“सिंह” आप इस नाम को अच्छी तरह से जानते हैं, सिंह की विशेषता क्या होती है? सिंह ही क्यों जंगल का राजा होता है? आखिर सिंह हमारे राष्ट्रीय पशु का प्रतीक क्यों है? आइये इसके बारे में जानते हैं कुछ खास बातें.
“सिंह” को वैज्ञानिक भाषा में पेन्थेरा लियो कहा जाता है. बिल्लियों की प्रजातियों में पाया जाने वाला यह जानवर बहुत ही ताकतवर होता है. सिंह आकार में ज्यादातर 14 फीट लंबा होते है और इसका वजन कम से कम 250 किलोग्राम से 400 किलोग्राम या इससे भी अधिक होता है, सिंह मांसाहारी होते है.
सिंह कहाँ पाए जाते है -Where we find lion
“सिंह” भारत में उत्तरी तथा पश्चिम दिशा की ओर पाए जाते है. अफ्रीका और एशिया में भी सिंह पाए जाते है. लेकिन वर्तमान में इनकी जाती काफी तेजी से विलुप्त होती जा रही है. अफ्रीका जंगल से कम से कम 50 से 60 प्रतिशत सिंह गायब हो चुके है.
भारत में पहले “सिंह” सर्कस में अक्सर देखे जाते थे. लेकिन सरकार द्वारा “जंगल बचाओ और जंगली प्राणियों की रक्षा करो” अभियान से आज के सर्कस में सिंह बिल्कुल भी नहीं दिखाई देते हैं, क्योंकि सिंह को सर्कस में लाने पर प्रतिबंध है.
कैसे विलुप्त हो रहे है सिंह – How lions are getting extinct
“सिंह” प्रजातीय विलुप्त होने का सबसे बड़ा कारण है कि सिंह के शरीर का हर हिस्सा काफी अनमोल होता है. हमारे भारत देश में एक समय था कि सिंह को मारने के बाद, मारने वाले कों सरकार द्वारा सम्मानित किया जाता था. क्योंकि तब देश में इतने सिंह थे की नरभक्ष का खतरा हुआ करता था. लेकिन अब इनकी संख्या बहुत कम हो रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके चमड़े और हड्डीयों की मांग काफी अधिक है, बड़ी तादाद में लोग सिंह के शरीर के इन हिस्सों की काफी मांग करते हैं. इस वजह से कुछ वर्षों में, शिकारी इसका फायदा उठा रहे थे, जिससे सिंह की प्रजाति विनाश की कगार पर आ गई है.
सिंह की विशेषता – Characteristic of Lion
सिंह अकेले रहना पसंद करते है और इन्हें आराम करना बहुत पसंद होता है. आप शायद जानते होंगे कि मादा सिंह नर सिंह से ज्यादा ताकतवर और वजन में ज्यादा होती है. मादा सिंह शिकार करके अपना एवं अपने बच्चों का भोजन जुटाती है. शिकार के मामले में मादा सिंह नर सिंह से आगे होती है.
आपको बता दें कि सिंह 10 से 14 वर्ष तक ही जीवित रहते है. अगर उन्हें पालतू बनाया जाये तो वे ज्यादा वर्ष और जीवित रह सकते है.नर सिंह की उम्र मादा सिंह से कम ही होती है. क्योकि नर सिंह हमेशा लड़ाई के लिए आक्रमक होते है, उन्हें अपने जीवन में इतनी चोटे लगती है कि उनकी मृत्यु जल्द हो जाती है.
सरकार की ओर से इस प्रजाति को बचाने की मोहीम
सरकार ने इस विलुप्त होती प्रजाति के लिए काफी कड़े कदम उठाये है. जैसे- शिकार पर पूरी तरह से बंदी, जंगलो में जाने पर रोक, जंगल के जीवो के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था, जंगल में नजर रखने के लिए जगह जहग कँमरों का प्रयोग, प्राणियों को रोगों से बचने हेतु दवाए.
जंगल के आस पास बसे गांव में प्राणियों को बचाने हेतु संस्थाओ का निर्माण, जंगल को साफसुथरा रखने की कोशिश और जंगल विभाग की शिकारियों पर कड़ी नजर, इन सभी कारणों से सरकार वर्तमान में विलुप्त होने वाले जंगली प्राणियों का बचाव् कर रहे है.
सिंह का देश में महत्व – Importance of lion in the country
“सिंह” को हम आज अपने देश का राष्ट्रीय पशु मानते हैं. आज भी सिंह हमारे राष्ट्रीय मुद्रा पर अंकित है. यही कारण है कि हम अपने देश को सबसे शक्तिशाली मानते हैं. क्योंकि हमारी राष्ट्रीय मुद्रा में सबसे शक्तिशाली पशु मुद्रित किया गया है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- देश की आझादी का अहम हिस्सा है इन वीरों का जीवनदान
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- चिकित्सा आधुनिकीकरण के आविष्कारक और लेखक
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- जीवनी: करण कपाड़िया के जीवन से जुडी कुछ बातें
- एक शायर, व्यसनी, ड्रायवर तथा चित्रकार से जुड़ी बातें
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
Leave a Reply