सरकारी नौकरी और व्यक्तिगत नौकरी के फायदे और नुकसान, क्या आप जानते है सरकारी नौकरी और व्यक्तिगत नौकरी के क्या फायदे और नुक्सान है..

सरकारी नौकरी और व्यक्तिगत नौकरी के फायदे और नुकसान

सरकारी नौकरी और व्यक्तिगत नौकरी के फायदे

क्या है नौकरी – What is the job
किसी व्यक्ति या संगठन के प्रति निष्ठा से फलस्वरूप काम करना तथा किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा दिए गए कार्य को पूरा करना. यह नौकरी की परिभाषा है अर्थात इसे नौकरी कहते है.

बचपन में सीख- Learning in childhood
बचपन से हमें यही सिखाया जाता है की पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बनो. अध्ययन करने की उम्र तक हम यही बात हर किसी से सुनते आते है. सारा बचपन दुनियादारी की बाते सिखने में चला जाता है. अच्छे-बुरे का हमें परिचय भी हो जाता है.

नौकरी की तलाश- Looking for job
पढ़ाई के बाद हम नौकरी की तलाश में रहते है. वर्तमान में, हम अपना खर्चा निकालने के लिए कोई भी नौकरी करते हैं और सरकारी नौकरी पाने की पूरी कोशिश करते हैं. कई न कई नौकरी तों हमें मिल जाती है. लेकिन फिर भी हम उस नौकरी से संतुष्ट नहीं होते है, मन में तलास हमेशा जारी रहती है.

सरकारी नौकरी- Government Job

  • अधिकांश लोग सरकारी नौकरी सभी करना चाहते है.
  • अधिकांश लोग सरकारी नौकरी कों काफी सुरक्षित और फायदेमंद मानते है.
  • सरकारी नौकरी में हमें अच्छी खासी तनख्वाह मिल जाती है.
  • समाज में सरकारी अधिकारी कों विशेष दर्जा दिया जाता है.
  • कोई भी बैंक सरकारी नोकर कों आसानी से लोन दे देते है.
  • नौकरी करने कि आयु खत्म होने के बाद भी उन्हें पेंशन दी जाती है.
  • सरकारी कर्मचारी अपने मन मुताबिक कुछ भी नहीं कर सकता है.
  • सरकारी नौकरी में काम करने का एक निर्धारित समय होता है.
  • सरकारी कर्मचारी कों उसके काम के दौरान किसी की दखल अंदाजी का सामना बार बार करना पड़ता है.

व्यक्तिगत नोकरी- Personal Job

  • सरकारी नौकरी नहीं मिली तों हमें निजी कोई भी नौकरी करनी होती है.
  • निजी नौकरी में हम अपने हिसाब से काम कर सकते है, इसमें कोई रोक-टोक नहीं होती है.
  • निजी नौकरी में हम हमारे मर्जी के मालिक होते है. जों चाहे वो कर सकते है.
  • किसी भी काम के प्रति हम खुद निर्णायक कदम उठा सकते है.
  • काम करने का समय हम अपने हिसाब से निर्धारित कर सकते है.
  • निजी नौकरी में हम सफलता पाने या नुकसान सहने के लिए खुद ही जिम्मेदार होते है.
  • इसमें हमें किसी की दखल अंदाजी का सामना नहीं करना होता है.
  • निजी नौकरी में हम अपनी मन मुताबिक काम करके एक बड़ी सफलता पा सकते है.

Author: Nevindra

यह भी जरुर पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *