अब घर बैठे निकाल सकते हैं पीएफ का पैसा, ऑनलाइन पीएफ विड्रॉल करने का तरीका, ऑनलाइन पीएफ निकासी करना चाहते है तो अपनाईये यह तरीका. Online PF withdrawal Process.

अब घर बैठे निकाल सकते हैं पीएफ का पैसा

नमस्ते दोस्तों Abletricks.Com में आप सभी का स्वागत है. आज हम इस लेख में “ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले” इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है. आपको पता ही होगा कि आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन किया जा रहा है. ठीक उसी तरह से आज के समय में हम पीएफ कों भी ऑनलाइन निकासी कर सकते हैं. आइये आगे जानते है ऑनलाइन PF कैसे निकाले? इसके बारे में.

 

अब घर बैठे निकाल सकते हैं पीएफ का पैसा – Online PF withdrawal Process

सरकारी कर्मचारी अपने भविष्य के लिए अपने पीएफ फंड में पैसा जमा करते हैं. यह बचत उन कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है जो उन्हें कठिन समय में उपयोग करने के लिए मिलती हैं. लेकिन यदि पीएफ का पैसा आसानी से नहीं मिलता है, तो उन कर्मचारियों को बहुत परेशानी होती है.

जब एक कर्मचारी अपनी नौकरी छोड़ देता है, तो वह पहले पीएफ निकासी के बारे में सोचता है. लेकिन यहां उस कर्मचारी के मन में कई सवाल उठते हैं. यानी पीएफ कैसे निकालें, पीएफ निकासी करने के लिए क्या करें, इसके लिए कितना समय लगेगा आदि.

हालांकि, कोई भी बैंक उतना ब्याज नहीं दे सकता, जितना पीएफ खाते से मिलता है. जब तक कर्मचारी के पास पीएफ डिपॉजिट की बचत है, तब तक उस कर्मचारी के पीएफ का लाभ मिलता रहेगा. इसलिए कर्मचारी जितनी देर से पीएफ निकासी करता है उतना ही उसके लिए लाभदायक होता है.

लेकिन कभी-कभी तत्काल पैसो की आवश्यकता होती है, जिसके कारण कर्मचारियों को जल्द ही पीएफ का पैसा निकालना पड़ता है. ऐसे में, अगर उन्हें नहीं पता कि पीएफ कैसे निकालना है, तो उन्हें पीएफ निकालने में काफी परेशानी होती है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, यह जानकारी प्रकाशित की जा रही है. आइये अब आगे जानते हैं, PF निकासी के लिए क्या क्या आवश्यक है? इसके बारे में.

 

ऑनलाइन पीएफ निकासी करने के लिए जरूरी जानकारी

  • कर्मचारी को ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए Uan नंबर को एक्टिवेट करना आवश्यक है.
  • सभी प्रकार की ईपीएफ सेवा का लाभ लेने के लिए Uan को सक्रिय करना आवश्यक है.
  • पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए कर्मचारी का पीएफ खाता आधार और पैन कार्ड से जुड़ा होना चाहिए.
  • अगर कर्मचारी का पीएफ खाता आधार से जुड़ा नहीं है, तो वो ऑनलाइन पीएफ निकासी के लिए आवेदन नहीं कर सकता.
  • कर्मचारी के पास यूएएन नंबर के साथ पीएफ खाते में पंजीकृत हुआ मोबाइल नंबर भी होना अनिवार्य है.
  • 5 साल की सेवा पूरी होने से पहले PF का पैसा निकालने के लिए पैन कार्ड आवश्यक है.
  • पीएफ का पैसा निकालने के लिए कर्मचारी को नौकरी ज्वाइन करने की तारीख और रिटायरमेंट की तारीख पता होनी चाहिए.
  • कर्मचारी को नौकरी छोड़े हुए 2 महीने से अधिक होना चाहिए तभी वह पीएफ निकासी के लिए आवेदन कर सकता है.

 

ऑनलाइन पीएफ के लिए क्लेम कब कर सकते हैं

  • कर्मचारी नौकरी छोड़ने पर पीएफ के लिए क्लेम कर सकते है.
  • नौकरी शुरू होने पर भी पीएफ के लिए क्लेम कर सकते है.
  • पेंशन का लाभ के लिए भी क्लेम कर सकते हैं.

 

ऑनलाइन पीएफ क्लेम फॉर्म की जानकारी

  • Form 31 – नौकरी के दौरान PF का पैसा निकालने के लिए कर्मचारी इस फॉर्म को भरकर एडवांस पैसे निकाल सकते हैं. कर्मचारी उसी राशि को निकाल सकते हैं जो आपके पीएफ फंड में जमा है.
  • From 19 – इस फॉर्म को फाइनल सेटलमेंट फॉर्म भी कहा जाता है. इस फॉर्म कों भरकर कर्मचारी पीएफ की पूरी राशि निकाल सकता है.
  • Form 10c – इस फॉर्म को भरने के लिए कर्मचारी नौकरी पर 9/5 से 10 साल की होनी चाहिए और कर्मचारी की आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए. अगर यह दो योग्यताओं में से एक है, तो आप इस फॉर्म को भरकर पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं.

 

ऑनलाइन पीएफ विड्रॉल करने के लिए आवेदन करने का तरीका

  1. सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं.
  2. उसके बाद Uan नंबर और पासवर्ड के माध्यम से UAN खाते में लॉग इन करना है.
  3. उसके बाद Manage विल्कप पर क्लिक करें और केवाईसी चुनें. आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते इन सभी चीजो की जानकारी की जाँच ले.
  4. उसके बाद Online service पर जाएं और क्लिक करें.
  5. उसके बाद जरुरत के अनुसार क्लेम के लिए फॉर्म नं 19, फॉर्म नं 31 और फॉर्म 10 सी चुनना है और उसपे क्लिक करना है.
  6. फिर Claim पर क्लिक करे, उसके बाद नया पेज खुलता है फिर वहा कर्मचारी का नाम मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर दिखाई देंगा.
  7. उसके बाद वहां पे अपने बैंक खाते के अंतिम चार आंकड़े डालना है, जहाँ बैंक खाते की जानकारी होती है वहां.
  8. उसके बाद नीचे दिए गये Proceed विकल्प को चुनकर आगे बढ़ना है.
  9. उसके बाद नये पेज में मोबाइल नं और UAN नं की जाँच करना है.
  10. फिर क्लेम का विकल्प चुनकर फॉर्म चुनना है. (31, 19, 10c इन में से) 
  11. उसके बाद EPFO ​​की नियम और शर्तें स्वीकार करने के लिए उसके दिए गये चेक बॉक्स पर क्लिक करना है.
  12. उसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है, उस ओटीपी को दर्ज करना है और क्लेम फॉर्म को Submit करना है.
  13. यह सब प्रक्रिया करने के बाद, ईपीएफ कार्यालय के कर्मचारी उस आवेदन की जांच करते है.
  14. अगर आवेदन सही तरीके से किया जाता है तो कर्मचारी को कुछ दिनों में पीएफ का पैसा मिल जाता है.

Related keywordऑनलाइन पीएफ विड्रॉल कैसे करे, ऑनलाइन पीएफ विड्रॉल करने का तरीका, ऑनलाइन पीएफ निकासी करना चाहते है तो अपनाईये यह तरीका. Online PF withdrawal Process in Hindi.

Author: Rajesh Kumar

दोस्तों, हमने इस लेख में ऑनलाइन पीएफ निकालने के तरीके के बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी.  यदि इसके अलावा आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तों आप हमें कमेन्ट करके पूछ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *