11 मार्च का इतिहास : 11 मार्च का दिनविशेष – आज से पहले 11 मार्च के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 11 मार्च को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
‘11 March ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 11 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 11 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 11 मार्च को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 11 मार्च के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘11 March History in Hindi‘ यानी 11 मार्च का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 11 मार्च को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
11 मार्च का इतिहास (11 March History in Hindi)
आज से पहले 11 मार्च के दिन यानी 11 मार्च के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
11 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 11 मार्च 1399 – दिल्ली सहित उत्तर भारत में मारकाट मचाने के बाद तैमूर लंग ने सिन्धु नदी पार की.
➡ 11 मार्च 1669 – इटली में एटना ज्वालामुखी फटने से एक साथ 15 हजार लोगों की मौत हुई थी.
➡ 11 मार्च 1702 – डेली करेंट इंग्लैंड का पहला समाचार पत्र पहली बार प्रकाशित हुआ था.
➡ 11 मार्च 1779 – पहली बार अमेरिकी सेना ने कोर इंजीनियर्स की स्थापना की थी.
➡ 11 मार्च 1784 – टीपू सुल्तान और अंग्रेजों ने मैंगलोर में संधि पर हस्ताक्षर किए जिसे ‘मंगलौर संधि’ के रूप में जाना जाता है.
➡ 11 मार्च 1795 – कुर्ला भारत में लड़ाई, महरात्ने ने मुगलों को हराया
➡ 11 मार्च 1810 – नेपोलियन ने ऑस्ट्रिया की मैरी-लुईस से शादी की थी.
➡ 11 मार्च 1824 – संयुक्त राज्य अमेरिका के युद्ध विभाग ने भारतीय मामलों के ब्यूरो का निर्माण किया था.
➡ 11 मार्च 1848 – लुई-हिप्पोलीटे लाफोंटेन और रॉबर्ट बाल्डविन कनाडा प्रांत के पहले प्रधानमंत्री बने, जिन्हें लोकतांत्रिक रूप से जिम्मेदार सरकार की एक प्रणाली चुना गया.
➡ 11 मार्च 1851 – जियुसेफ वर्दी द्वारा आरगोलेटो का पहला प्रदर्शन वेनिस में हुआ था.
➡ 11 मार्च 1864 – ग्रेट शेफील्ड बाढ़ ने शेफील्ड इंग्लैंड में 238 लोगों को मार डाला था.
➡ 11 मार्च 1881 – रामनाथ टैगोर की प्रतिमा कोलकाता के टाउन हॉल में स्थापित की गई.
➡ 11 मार्च 1886 – आनंदीबाई गोपालराव जोशी पहली भारतीय महिला डॉक्टर बनीं, इन्होंने अमेरिका के फिलाडेल्फिया विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री उत्तीर्ण की थी.
➡ 11 मार्च 1895 – स्पेन के जहाज रीना रीगेंटा के जिब्राल्टर में डूबने से 400 यात्रियों की मौत हुई थी.
➡ 11 मार्च 1917 – बगदाद पर ब्रिटिश फौजो ने कब्जा किया.
➡ 11 मार्च 1918 – मास्को रूस की राजधानी बनी.
➡ 11 मार्च 1931 – डेविड सैमानेज ओकाम्पो पेरू के राष्ट्रपति बने.
➡ 11 मार्च 1935 – बैंक कनाडा का गठन किया गया.
➡ 11 मार्च 1948 – देश के प्रथम पोत जल ऊषा का विशाखापत्तनम से जलावतरण, इसे उस समय की तमाम उपलब्ध आधुनिक प्रणालियों से लैस किया गया था.
➡ 11 मार्च 1955 – सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग को 73 स्कॉटिश वैज्ञानिक सहित, मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार दिया गया.
➡ 11 मार्च 1963 – सोमालिया ने ब्रिटेन के साथ राजनयिक संबंध तोड़े.
➡ 11 मार्च 1963 – पहले रेलवे इंजन का उत्पादन चित्तरंजन रेलवे फैक्ट्री द्वारा किया गया था.
➡ 11 मार्च 1971 – इंदिरा गांधी ने संसद में बहुमत हासिल किया था.
➡ 11 मार्च, 1975 – खरदा में मराठा संघ और हैदराबाद के निजाम के बीच लड़ाई हुई थी.
➡ 11 मार्च 1981 – चिली में संविधान लागू हुआ.
➡ 11 मार्च 1981 – कलकत्ता टाउन हाल में रामनाथ टैगोर की प्रतिमा लगाई गई, यह पहला मौका था जब किसी भारतीय की प्रतिमा को सार्वजनिक स्थल पर स्थापित किया गया.
➡ 11 मार्च 1983 – पाकिस्तान ने परमाणु हथियार का सफलतापूर्वक परिक्षण किया था.
➡ 11 मार्च 1985 – कोंस्तान्तिन चेरेंकों की मौत के बाद मिखाइल गोर्बाच्योफ को सोवियत संघ का सर्वोच्च नेता चुना गया.
➡ 11 मार्च 1990 – संसद में मतदान के बाद लिथुआनिया ने खुद को सोवियत संघ से स्वतंत्र घोषित किया, ऐसा करने वाला वह पहला सोवियत गणराज्य था.
➡ 11 मार्च 1996 – सैटेनिक वर्सेज के लेखक सलमान रुश्दी के ख़िलाफ़ फ़तवा को ईरान ने वापस लिया.
➡ 11 मार्च 1999 – इंफोसिस कंपनी पहली भारतीय कंपनी है जो नशदाक (NASDAQ) अंतरराष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज की सूची में आई.
➡ 11 मार्च 2001 – पुलेला गोपीचंद बैडमिंटल में विश्व चैंपियन बने.
➡ 11 मार्च 2004 – स्पेन में तीन रेलवे स्टेशनों पर हुए बम विस्फोटों में 190 लोग मरे, 1200 घायल हुए.
➡ 11 मार्च 2006 – यूनानी संसद ने दाह-संस्कार को अनुमति देने वाले क़ानून को बहुमत से पारित किया.
➡ 11 मार्च 2007 – सुनिता ने कोलकाता से वाघा तक के 2,012 किमी के सफर को रिवर्स गियर में गाड़ी चलाकर पूरा किया.
➡ 11 मार्च 2008 – पाकिस्तान के लाहौर में 2008 में हुए दो आत्मघाती विस्फोटों में 26 लोग मारे गये.
➡ 11 मार्च 2008 – मेघालय में 8वीं विधान सभा के 57 सदस्यों ने शपथ ली.
➡ 11 मार्च 2008 – उत्तर प्रदेश के दोनों सदनों में विनियोग विधेयक ध्वनि मत से पारित हुआ.
➡ 11 मार्च 2008 – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के यान एंडेवर ने अंतरिक्ष स्टेशन की ओर उड़ान भरी.
➡ 11 मार्च 2011 – तोहोकू के नज़दीक भूकंप से जापान में सुनामी और फुकुशिमा परमाणु संयंत्र हादसा हुआ.
➡ 11 मार्च 2011 – भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों ने उड़ीसा के समुद्र तट पर 350 किलोमीटर दूर तक मार करने वाली धनुष और पृथ्वी मिसाइलों का सफल परीक्षण किया.
11 मार्च को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 11 मार्च 1903 – पूर्व जनरल श्रीनाथजी एम एम का जन्म हुआ था.
➡ 11 मार्च 1915 – क्रिकेट खिलाड़ी विजय हजारे का जन्म हुआ.
➡ 11 मार्च 1925 – हैदराबाद रियासत के साथ संघर्ष करने वाले प्रमुख व्यक्तियों में से एक मदनसिंह मतवाले का जन्म हुआ.
➡ 11 मार्च 1927 – रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता भारतीय महिला चिकित्सक वी.शांता का जन्म हुआ.
➡ 11 मार्च 1939 – प्रसिद्ध भारतीय मूर्तिकार सुदर्शन साहू का जन्म.
➡ 11 मार्च 1939 – बानी बसु का जन्म, बंगाली लेखक, निबंधकार, आलोचक, कवि, अनुवादक और प्रोफेसर.
➡ 11 मार्च 1940 – द्विजेन्द्रनाथ टैगोर का जन्म, यह एक भारतीय बंगाली कवि, गीतकार, दार्शनिक, गणितज्ञ और चित्रकार थे.
➡ 11 मार्च 1942 – पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का जन्म.
➡ 11 मार्च 1951 – जानेमाने भारतीय पत्रकार और लेखक डॉ. अशोक बंसल का जन्म.
➡ 11 मार्च 1954 – प्रसिद्ध भारतीय समाचार वक्ता, हिंदी टेलीविजन पत्रकार एवं कार्यक्रम निर्देशक विनोद दुआ का जन्म.
➡ 11 मार्च 1959 – साहित्य प्रेमी ‘मुकेश पोपली’ का जन्म.
➡ 11 मार्च 1961 – अबु धाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान का जन्म.
➡ 11 मार्च 1963 – महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय का जन्म, यह 1875 से 1939 तक बड़ौदा राज्य के महाराजा थे.
➡ 11 मार्च 1966 – भारतीय पार्श्व गायक मोहित चौहान का जन्म, यह दो बार फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.
➡ 11 मार्च 1972 – भारतीय नौसेना सर्जन वहीदा प्रिज्म खान का जन्म.
➡ 11 मार्च 1984 – भारतीय मॉडल-अभिनेत्री पूजा मिश्रा का जन्म.
➡ 11 मार्च 1991 – पार्थ समथान का जन्म, टेलीविजन अभिनेता.
➡ 11 मार्च 1991 – भारतीय मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे का जन्म
➡ 11 मार्च 1993 – भारतीय अभिनेत्री मंजिमा मोहन का जन्म
11 मार्च को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 11 मार्च 1689 – औरंगजेब ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी की हत्या की.
➡ 11 मार्च 1944 – जुब्बा साहनी का नाम बिहार के अग्रगण्य स्चतंत्रता सेनानियों में शुमार है. इन्होने भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान 16 अगस्त 1942 को मीनापुर थाने के अंग्रेज इंचार्ज लियो वालर को आग में जिंदा झोंक दिया था, बाद में इन्हें 11 मार्च 1944 को फांसी दे दी गई.
➡ 11 मार्च 1963 – मोहम्मद निसार का निधन, एक क्रिकेटर थे, जो स्वतंत्रता पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम और भारत और पाकिस्तान में घरेलू टीमों के लिए एक तेज गेंदबाज के रूप में खेले.
➡ 11 मार्च 1979 – रल्लापल्ली अनंत कृष्ण शर्मा का निधन, कर्नाटक संगीत के संगीतकार, गायक और लेखक.
➡ 11 मार्च 1980 – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री चन्द्रभानु गुप्त का निधन.
➡ 11 मार्च 1990 – पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री दरबारसिंह का निधन.
➡ 11 मार्च 1997 – थिक्कुरिसी सुकुमारन नायर का निधन, यह नाटककार, पटकथा लेखक, गीतकार, वक्ता, फिल्म निर्देशक और अभिनेता थे.
11 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ अंडमान-निकोबार दिवस
यह भी पढ़े
People also search: 11 मार्च का इतिहास, 11 मार्च विश्व का इतिहास, 11 मार्च देश-दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 11 मार्च, 11 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 11 मार्च की ऐतिहासिक घटनाएं, 11 March ka Itihas, 11 March history in hindi, 11 March historical events.