‘17 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 17 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 17 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 17 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 17 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘17 March History in Hindi‘ यानी 17 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 17 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
17 मार्च का इतिहास (17 March History in Hindi)
आज से पहले 17 मार्च के दिन यानी 17 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
17 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 17 मार्च 1527 – खानवा में मेवाड़ के महाराणा संग्राम सिंह को (जिन्हें राणा सांगा के नाम से जाना जाता है) बाबर की सेनाओं के हाथ पराजित होना पड़ा.
➡ 17 मार्च 1672 – नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने युद्ध की घोषणा की.
➡ 17 मार्च 1756 – सेंट पैट्रिक दिवस पहली बार न्यूयॉर्क शहर में मनाया गया.
➡ 17 मार्च 1769 – ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के बुनकरों पर प्रतिबंध लगाया.
➡ 17 मार्च 1782 – ईस्ट इंडिया कंपनी और मराठा शासकों के बीच सल्बाई की समझौता हुआ.
➡ 17 मार्च 1824 – एंग्लो-डच संधि पर हस्ताक्षर किए गए.
➡ 17 मार्च 1845 – लंदन के स्टीफन पेरी ने रबर बैंड का पेटेंट कराया.
➡ 17 मार्च 1861 – इटली का एकीकरण हुआ.
➡ 17 मार्च 1906 – ताइवान में आए भूकंप में लगभग 1200 लोगों की जान गई.
➡ 17 मार्च 1942 – अमेरिका में राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रुजवलेट द्वारा दुनिया में कला के बेहतरीन संग्रहों में से एक नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट को खोला गया.
➡ 17 मार्च 1943 – विलेम जे कोल्फ ने कृत्रिम गुर्दे की मशीन के उपयोग से विश्व का पहला हेमोडायलिसिस किया जो असफल रहा.
➡ 17 मार्च 1958 – अमेरिका ने वैनगार्ड 1 उपग्रह को प्रक्षेपित किया.
➡ 17 मार्च 1959 – बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा सन 1959 में तिब्बत से भारत पहुंचे.
➡ 17 मार्च 1963 – बाली द्वीप पर ज्वालामुखी फटने से तक़रीबन 2000 लोगों की जान गई.
➡ 17 मार्च 1969 – गोल्डा मेयर इजराइल की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनीं.
➡ 17 मार्च 1987 – आईबीएम ने पीसी-डीओएस 3.3 वर्जन जारी किया.
➡ 17 मार्च 1987 – भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.
➡ 17 मार्च 1992 – अर्जेन्टीना में स्थित इजरायली दूतावास पर हुए हमले में लगभग 30 लोग मरे.
➡ 17 मार्च 1992 – दक्षिण अफ्रीका में जनमत संग्रह के साथ ही रंगभेद खत्म कर दिया गया.
➡ 17 मार्च 1994 – रूस द्वारा नाटो की शान्ति सहयोग योजना में शामिल होने का निर्णय.
➡ 17 मार्च 1996 – श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हुए क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में सात विकेट से हराकर खिताब जीता.
➡ 17 मार्च 1998 – झू रोंगजी चीन के नये प्रधानमंत्री निर्वाचित.
➡ 17 मार्च 2002 – नेपाल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 68 माओवादी मारे गये.
➡ 17 मार्च 2003 – श्रीलंका शांति वार्ता का छठा दौर हाकीन, जापान में शुरू.
➡ 17 मार्च 2004 – नासा का मैसेंजर बुध के चारों ओर कक्षा में प्रवेश करने वाला पहला अंतरिक्ष यान बना.
➡ 17 मार्च 2006 – अमेरिका ने भारत को भरोसेमन्द साझीदार घोषित किया.
➡ 17 मार्च 2008 – चीनी मिलों को ब्याज मुक्त ॠण देने के लिए ‘चीनी विकास निधि संशोधन विधेयक’ 2008 ध्वनि मत से पारित हुआ.
➡ 17 मार्च 2008 – अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन केन्द्र पर पहुँचे वैज्ञानिकों ने मशीनी मानव को तैनात किया.
➡ 17 मार्च 2008 – लोकतंत्र की बहाली के बाद पाकिस्तानी संसद का पहला सत्र शुरू.
➡ 17 मार्च 2009 – बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी बेंचमार्क प्रधान उधारी दरों में 0.5% की कटौती की.
17 मार्च 2011 – संयुक्त राष्ट्र ने इसी दिन लीबिया में नो फ्लाई ज़ोन बनाने हेतु एक प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई. इस प्रस्ताव का आधार बना कर पश्चिमी देशों ने लीबिया में चल रहे गृह युद्ध में हस्तक्षेप किया और लीबिया में कर्नल मुम्मर गद्दाफी के प्रभुत्व वाली सरकार को गिरा दिया.
➡ 17 मार्च 2018 – मॉरिशस की राष्ट्रपति अमीना गुरीब-फकीम का अपने पद से इस्तीफा.
17 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 17 मार्च 1508 – मुगल शासक हुमायूं का जन्म
➡ 17 मार्च 1844 – जोसेफ़ बैपटिस्टा का जन्म, यह प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा अधिवक्ता थे.
➡ 17 मार्च 1864 – जोसेफ़ बैपटिस्टा का जन्म, प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा अधिवक्ता.
➡ 17 मार्च 1891 – रामनवमी प्रसाद का जन्म, यह जाति-भेद विरोधी और महिला शिक्षा के प्रबल समर्थक थे.
➡ 17 मार्च 1920 – बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीब-उर-रहमान का जन्म.
➡ 17 मार्च 1922 – अमेरिकी दार्शनिक पैट्रिक सप्पस का जन्म.
➡ 17 मार्च 1939 – बंगारू लक्ष्मण का जन्म, यह 2000 से 2001 तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.
➡ 17 मार्च 1946 – महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का जन्म.
➡ 17 मार्च 1962 – भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का जन्म हुआ.
➡ 17 मार्च 1974 – अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा का जन्म.
➡ 17 मार्च 1975 – पुनीत राजकुमार का जन्म, कन्नड़ अभिनेता.
➡ 17 मार्च 1976 – प्रगति चौरसिया, भारतीय अभिनेत्री.
➡ 17 मार्च 1990 – बैटमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल का जन्म हुआ था.
17 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 17 मार्च 1406 – अरब इतिहासकार, समाजशास्त्री इब्ने खल्दून का निधन.
➡ 17 मार्च 1957 – फिलीपींस के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे का हवाई दुर्घटना में निधन.
➡ 17 मार्च 1977 – सिद्धेश्वरी देवी का निधन, यह शास्त्रीय संगीत गायिका थी.
➡ 17 मार्च 1989 – जाने-माने राजनेता हेमवती नंदन बहुगुणा का निधन हुआ.
➡ 17 मार्च 2011 – ब्रिटेन के अभिनेता माइकल गॉफ़ का निधन हुआ.
➡ 17 मार्च 2016 – मशहूर जादूगर पॉलडेनियल का निधन.
➡ 17 मार्च 2019 – मनोहर पर्रिकर का निधन, यह गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री थे.
यह भी पढ़े
- 16 मार्च का इतिहास
- 15 मार्च का इतिहास
- 14 मार्च का इतिहास
- 13 मार्च का इतिहास
- 12 मार्च का इतिहास
- 11 मार्च का इतिहास
- 10 मार्च का इतिहास
- 9 मार्च का इतिहास
- 8 मार्च का इतिहास
People also search: 17 मार्च का इतिहास, 17 मार्च विश्व का इतिहास, 17 मार्च देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 17 मार्च, 17 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 17 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 17 March ka Itihas, 17 March history in hindi, 17 March historical events.