आधार कार्ड के जरिये 30 हजार रुपये, आधार से जीते 30 हजार रुपये, आधार से पैसे जीतने का मौका (Aadhar se 30 hajar rupaye paye) आगे पढ़े.

 

Aadhar se 30 hajar rupaye paye

 

आधार कार्ड के जरिये पाएं से 30 हजार रुपये (Aadhar se 30 hajar rupaye paye)

Aadhar Card se 30 hajar rupaye paye:  अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप घर बैठे 30 हजार रुपये प्राप्त कर सकते हैं. जी हां, यह कोई मजाक नहीं बल्कि सही खबर है. यह घोषणा खुद आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने की है. यह एक कॉन्टेस्ट की घोषणा है. यूआईडीएआई ने माय आधार ऑनलाइन कांटेस्ट (My Aadhaar Online Contest) का आयोजन किया है. यह कॉन्टेस्ट 18 जून से 8 जुलाई तक जारी रहेगा.

 

 

इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा कैसे ले (How to take part in this contest)

यूआईडीएआई द्वारा शुरू किये जानेवाले माय आधार ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको आधार द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में से किसी एक का एनिमेटेड ट्यूटोरियल वीडियो बनाना होगा. आपके द्वारा बनाया गया वीडियो कम से कम 30 से 120 सेकंड के बीच होना चाहिए. इस कॉन्टेस्ट में वीनर होने के लिए आप जितना अच्छा वीडियो बनायेंगे, उतना अच्छा ही होगा, इससे आपके वीनर होने की संभावना बढ़ जाएगी. आप यह वीडियो हिंदी या अंग्रेजी, किसी भी भाषा में बना सकते हैं.

एक अच्छा सा वीडियो बनाकर आपको उसे यूआईडीएआई की ईमेल media.division@uidai.net.in पर भेजना होगा. विडियो किसी को भ्रमित करनेवाला नहीं होना चाहिए, आसानी से सबकुछ समज में आ जाए ऐसा विडियो बनाये. आप विडियो के द्वारे क्या बताना चाहते हैं यह साफ साफ समज में आना चाहिए, ऐसा विडियो बनाये.

 

आप किन श्रेणियों के वीडियो बना सकते हैं (Which category of videos can you make)

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप आधार की तरफ से दी जाने वाली सर्विस में से 15 श्रेणियों के वीडियो बना सकते हैं. इस कॉन्टेस्ट में आप एक से ज्यादा कई वीडियोज बनाकर भी भेज सकते है. इससे आपके वीनर होने की संभावना बढ़ जाएगी. लेकिन इसमें एक शर्त है कि आप इस वीडियो को किसी भी टीम के साथ नहीं बना सकते है, आपको अकेले ही यह वीडियो बनाना होगा. मतलब कि आप अकेले इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं, टीम के साथ हिस्सा नहीं ले सकते.

 

आप किन 15 श्रेणियों के वीडियो बना सकते हैं (Which 15 categories of videos can make)

My Aadhaar Online Contest

ये पोस्ट यूआईडीएआई ने ट्विटर पर शेयर किया हैं, आप इसमें उन 15 श्रेणियों को देख सकते हैं, जिसके बारे में आपको वीडियो बनाना है. ध्यान रहे, आपका बनाया हुआ विडियो हाई रिज्योलूशन और फुल एचडी वाला होना चाहिए. इसलिए mp4, avi, flv, wmv, mpeg या mov आदि के प्रारूप का वीडियो न बनाएं.

 

इन बातों का रखें ध्यान (Keep these things in mind – Aadhar se 30 hajar rupaye paye)
  1. वीडियो बनाने के बाद उसे यूट्यूब, गूगल ड्राइव या अन्य किसी वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपलोड करें.
  2. उसके बाद उस वीडियो का लिंक media.division@uidai.net.in इस ईमेल पर भेजे.
  3. आपके द्वारा बनाया हुआ वीडियो कम से कम 30 सेकंड और अधिकतम 120 सेकंड का होना चाहिए.
  4. आप अकेले ही इस कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते है, टीम के साथ भाग नहीं ले सकते.
  5. आप एक से अधिक वीडियो बनाकर भेज सकते है.
  6. यह कॉन्टेस्ट सिर्फ 18 जून से 8 जुलाई तक ही जारी रहेगा.
  7. इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है.
  8. आप केवल 15 श्रेणियों से सबंधित ही विडियो बनाकर भेज सकते है.
  9. आपका बनाया हुआ वीडियो हाई रिज्योलूशन और फुल एचडी होना चाहिए.
  10. वीडियो हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में बनाया जा सकता है.
  11. आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए.
  12. यदि आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो आपको इसे 31 अगस्त से पहले लिंक करना होगा.
  13. आपका आधार बैंक खाते के साथ लिंक है या नहीं यह Yes Or No में बताना होगा.
  14. ईमेल में आधार नंबर, नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारियां देनी होंगी.
  15. रिजल्ट की घोषणा यूआईडीएआई के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर 31 अगस्त या उससे पहले की जायेगी.

 

अवार्ड कैसे मिलेगा (How to get the award – Aadhar se 30 hajar rupaye paye)
  • इस कॉन्टेस्ट के विजेताओं को कैश प्राइज दिया जाएगा.
  • इसमें कुल 15 श्रेणियां और श्रेणियों के टॉप टॉप 3 वीडियो को अवॉर्ड मिलेगा.
  • 15 X 3 = 45 + 3 = 48 विजेताओं को प्राइज दिया जाएगा.
  • हर श्रेणियों के पहले विजेता को 20 हजार, दूसरे को 10 हजार और तीसरे विजेता को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे.
  • बता दें कि सभी प्रविष्टियों के लिए सर्वश्रेष्ठ वीडियो पुरस्कार भी दिया जायेगा.
  • इसके तहत पहले विजेता को 30 हजार, दूसरे को 20 हजार और तीसरे को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.

इस तरह चयनित 48 विजेताओं को नगद के रूप में पुरस्कार दिया जाएगा. ध्यान रहे आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. तभी आप अवॉर्ड के हक़दार होंगे.

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, इस लेख में हमने “Aadhar Card se 30 hajar rupaye kaise paye?इसके बारे में सभी जानकारी दी गई है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी. यदि फिर भी इस लेख से संबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Author: Nilesh

यह भी जरुर पढ़े

 

Tagsआधार कार्ड के जरिये 30 हजार रुपये, आधार से जीते 30 हजार रुपये, My Aadhaar Online Contest, Aadhar se 30 hajar rupaye paye.

One thought on “आधार कार्ड के जरिये पाएं 30 हजार रुपये – Aadhar se 30 hajar Rupaye Paye”
  1. Mithun Kumar says:

    Bhai bahut achchi jankari share ki hai aapne, Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *