पुलिस, आरोपी, अदालत से जुड़ी विशेष बातें, पुलिस, आरोपी, अदालत के बारे में कुछ खास बातें. Some specific things about the police, the accused, the court.
पुलिस, आरोपी, अदालत से जुड़ी विशेष बातें – Some specific things about the police, the accused, the court.
पुलिस अधिकारी से जुड़ी बातें
पुलिस का नाम सुनते ही, हमारे अंदर उनके प्रति एक अजीब सी विचारधारा बन जाती हैंं. पुलिस हमारी सुरक्षा के लिये बनाई गई हैं. जिनके हाथों में पब्लिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. उसे हर तरफ से चौकन्ना रहना जरूरी होता है. इस मामले में, पुलिस संदेह के घेरे में सभी को संदिग्ध नजर में रखती है.
जब उनके सामने कोई नया मामला आता है, तो वे आरोपियों से अनजान होते हैं. उस वक्त, पुलिस घटना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए काम करती है. आरोपी कहीं छुट न जाये इस इस वजह से उन्हें ऐसे लोगों पर भी शक करना पड़ता हैंं, जो पूरी तरह से निर्दोष होते है.
पुलिस अधिकारी का मुख्य कार्य अपने क्षेत्र के वातावरण को शांत रखना होता है. मारपीट झगडों से वहाँ के स्थायी नागरिकों की सुरक्षा करना होता है. आपको बता दें कि अगर आज के समय में पुलिस नहीं होती तो हम अपने घर में भी चैन की नींद नहीं सो पाते.
आरोपी से जुड़ी बातें
आरोपी यह शब्द मन में अजीब ही कुछ अलग दर्शाता है. समाज में, यदि किसी को आरोपी कहा जाता है, तो यह शब्द उसके पूरे चरित्र को हिलाकर रख देता है. जिंदगी भर की कमाई हुई इज्जत इस छोटे से शब्द से नष्ट हो जाती है. यदि आप कोई अपराध करते हैं, तो आपको आरोपी ही कहा जाएगा.
अक्सर यह देखा गया है कि आरोपी किसी अपराध को जन्म तभी देता है जब वह किसी प्रकार की मजबूरी में होता है. बस कुछ ही पागल लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपराध करने मे मजा आता है.
देश की अदालत से जुड़ी बातें
अदालत यह हमारे देश की सबसे बडी कार्यप्रणाली है, जिसके सामने राजा से लेकर रंक तक एक समान होते है. जब भी कोई आरोपी अदालत में आता है, तो उसे उच्च, निम्न या भेदभाव की नजर से नहीं देखा जाता है. फिर वह राजा हो या सामान्य व्यक्ति. हमारे देश की कानून व्यवस्था के सामने सब कुछ एक समान है.
अदालत मे दोनों पक्ष को अपनी अपनी बात रखने का अधिकार मिलता है, पक्ष विपक्ष दोनों की बात अदालत सुनता हैंं और आखिर मे सबुतों के आधार पर ही कोई भी कोर्ट कोई फैसला ले पाता हैंं. सबूतों की कमी से कई बार आरोपी बच निकलने में कामयाब भी हो जाते है, लेकिन एक निर्णायक वकील के माध्यम से हम अपने मामले को मजबूत कर सकते हैं.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- देश की आझादी का अहम हिस्सा है इन वीरों का जीवनदान
- चिकित्सा आधुनिकीकरण के आविष्कारक और लेखक
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
Leave a Reply