2.50 लाख रुपये दे रही है सरकार इस बिजनेस को सुरु करने के लिए, (2.50 Lakh Rs For Business) इन व्यवसाय के लिए सरकार वित्तीय मदद करती है, ऐसे शुरू करे अपना व्यवसाय.
2.50 लाख रुपये दे रही है सरकार इस बिजनेस के लिए (2.50 Lakh Rs For Business)
देश में कई सरकारी योजनाएं शुरू हुई हैं. जिसका लाभ देशवासियों को भी मिलने लगा है. फिर भी, सरकार गरीबों और बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नई योजनाएं बना रही है. आज के समय में देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. देशवासियों को इस बेरोजगारी से राहत मिले, इसलिए सरकार कई रोजगार योजनाएं, स्वरोजगार योजनाएं, कई ऋण योजनाएं शुरू कर रही है. फिर भी बेरोजगारी कम होने का नाम नहीं ले रही है.
सरकार ने कई ऐसी लोन योजनाएं भी शुरू की हैं, जिसके तहत बेरोजगार लोन लेकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सके, ताकि वे भी रोजगार पा सकें और दूसरों को भी रोजगार दे सकें. ये योजनाएँ अभी भी देश में चल रही हैं, जिनमें सबसे आगे नाम मुद्रा और पीएमईजीपी योजना का आता है. इसके अलावा भी कई योजनाओं के तहत बेरोजगारों को बिजनेस के लिए लोन दिया जाता है. यही नहीं, कुछ विशेष व्यवसाय के लिए भी सरकार द्वारा वित्तीय सहायता की जाती है. जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
इन व्यवसाय के लिए सरकार वित्तीय मदद करती है-
- क्वॉयर बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार वित्तीय सहायता करती है.
- कोल्ड स्टोर बिजनेस के लिए सरकार वित्तीय सहायता करती है.
- टेक्सटाइल बिजनेस के लिए सरकार वित्तीय सहायता करती है.
- सोलर लाइट बिजनेस के लिए सरकार वित्तीय सहायता करती है.
- डेअरी बिजनेस करने के लिए सरकार वित्तीय सहायता करती है.
- पापड़ मैन्युफैक्चरिंग के लिए सरकार वित्तीय सहायता करती है.
- करी एंड राइस पाउडर का बिजनेस के वित्तीय सहायता करती है.
- वुडन फर्नीचर का बिजनेस के लिए सरकार वित्तीय सहायता करती है.
- सैनिटरी नैपकिन व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय मदद करती है.
- कंप्यूटर असेंबलिंग बिजनेस के लिए सरकार वित्तीय मदद करती है.
- सर्विस सेक्टर के बिजनेस के लिए सरकार आर्थिक मदद करती है.
- खनिज आधारित उद्योग के लिए सरकार आर्थिक मदद करती है.
- वनाधारित उद्योग के लिए सरकार आर्थिक मदद करती है.
- कृषि आधारित और खाद्य उद्योग के लिए वित्तीय मदद करती है.
- रसायन आधारित उद्योग के लिए सरकार वित्तीय सहायता करती है.
- सेवा उद्योग के लिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता मिलती है.
- वस्त्र उद्योग के लिए सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
- इंजीनियरिग और गैर पराम्परागत ऊर्जा उद्योग के लिए मदद करती है.
इसके अलावा भी कई व्यवसायों को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. साथ ही, वे दूसरों को भी रोजगार दे सके.
जानकारी के लिए आपको बता दे कि पीएमएमवाई की वेबसाइट के अनुसार, 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में Mudra योजना के तहत 3,11,811.38 करोड़ रुपये के लोन दिये जा चुके हैं. वहीँ, ईटी की ही एक खबर के मुताबिक पिछले तीन साल में PMEGP से 11.13 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद मिली है.
2.50 लाख रुपये दे रही है सरकार इस बिजनेस के लिए (2.50 Lakh Rs For Business)
सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना शुरू की थी. इस योजना का उद्देश्य गरीब लोगों को कम पैसे में दवा देना है. जनऔषधि केंद्र पर जेनेरिक दवाएं 90 प्रतिशत तक सस्ती मिलती हैं. बता दें कि सरकार जेनेरिक दवाओं का प्रचलन बढ़ाने का सोच रही है. इसलिए सरकार जनऔषधि केंद्र खोलने का मौका दे रही है.
यही नहीं, जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए सरकार आर्थिक मदद भी कर रही है. यानी कि सरकार 2.50 लाख रुपये तक वित्तीय सहायता भी करती है. इसके लिए कोई भी व्यक्ति या व्यवसायी, अस्पताल, एनजीओ, फार्मासिस्ट, डॉक्टर और मेडिकल प्रैक्टिशनर जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकता है.
यह उन शिक्षित बेरोजगारों के लिए एक अच्छा अवसर है जिन्होंने फार्मासिस्ट या डॉक्टरी का अध्ययन किया है. एक जानकारी अभी देश में सिर्फ 5,500 जनऔषधि केंद्र खुले है. यानी कि, अभी भी बहुत से जनऔषधि केंद्र खोले जा सकते हैं.
जनऔषधि केंद्र खोलने पर क्या फायदा होगा?
- दवा की प्रिंट मूल्य पर 20% तक लाभ
- दो लाख रुपये तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता
- खोले गए जनऔषधि केंद्र को 12 महीनों के लिए बिक्री का 10% अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा.
- उत्तर पूर्वी राज्यों, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, आदिवासी क्षेत्रों में यह प्रोत्साहन 15% हो सकता है.
- SC, ST एवं दिव्यांग आवेदकों को औषधि केंद्र खोलने के लिए 50,000 रुपये मूल्य तक की दवा एडवांस में दी जाती है.
जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए कैसे करे आवेदन?
- यदि आप जनऔषधि केंद्र खोलना चाहते है तो आपको https://janaushadhi.gov.in/ इस साइट पर जाकर फार्म डाउनलोड करना होगा.
- उसके बाद, फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को फॉर्म में भरना होगा.
- उसके बाद फॉर्म में बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना होगा.
- बाद में इस फॉर्म और जरुरी दस्तावेजों को ब्यूरो ऑफ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर के नाम से भेजना होगा.
- आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है, दि आप इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो नीचे दी गई लिंक पर जाए.
- http://janaushadhi.gov.in/index.aspx
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने “2.50 लाख रुपये दे रही है सरकार इस बिजनेस के लिए” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके बता सकते है.
यह भी पढ़े:
- छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना
- प्रधानमंत्री आयुष्यमान योजना
- बेरोजगार भत्ता योजना
- किसान विकाश पत्र योजना
- अन्नदाता सुखिभव योजना
- क्वायर योजना
- प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना
- न्यूनतम आय योजना
- प्रधानमंत्री युवा योजना
- गरीब कल्याण योजना
- प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना
Tags: 2.50 लाख रुपये दे रही है सरकार इस बिजनेस को शुरू करने के लिए, (2.50 Lakh Rs For Business) इन व्यवसाय के लिए सरकार वित्तीय मदद करती है. ऐसे शुरू करे अपना व्यवसाय.
Studio dalne ki vjh se muje lon ki aavsykta he
Me berojgar hu 150000
Mera Mobil n.. 967205XXXX
आप मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करे, मिल जाएगा.
Sir मेरा एक question है कि जो लोग अपना खुद का छोटा मोटा बिज़नेस करते है उनके लिए सरकार कोई lone आफर करती है क्या ?
जीं हां, देश में मुद्रा लोन, PMEGP लोन जैसी योजनाये अभी भी चल रही है, इन योजनाओं के तहत लोन ले सकते है.