सिर्फ 84 रु निवेश करे सरकार आजीवन 24 हजार रु पेंशन देगी, केवल 24 रू इन्वेस्ट करे और आजीवन 24 हजार रु पेंशन पाए, इस सरकारी योजना में सिर्फ 84 रु निवेश करके आजीवन पा सकते है 24000 रुपये- आगे पढ़े पूरी जानकारी.

सिर्फ 84 रु निवेश करे सरकार आजीवन 24 हजार रु पेंशन देगी
आज की भागदौड भरी जिंदगी में पैसो का काफी महत्व है. बगैर पैसो के आप कुछ भी नहीं कर पाते है. हमारा जीवन ही आर्थिक मामलो से जुडा हुआ है. पैसा मनुष्य जीवन का मूल हथियार है. आज इंसान की पहचान उसके पैसो से होते दिखाई दे रही है. इसलिए हमें भी कदम से कदम मिलाकर जिंदगी का सामना करके आगे बढ़ने की जरूरत है.
आज हम आपको यहा पर बताएंगे कि आप हर महीने 100 रुपये से भी कम राशि निवेश करके हजारों रुपये की पेंशन कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे में सविस्तर जानकारी.
क्या है यह योजना (What is this plan)
यह सरकार द्वारा भारतीय नागरिको को दी जाने वाली एक योजना है, जिसे आप “अटल पेंशन योजना” के नाम से जानते है. जानकारी के लिए बता दें कि काफी लोग अब तक इस योजना से जुड चुके है और देश का कोई भी नागरिक इस योजना से आसानी से जुड़ सकता है एवं इसका लाभ ले सकता है.
योजना का लाभ पाने की आयु सीमा (Age limit of scheme benefit)
भारत में रहने वाले कोई भी महिला या पुरुष जिनकी आयु 18 साल से लेकर 40 साल के बीच है वे इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं. जिसके बारे में अधिक जानकारी आपको आगे मिल जायेगी.
अटल पेंशन योजना की अवधि (Duration of the Atal Pension Scheme)
अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए आपका बैंक में बचत खाता होना जरुरी है. इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड भी होना अनिवार्य है. आप अटल पेंशन योजना में प्रति माह कम से कम 42 रूपये से 1454 रुपये तक जमा कर सकते हैं. यह राशि आपको अपनी उम्र के 60 साल तक तक जमा करनी होगी. उसके बाद आपकी उम्र के 60 साल बाद, यह पेंशन राशि आपको आजीवन मिलती रहेगी यानि आपकी मृत्यु तक मिलती रहेगी.
आइये अब बिना देर किये आगे जानते है, कितनी आयु में कितने रुपये जमा करने पर आपको कितनी पेंशन मिल सकती है, इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप सविस्तर जानकारी.
सालाना 12000 हजार पेंशन की योजना
- आपकी उम्र 18 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 42 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 12000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 20 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 50 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 12000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 25 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 76 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 12000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 30 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 116 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 12000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 35 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 181 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 12000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 40 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 291 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 12000 की पेंशन दी जायेगी.
सालाना 24000 हजार पेंशन की योजना
- आपकी उम्र 18 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 84 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको “आजीवन 24 हजार रु पेंशन” दी जायेगी.
- आपकी उम्र 20 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 100 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 24000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 25 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 151 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 24000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 30 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 231 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 24000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 35 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 362 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 24000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 40 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 582 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 24000 की पेंशन दी जायेगी.
सालाना 36000 हजार पेंशन की योजना
- आपकी उम्र 18 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 126 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 36000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 20 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 150 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 36000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 25 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 226 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 36000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 30 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 347 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 36000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 35 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 543 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 36000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 40 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 873 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 36000 की पेंशन दी जायेगी.
सालाना 48000 हजार पेंशन की योजना
- आपकी उम्र 18 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 168 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 48000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 20 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 198 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 48000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 25 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 301 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 48000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 30 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 462 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 48000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 35 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 722 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 48000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 40 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 1164 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 48000 की पेंशन दी जायेगी.
सालाना 60000 हजार पेंशन की योजना
- आपकी उम्र 18 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 210 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 60000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 20 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 248रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 60000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 25 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 376 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 60000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 30 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 577 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 60000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 35 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 902 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 60000 की पेंशन दी जायेगी.
- आपकी उम्र 40 वर्ष है तों आपको 60 वर्ष की आयु तक 1454 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे. इसके बाद आपको आजीवन हर साल 60000 की पेंशन दी जायेगी.
दोस्तों, आप किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में जाकर “अटल पेंशन योजना का फॉर्म” भर सकते हैं. यदि आप हर महीने किस्त नहीं भर सकते है तों ऐसे में आप एक साथ तीन महीने की किस्त भी भर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने बैंक अकाउंट से भी किस्त के पैसे कटवा सकते है. इससे आपको बार बार बैंक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
दोस्तों, यह योजना भविष्य के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. आप इस योजना की विस्तृत जानकारी बैंक से प्राप्त करके तथा इस योजना से जुड़कर अपने बुढ़ापे को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते हैं.
बता दें कि किस्तों की राशि काफी कम है. हमें रोजाना नहीं बल्कि महीने में एक बार पैसे भरना है, वो भी 100 रूपये से कम. आमतौर पर यह राशि काफी छोटी है. लेकिन आपके बुढ़ापे में यह आपको काफी बेहतर आर्थिक लाभ प्रदान करेगी.
यह कोई निजी योजना नहीं है, यह सरकार द्वारा देश के नागरिको के लिए शुरू की गई “अटल पेंशन योजना है” जिसकी सुरुवात हमारे प्रधानमंत्री जी ने की है.
Author: Nevindra
यह भी जरुर पढ़े
- सिर्फ 5-10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस हर महीने होगी मोटी कमाई
- आप काम की कर रहे है तलाश तों कम बजट में शुरू करे ये व्यापार
- अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते, तो अपनाएं ये उपाय
- गुगल से जुड़े घर बैठे हजारों रुपये कमाए
- चींटियाँ Google से तेज़ और मनुष्यों से ज्यादा ताकतवर है
- हवा से पानी बनाने वाली मशीन के बारे में जाने
- सरकारी नौकरी आसानी से कैसे पाए, जाने यहां
- बगैर कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन कैसे ले, जाने यहां
- निवेश के बिना ऐसे करें कमाई
- बरमूडा ट्राएंगल जो हवा से प्लेन जैसी चीजे गायब कर देता है
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये और बेरोजगारी से मुक्त हो जाए
Tags: Invest only Rs 24 and get Rs 24000 Lifelong, atal pension scheme benefits, Lifelong Rs 24000 pensions on just 24 rupees.
ye achchi yojna hai,ham bhi isme invest kar rahe hai..