिश्रम है और जीवन का सबसे अच्छा साथी हमारा आत्मविश्वास है.

आप किसी से कम नहीं हैं, अपने आप पर उतना ही भरोसा करें, जितना आप दवाइयों पर रखते हैं.

बिना पतझड़ के पेड़ पर भी नए पत्ते नहीं आते है, उसी प्रकार बिना संघर्ष और मेहनत के सफलता भी नहीं मिलती है.

कैलेंडर हमेशा तारीख को बदलता है, लेकिन एक दिन ऐसी तारीख भी आती है जो कैलेंडर को ही बदल देती है, इसलिए सब्र रखे वक़्त हर किसी का आता है.

दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं, जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती.

कर्म से ही इंसान को पहचान मिलती है, वरना नाम का क्या है, नाम तो लाखों लोगों के एक जैसे होते है.

बुद्धिमान व्यक्ति स्वयं गलती नहीं करता, बल्कि वह दूसरों की गलतियों से सीखता है.

जिन्दगी तुम्हे वो नहीं देगी जो तुम्हे चाहिए, जिन्दगी तुम्हे वो देगी जिसके काबिल तुम हो.

खुद वो बदलाव बनिए, जो आप दुनिया में देखना चाहते है – Aaj ka Suvichar…✍

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई न कोई पंख काटने जरुर आएगा, इसलिए खुद हमेशा तैयार रखे.

असल में वही जीवन की चाल समझता है, जो सफर में धूल को गुलाल समझता है.

जिन दिन किसी भी लक्ष्य के प्रति आपकी अंतरात्मा जाग गई, उस दिन आपको उस लक्ष्य को पाने से कोई नहीं रोक सकता.

समस्याएं हमारे जीवन बेवजह नहीं आती है, उनका आना एक इशारा है कि हमें कुछ बदलना है.

जो कभी संघर्ष से परिचित नहीं होते, इतिहास गवाह है वो कभी चर्चित नहीं होते.

बड़ा जरूर बनो, पर उसके सामने नहीं, जिसने तुम्हे बड़ा किया है – Aaj ka Suvichar…✍

सफलता अनुभव से मिलती है और अनुभव असफलताओं से आता है.

चाहे कितना भी ऊँचा पद प्राप्त कर लो, चाहे कितनी भी बड़ी डिग्रियां हासिल कर लो, अगर बोलने की तमीज और इंसानियंत नहीं सीखी, तो वो इंसान अनपढ़ के बराबर है.

भूल होना प्रकृति है, मान लेना संस्कृति है और सुधार लेना प्रगति है.

अपने लब्जो का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करें, क्योंकि यह आपके परवरिश का सबसे बड़ा सबूत है.

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है, लेकिन बहादुर वो होते है, जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते है.

खुशी दुनिया की सर्वोत्तम दवा है, इसलिए खुद भी खुश रहे और दुसरो में भी खुशिया बांटे.

सब कुछ मिलेगा, अगर आप किस्मत से ज्यादा मेहनत पर विश्वास रखोगे.

सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता, सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

दुःख जीवन में इसलिए आता है, ताकि हम सुख का महत्व समझ सके – Aaj ka Suvichar…✍

कभी किसी का व्यर्थ अपमान मत करो, आप शक्तिशाली हो अच्छी बात है, लेकिन समय आपसे कही अधिक शक्तिशाली है, ये कभी मत भूलो.

जज्बा रखो सच और झूठ को परखने का, क्योंकि कानो में जहर घोलना तो जमाने का काम है.

रिश्ते खूबसूरत तभी बनते हैं जब हम एक-दुसरे की बात समझते हैं, एक दुसरे को समझते है.

केवल अहंकार ही ऐसी दौड़ है, जहाँ हर जीतने वाला हार जाता है – Aaj ka Suvichar…✍

राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातो से जंग जीती, सुबह सूर्य बनकर वहीँ चमकता है.

सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल, आपकी बर्बादी के सारे द्वार खोल देता है, चाहे आप शतरंज के कितने ही बड़े खिलाडी क्यों न हो.

एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करे, जो आपको सुबह बिस्तर से उठने के लिए मजबूर कर दे.

मुश्किल कुछ भी नहीं है इस दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर, ख्वाब बदलेंगे हकीकत में, तू जरा कोशिश तो कर.

खुद का माइनस पॉइंट जान लेना ही जिन्दगी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है – Aaj ka Suvichar…✍

कर्म से बड़ा कोई मान नहीं, इज्जत से बड़ा कोई सम्मान नहीं, माता-पिता से बड़ा कोई धार्मिक स्थान नहीं और संस्कृति से बड़ा कोई परिधान नहीं.

जिस घर में सभी लोग मिल-जुलकर रहते हैं, वह घर भी किसी स्वर्ग से कम नहीं होता.

सही फैसला लेना काबिलियत नहीं है, लेकिन फैसला लेकर उसे सही साबित करना ही काबिलियत है.

जो व्यक्ति अपनी सोच बदल सकता है, वह दुनिया बदलने की ताकत रखता है.

ऐसी कोई मंजिल नहीं है, जहां पहुंचने का कोई रास्ता नही है – Aaj ka Suvichar…✍

पैसा सिर्फ लाइफस्टाइल बदल सकता है, दिमाग, नियत और किस्मत नहीं.

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए उसे समझना पड़ता है.

कुछ मुसीबते हमारा इम्तिहान लेने नहीं, बल्कि हमारे साथ जुड़े लोगों की पहचान कराने आती हैं.

सबर कर बन्दे, मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे, आज जो तुझे देखकर हंसते है, कल तुझे ही देखते रह जायेंगे.

होशियार होना अच्छी बात है, लेकिन दूसरों को मूर्ख समझना बेवकूफी है.

किसी को गलत समझने से पहले एक बार उसकी परिस्थिति समझने की कोशिश जरूर करना.

सफलता की फसल काटने के लिए मेहनत की बरसात करनी पड़ती है.

वक्त वो तराजू है, जो बुरे वक्त में अपनों का वजन बता देता है – Aaj ka Suvichar…✍

परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं, उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं.

पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को, उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नही हुआ करते.

अगर दुनिया आपकी ईमानदारी पर संदेह करे तो दुखी न होना, क्योंकि संदेह सोने की शुद्धता पर ही किया जाता है, लोहे की नहीं.

लोगों की निंदा से परेशान होकर, अपना रास्ता ना बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नही, साहस से मिलती है.

भरोसा रखें जब हम कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं, तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है.

समस्याएं उतनी ताक़तवर नहीं होती जितना हम उन्हें मान लेते है, कभी सुना है कि अँधेरे ने सुबह नहीं होने दी.

जीत उन्ही की होती है, जो हर परिस्थिति में उम्मीद पर डटे रहते हैं – Aaj ka Suvichar…✍

आप तब तक नहीं हार सकते, जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते.

बड़ा आदमी वह है, जो अपने पास बैठे व्यक्ति को छोटा महसूस ना होने दे.

मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है.

आज रास्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मिल जायेगी, हौसलो से भरी यह कोशिश एक दिन जरुर रंग लाएगी.

मुश्किल वो चीज होती हैं, जो हमें तब दिखती है, जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नहीं होता.

कहते है रिश्ते में सॉरी और थैंक्स नहीं होना चाहिए, लेकिन असल में यही दो लफ़्ज़ रिश्ते बचाते है.

दूसरों को समझना बेशक बुद्धिमानी हो सकती है, लेकिन खुद को समझना ही जिंदगी का असली ज्ञान है.

एक अच्छे चरित्र का निर्माण हजारों बार ठोकर खाने के बाद ही होता है – Aaj ka Suvichar…✍

बारिश की बूंदे भले ही छोटी हो, लेकिन उनका लगातार बरसना ही बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है, वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते है.

किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते है, पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है.

जिन्दगी में तपिश कितनी भी हो, कभी हताश मत होना, क्योंकि धुप कितनी भी तेज हो, समंदर कभी सुखा नहीं करते.

जिंदगी में कभी कठिनाईयों का सामना करना पड़े तो उदास ना होना, क्योंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते है.

जमीन और मुकद्दर की एक ही फितरत है, जो बोया वोह निकलना तय है.

“अपशब्द” एक ऐसी चिंगारी है, जो कानो में नहीं सीधा मन में आग लगाती है.

अगर आप किसी का अपमान कर रहे है, तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे है.

गलती जिंदगी का एक पेज है, पर रिश्ते जिंदगी का किताब है, जरुरत पड़ने पर गलती का एक पेज फाड़ देना, पर एक पेज के लिए पूरी किताब मत खो देना.

सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है – Aaj ka Suvichar…✍

सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है, पर उससे जरूरी है अपनी असफलता से सीख लेना.

जीवन में कभी कुछ बड़ा मिल जाए तो छोटे को कभी मत भूलाना, क्योंकि जहाँ सुई का काम है वहां तलवार काम नहीं करती.

जिससे मिलने के बाद जीने की उम्मीद बढ़ जाएगी, समझना वो ही प्रेम है.

जीवन में कभी उसे प्राथमिकता मत दो, जो तुम्हे केवल विकल्प समझता हो.

Definition Of Success: खुद से ज्यादा, मेहनत ज्यादा और मजबूत इरादा

आज इंसान उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है, जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है.

आपका असली मुकाबला केवल अपने आप से है, अगर आप आज खुद को बीते कल से बेहतर पाते है तो यह आपकी सबसे बड़ी जीत है.

कामयाबी के दरवाजे उन्ही में लिए खुलते है, जो खटखटाने की ताकत रखते है – Aaj ka Suvichar…✍

जिन्दगी में कोई शार्टकट नहीं होता, सफलता तब मिलती है जब हम रोज जीवन में थोडा थोडा आगे बढ़ते है.

इस दुनिया में तुम्हे सब कुछ मिल सकता है, बस तुम्हे पाने की जिद्द होनी चाहिए.

 

यह भी पढ़े

  • अभी कौन सा महिना चल रहा है
  • आज का दिन
  • आज का पंचांग
  • Google मेरा नाम क्या है

Share this:

  • Tweet
  • Telegram
  • WhatsApp

Filed Under: शायरी - स्टेटस - जोक्स - सुविचार

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to receive notifications of new posts from this blog.

Comments

  1. Vilas Kangale says

    28/02/2022 at 5:04 AM

    Achche vichar suvichar Hindi main, nice collections.

    Reply
  2. Vilas Kangale says

    28/02/2022 at 5:22 AM

    Aaj ka suvichar Hindi main, Aaj ka suvichar Hindi main, nice collections.

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search Here

Categories

Contact us

About us

Privacy policy

Please do not share any of your personal information on this website. Such as bank related information, Aadhaar number, PAN number, mobile number, etc.

Subscribe to Blog via Email

Enter your email address to receive notifications of new posts from this blog.

If you find anything wrong on this website, then you tell us through the comment, we will try to correct it as soon as possible.

Copyright © 2016-2023 Abletricks.Com - All Rights Reserved