आज हम इस लेख में एक नए BANKING TIPS के बारे में जानने वाले है। जो हाल ही मोदी सरकार द्वारे लॉन्च की गई है। इस सर्विस का इस्तेमाल बिना इन्टरनेट के किया जा सकता है एव इस सर्विस का लाभ हर वो व्यक्ती ले सकता है जिसका किसी भी भारतीय बैंक में अकाउंट है और उस अकाउंट पर उसका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है।
इस सर्विस का लाभ लेने के लिए एव इस सर्विस को चलाने के लिए अपने बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए कोई भी मोबाइल हैंडसेट चाहिए, जिसपे हमें *99 # डायल करके इस सर्विस का लाभ उठा सकते है।
इस सर्विस से बहुत कुछ सिखने को भी मिलेगा, जैसे हम घर बैठे अपने बैंक अकाउंट की सभी गतिविधि देख सकते है। *99# USSD Banking Service से हम घर बहुत कुछ कर सकते है। आगे जाने इस सर्विस के बारे में…
- ANDROID MOBILE से पैसा कमाये
- FACEBOOK अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये
- फ्री वेबसाइट बनाने के ५ बढ़िया प्लेटफार्म
*99# USSD Banking Service से क्या क्या किया जा सकता है?
Account Balance – अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
Mini Statement – अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।
Send Money – पैसा ट्रांसफर कर सकते है ३ तरीके से
- आधार कार्ड से पैसा भेजे
- IFSC CODE द्वारे पैसा भेजे
- MMID के द्वारे पैसा भेजे
Show MMID – अपने बैंक अकाउंट की MMID की जानकारी ले सकते है।
Change MPIN – MPIN में बदलाव कर सकते।
*99# USSD Banking Service का प्रयोग कैसे करे
➲ सबसे पहले अपने मोबाइल *99 # डायल करे।
➲ अब हमारे मोबाइल में “Welcome to *99 # ” यह मैसेज दिखाई देगा और निचे OK का विकल्प होगा उसपे प्रेस करे।
➲ अब उसमेअपने बैंक का शॉर्ट नेम जैसे State bank of india का sbi अथवा अपने बैंक का IFSC कोड दर्ज करने का विकल्प आएगा उसमे बैंक का Short Name ३ अंक या फिर IFSC कोड के सुरुवाती ४ अंक दर्ज करे।
➲ अब हमें बैंक के सभी विकल्प दिखाई देंगे, जैसे-
- Balance Check
- Fund Transfer
- Mini Statement
- Generate OTP
- Check Adhar Status
- Change MPIN
Money Transfer कैसे करे
इस सर्विस से पैसा ट्रांसफर करने के लिए हमें MPIN की जरुरत पड़ेगी, सभी बैंक अपने ग्राहकों को अलग अलग तरीके से MPIN उपलब्ध कराती है। जैसे – मोबाइल बैंकिंग के द्वारे, ATM द्वारे, Mobile App द्वारे और ब्रांच के जरिये। उसी तरह *99# Banking Service अपने ग्राहकों को MPIN प्रदान करती है।
.
MPIN कैसे प्राप्त करे
NOTE – हम इस सर्विस में जब भी कोई प्रक्रिया करते है तो SEND, REPLY प्रेस करना बहुत जरुरी है तभी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
➲ सबसे पहले अपने मोबाइल में *99# डायल करे।
➲ अब Generate Mpin का विकल्प चुने।
➲ अब उसमे अपने डेबिट कार्ड के आखरी ६ अंक और स्पेस देकर कार्ड समाप्ती तिथी (MMYY) दर्ज करे।
➲ अब ४ अंक का MPIN बनाये।
➲ अब MPIN दुबारा दर्ज करे, और पुष्टि करे।
➲ अब हमारा *99# Banking Service के लिए MPIN बन गया है, अब हम पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
.
Money Transfer करने के ३ तरीके
- आधार कार्ड से पैसा भेजे
- IFSC CODE द्वारे पैसा भेजे
- MMID के द्वारे पैसा भेजे
1. आधार कार्ड से पैसा कैसे भेजे
➲ सबसे पहले अपने मोबाइल में *99# डायल करे।
➲ फिर IFSC कोड अथवा बैंक शॉर्ट नेम दर्ज करे।
➲ अब “Fund Transfer Using Beneficiary Aadhar Number” विकल्प चुने।
➲ अब उस विकल्प में जिसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है उसका आधार नंबर दर्ज करे।
➲ अब कितना पैसा ट्रांसफर करना है वह Amount दर्ज करे।
➲ अब MPIN दर्ज करे।
➲ अब Send पर प्रेस करे, कुछ ही सेकंड में हमारा पैसा ट्रांसफर किया जायेगा।
2. IFSC CODE द्वारे पैसा कैसे भेजे
➲ सबसे पहले अपने मोबाइल में *99# डायल करे।
➲ फिर IFSC कोड अथवा बैंक शॉर्ट नेम दर्ज करे।
➲ अब “Fund Transfer Using IFSC Code” विकल्प चुने
➲ अब हम जिसको पैसा भेजते है उसका बैंक अकाउंट नं और IFSC कोड दर्ज करे।
➲ अब MPIN दर्ज करे, और सेंड पे प्रेस करे।
➲ अब कुछ ही सेकंड में पैसा ट्रांसफर किया जायेगा।
3. MMID के द्वारे पैसा कैसे भेजे
➲ सबसे पहले अपने मोबाइल में *99# डायल करे।
➲ फिर IFSC कोड अथवा बैंक शॉर्ट नेम दर्ज करे।
➲ अब “Fund Transfer Using MMID” विकल्प चुने।
➲ अब हम जिसको पैसा भेजते है उसका मोबाइल नं, MMID दर्ज करे।
➲ अब MPIN दर्ज करे, और सेंड पे प्रेस करे।
➲ अब कुछ ही सेकंड में पैसा ट्रांसफर किया जायेगा।
Haa.. Abbas Bhai, Money transfer karne ka charge lagta hai.
सर आपने तो अच्छा ट्रिक बताया कि पैसा भी कट जाता है और पहुंचता भी नहीं है मैने चेक करने के लिए आधार नंबर से 5 रु ट्रांसफर किए कट गये मगर गये नहीं मैं तो कहता हूं कि ये सब फेंक कोड है अगर हजार पांच सौ किये होते तो??????????????????
Sandeep chaudhari जी ये गवर्नमेंट कोड है, फेक नहीं हो सकते. आपने जिस अकाउंट में ट्रान्सफर किये उस अकाउंट में पैसे पहुँच जायेंगे..थोडा इन्तजार कीजिये..
मैंने 12 तारीख को ट्रांसफर किये थे आज तक नहीं पहुंचा है जब गये नहीं तो कट क्यूं गये अब कितना इंतजार करूं मैं…
OK ham khud bhi try karenge..iske pahle 2-3 bar is tarike ham money transfer kar chuke h.. abhi fir se dekhene..
*99# se paise kat gaye hai aur dusare account nahi pahuche hai paise kaise wapas magaye
कृपया आप जल्द से जल्द अपने बैंक से कांटेक्ट करे.