राशि की अनुसार लड़कियों के नाम (Girls names according to zodiac), Rashi ke anusar ladkiyo ke naam, सभी राशि की महिलाओं के नाम, जाने किस राशि में कौन से नाम आते है..
राशि के अनुसार लड़कियों के नाम (Girls Names According to Zodiac)
मान्यताओं के अनुसार बारह राशियां प्रचलित है. यह बारह राशियाँ मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन हैं. प्रत्येक राशि का अपना एक स्वामी होता है जो उस राशि को नियंत्रित करता है. हर राशि का अपना एक स्वभाव, विशेषता और प्रतीक चिन्ह होता है.
राशि क्या है? इसका सही जवाब यह है- राशि वास्तव में आकाशस्थ ग्रहों की नक्षत्रावली की एक विशेष आकृति व उपस्थिति का नाम है, सभी ग्रह और नक्षत्र मनुष्य जीवन को प्रभावित करते हैं. व्यक्ति की राशि, व्यक्ति बारे में बहुत कुछ बताती है, इसके द्वारा व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व, आदतों और उसके गुण-दोष का आंकलन किया जा सकता है.
ज्योतिषो के अनुसार, शुभ और अशुभ या भविष्य का अनुमान लगाने के लिए चंद्र राशि का उपयोग किया जाता है. चंद्र राशि यानी जन्म कुण्डली में चन्द्रमा जिस राशि में स्थित होता है, वह राशि चन्द्र राशि होती है, इसे मून साइन (Moon sign) के नाम से भी जाना जाता है.
यदि कुंडली के अनुसार किसी व्यक्ति का नाम रखा गया है तो उसके नाम के पहले अक्षर से उसकी राशि पता की जा सकती है. सभी राशियों के लिए अलग-अलग अक्षर निर्धारित किये गए है, जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है.
राशि के अनुसार अक्षर (Alphabets According to the Zodiac)
1. मेष (Aries) : इस राशि के लिए चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ यह अक्षर निर्धारित किये गए है.
2. वृषभ (Taurus) : इस राशि के लिए ई, ऊ, ए, ब, ओ, वा, वी, वू, वे, वो यह अक्षर निर्धारित किये गए है.
3. मिथुन (Gemini) : इस राशि के लिए का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह यह अक्षर निर्धारित किये गए है.
4. कर्क (Cancer) : इस राशि के लिए ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो यह अक्षर निर्धारित किये गए है.
5. सिंह (Leo) : इस राशि के लिए मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे यह अक्षर निर्धारित किये गए है.
6. कन्या (Virgo) : इस राशि के लिए ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो यह अक्षर निर्धारित किये गए है.
7. तुला (Libra) : इस राशि के लिए रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते यह अक्षर निर्धारित किये गए है.
8. वृश्चिक (Scorpio) : इस राशि के लिए तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू यह अक्षर निर्धारित किये गए है.
9. धनु (Sagittarius) : इस राशि के लिए ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे यह अक्षर निर्धारित किये गए है.
10. मकर (Capricorn) : इस राशि के लिए भो, जा, जी, खा, खी, खू, खे, खो, गा, गी यह अक्षर निर्धारित किये गए है.
11. कुंभ (Aquarius) : इस राशि के लिए गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा यह अक्षर निर्धारित किये गए है.
12. मीन (Pisces) : इस राशि के लिए दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची यह अक्षर निर्धारित किये गए है.
राशि चुने और जाने किस राशि में कौन से नाम आते है-
राशि के अनुसार लड़कियों के नाम |
.
Select Rashi document.getElementById(“foo”).onchange = function() { |
मेष राशि की लड़कियों के नाम |
यह भी जरुर पढ़े
- राशि के अनुसार लड़कों के नाम
- अपनी जन्मराशि कैसे पता करे
- अपना जन्म नक्षत्र कैसे जाने
- कालसर्प दोष कैसे पता करे, चेक करे
- जाने किस भगवान की पूजा करे
- मांगलिक दोष कैसे चेक करे
## राशि के अनुसार लड़कियों के नाम (Girls names according to zodiac), Rashi ke anusar ladkiyo ke naam, सभी राशि की महिलाओं के नाम, जाने किस राशि में कौन से नाम आते है..