कभी कभी बहुत से लोगों के साथ ऐसी दुर्घटना हो जाती है जैसे आधार कार्ड बनाने के बाद भी हमें आधार कार्ड नहीं मिलता, आधार कार्ड में दिए पत्ते आधार कार्ड नहीं पहुचता और आधार कार्ड नंबर मिलने से पहले अपनी Enrolment No (EID) की स्लिप भी खो जाती है ऐसे समय पर हम बहुत परीशान हो जाते है।
हमें लगता है की अब हमें आधार कार्ड मिलेगा या नहीं ? अगर मिलेगा तो कैसे मिलेगा ?… ऐसे बहुत से सवाल हमारे मन में उत्पन्न हो जाते है। अगर उसी समय (Urgent) हमें आधार कार्ड नंबर की जरुरत पड़ गई तो हम और ज्यादा परेशान हो जाते है।
लेकिन अब हमें ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योकि आज हम इस लेख में जानेंगे की हम बिना Enrolment No (EID) की स्लिप के भी अपना कार्ड नंबर तथा अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
मोबाइल नंबर और ईमेल पंजीकृत होना चाहिए/Must be registered mobile number and email.
हम अपना आधार कार्ड अपने नाम के द्वारे भी डाउनलोड कर सकते है, लेकिन उसके लिए हमें आधार कार्ड बनाते समय अपना मोबाइल नंबर या फिर अपनी ईमेल आयडी उसमे देना बहुत जरुरी होता है। अगर आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आयडी पंजीकृत नहीं है तो हम अपना आधार कार्ड नंबर तथा अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।
इसीलिए जब भी कोई नया आधार कार्ड बनायेगा तो उसमे अपना मोबाइल नंबर और अपनी ईमेल आयडी उसमे जरूर पंजीकृत करवाये, ताकि आधार कार्ड की उपरोक्त कोई भी समस्या होने पर हम मोबाइल नंबर द्वारे अपना आधार नंबर तथा अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सके।
.
AADHAR CARD नंबर कैसे प्राप्त करे अपने नाम के द्वारे – How to get aadhar card number via your name.
अपना आधार कार्ड नंबर प्राप्त करने तथा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप फॉलो करे।
- सबसे पहले आधार कार्ड Official website पर प्रवेश करे अथवा डायरेक्ट निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे।
- अपना आधार नंबर प्राप्त करे यहाँ क्लिक करे।
- अब आधार कार्ड की सरकारी वेबसाइट खुलेगी, चित्र के अनुसार उसमे सभी जानकारी दर्ज करे।
- Full Name : अपना पूरा नाम दर्ज करे।
- Email or Mobile No. अब पंजीकृत ईमेल आयडी अथवा मोबाइल नंबर दर्ज करे।
- Security code : सिक्योरिटी कोड दर्ज करे।
- अब Get OTP पे क्लिक करे।
- अब मोबाइल नं. अथवा ईमेल आयडी पर एक OTP आएगा ( दोनों में से जो भी दर्ज किये थे उस पर )
- अब Enter OTP में OTP दर्ज करे।
- OTP दर्ज करने के बाद Verify OTP पे क्लिक करे।
- अब ईमेल आयडी अथवा मोबाइल नंबर पर अपना आधार कार्ड नंबर आएगा। (दोनों में से जो भी दर्ज किये थे उस पर)
इस तरह हम ऊपर दिए हुए स्टेप्स फॉलो करके अपना आधार कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है।
अपना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ? इस लिंक पे प्रवेश करे और जाने अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते है।
.
इन्हें भी पढ़े :
- आधार कार्ड की सभी जानकारी हिंदी में
- आधार कार्ड से पेमेंट तथा *99# USSD बैंकिंग सर्विस का प्रयोग कैसे करे ?
- AADHAR CARD में सुधार करे घर बैठे
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे एवं अगर आधार कार्ड तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
.
सर जी नमस्ते, आधार कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करे इस लेख में बहुत अच्छी जानकारी लिखे हम परेशान हो जाते है अगर हमारा आधार कार्ड गुम हो जाये या घर में रख दिए और हम जॉब के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने जाते है ऐसे बहुत कारण है,आपका लेख पढ़ के हम आधार कार्ड नंबर प्राप्त कर के तुरंत अपने समस्या का निराकरण कर सकते है
धन्यवाद सर जी
Thanks Pravin ji. Aadhar card is most important document. isliye hame uske bare me thodi bahut jankari hona jaruri hai.
Ha
Mira aadhar card kho gya h mujko uski koyi be detal nhi h pta plz mujko aadhar ki skt jrurt h plz mri halp kejiy ki m ks trha s aapna aadhar nbr pta kru jo aap n nekalniy ki wedhi btayi h us s bi nhi nekl rhi h plz hallp me
यदि आपके पास वो मोबाइल नंबर है जो आपके आधार कार्ड में Registered किया गया था, तो आप अपना आधार कार्ड घर बैठे डाउनलोड कर सकते है.
sir plz jarur bataye mera aadhar card kho gaya h no bhi ni h mere pass
अगर आपके पास एनरोलमेंट स्लिप है तो आप वो आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है. या फिर आप अपने नाम के द्वारे भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है. अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक करे.
are bhai ji nhi ho rha h yar
अभी चेक किया हो रहा है.
New aadhar card
Suresh sharma जी अपना सवाल पूरा लिखिए.
SANTOSH KUSHWAHA
Adar card
कृपया आप अपना सवाल पूरा लिखे..
Aadhar card
सर आप अपना पूरा सवाल लिखे..
Mere pass sirf aadha no hai or card kho gya hai kaise pata kare ki koun sa mobile no link hai
आप आधार सेंटर जाकर पता कर सकते है.
Sir mera adhar number nahi hai,mobile number bhi link nahi hai ,mera adhar kaise milega
आपको पहले आधार सेण्टर जाकर आधार कार्ड बनाना होगा..