प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे एवं उस लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे
प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे एवं उस लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, प्रधान मंत्री आवास योजना सूचि में अपना नाम कैसे ढूंढे जाने यहां।
प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे एवं उस लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे
नमस्कार दोस्तों.. Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में एक Education Tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे, प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, प्रधान मंत्री आवास योजना सूचि में अपना नाम कैसे ढूंढे जाने यहां।
अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए ही है। आपको याद होगा की प्रधानमंत्री आवास योजना 25 जून 2015 में शुरू की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह की जो लोग अपना खुद का घर बनाने में असमर्थ है उन्हें घर बनाने में मदद करना। यह योजना 2015 से 2022 तक अर्थात 7 साल के लिए शरू की गई है। इस बीच सभी पात्र उम्मिद्वारों को सरकार घर बनाने में मदद करेगी।
यह भी जरुर पढ़े :
प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे
फॉलो स्टेप्स :
- सबसे पहले यहां क्लिक करे, अब आप प्रधान मंत्री आवास योजना की वेबसाइट पहुंच जायेंगे।
- अब आप Report विकल्प पे क्लिक करे। निचे चित्र में देखे –
- रिपोर्ट आप्शन पे क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा उसमे A. Physical Progress Reports सेक्शन में Registration and sanction details इस विकल्प पे क्लिक करे।
- अब एक पेज खुलेगा उसमे Pradhan Mantri Awaas Yojana सिलेक्ट करे।
- उसके एक नया पेज खुलेगा उसमे अपना राज्य चुने।

- अपने राज्य के नाम पे क्लिक करते ही एक और नया पेज खुलेगा उसमे अपने जिला चुने।
- उसके बाद अपना तालुका (Block) के नाम पे क्लिक करे।
- उसके बाद उस लिस्ट में अपने गावं का नाम चुने।
- उसके बाद आपके गाव के Beneficiaries registered सेक्शन में जो संख्या होगी उसपे क्लिक करे।
- अब आपके सामने आपके गाव की अर्थात प्रधान मंत्री आवास योजना की पूरी लिस्ट खुल जायेगी। इसमें आप ये भी देख सकते है कि अब तक लाभार्थी को कितना पैसा दिया जा चूका है।
मोबाइल एप्प डाउनलोड करे और प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन देखे
- सबसे पहले आप यहां क्लिक करे और यह मोबाइल एप्प अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर इंस्टाल करे।
- उसके बाद उसे ओपन करे।
- अब वहां पे Report विकल्प पे क्लिक करे।
- उसके बाद Physical Progress Reports विकल्प पे क्लिक करे।
- उसके बाद वर्ष चुने और Pradhan Mantri Awaas Yojana सिलेक्ट करे।
- उसके बाद अपना राज्य चुने।
- उसके बाद अपना जिला चुने।
- उसके बाद अपना तालुका (Block) चुने।
- उसके बाद अपना गावं व उसके सामने Beneficiaries registered सेक्शन में जो संख्या होगी उसपे क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके गाव की अर्थात प्रधान मंत्री आवास योजना की पूरी लिस्ट खुल जायेगी। इसमें आप ये भी देख सकते है कि अब तक लाभार्थी को कितना पैसा दिया जा चूका है।
दोस्तों.. Pradhanmantri Aawas Yojna list Online Kaise Dekhe यह जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Thank you sir, my utmost appreciation for the effort of your team, i am indeed a regular
visitor to your site, i thought to, (out
of courtsey) provide some suggestion and feedback of my
own , would be thankful if you could reply or recognize my recommendations to
make this website more content oriented .
Regards.
Rana Duggal.
धन्यवाद..हम इसके बारे में टीम से बात करेंगे.
Thank you sir, my utmost gratitude for the effort of
your team, i am a regular visitor to your site indeed, i thought to, (out of courtsey) provide some suggestion and feedback of my own , would be
thankful if you could reply or acknowledge my
recommendations to make this website more content focused
.
Regards.
Rana Duggal.
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे इस बारे में जानकारी शेयर करने के लिए धन्यवाद.