Yah Kaun Sa Saal Chal Raha Hai – साल यानी वर्ष, अंग्रेजी में इसे Year कहते है. एक वर्ष बारह महीनों का होता है जिसमें जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर आदि शामिल होते हैं. ये सभी अंग्रेजी कैलेंडर के महीने हैं जिनमें ‘जनवरी’ साल का पहला महीना और ‘दिसंबर’ साल का आखिरी महीना होता है.
कहने का तात्पर्य यह है कि अंग्रेजी कलैण्डर के अनुसार नववर्ष यानी नया साल जनवरी माह से प्रारंभ होता है. जबकि हिंदू कैलेंडर के अनुसार ‘चैत्र’ माह से नववर्ष की शुरुआत होती है. आगे पढ़े अभी कौन सा वर्ष चल रहा है (Abhi Kaun Sa Saal Chal Raha Hai) इससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी.

जिस प्रकार अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर ये बारह महीने एक वर्ष में होते हैं. उसी प्रकार हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र, बैसाखी, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन आदि बारह मास एक वर्ष में होते हैं.
इनमे ‘चैत्र’ साल का पहला महिना है और ‘फाल्गुन’ साल का आखरी महिना है. इस हिसाब से हिंदू कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरूआत ‘चैत्र’ माह से होती है और यह माह अंग्रेजी कैलेंडर के मार्च महीने के मध्य में शुरू होता है और अप्रैल महीने के मध्य में खत्म हो जाता है.
अब आप इस लेख के टाइटल (अभी कौन सा वर्ष चल रहा है) को देखे और हम क्या बताने की कोशिश कर रहे है, उसे समझे. अंग्रेजी कैलेंडर और हिंदी कैलेंडर में करीबन तीन से साढ़े तीन महीनो का फर्क है.
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नया वर्ष जनवरी से शुरू होता है, जबकि हिंदी कैलेंडर अनुसार नया वर्ष चैत्र माह में यानी अंग्रेजी कैलेंडर के मार्च महीने के मध्य में शुरू होता है.
यानी हिंदी कैलेंडर के अनुसार अंग्रेजी कैलेंडर के मार्च महीने के मध्य से नया साल (चैत्र माह) शुरू होता है. ऐसे में यदि जनवरी या फरवरी महिना चल रहा हो और उस समय कोई आपसे ये पूछे कि हिंदी कैलेंडर अनुसार अभी कौन सा वर्ष चल रहा है (Abhi Kaun Sa Varsh Chal Raha Hai), तो आपका जवाब क्या होगा?
यकीनन यह सवाल कई लोगों को कंफ्यूज करेगा, बहुत से लोग अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जनवरी के बाद शरू होने वाला नया वर्ष ही बताएँगे, जबकि हिंदी कैलेंडर अनुसार नया वर्ष तो अंग्रेजी कैलेंडर के मार्च महीने के मध्य से शुरू होता है, तो फिर उपरोक्त सवाल का जवाब क्या हो सकता है?
अभी कौन सा साल चल रहा है (Yah Kaun Sa Saal Chal Raha Hai)
आपके लिए प्रश्न – जनवरी या फरवरी महिना चल रहा हो और उस समय यदि आपको कोई पूछे कि हिंदी कैलेंडर अनुसार अभी कौन सा वर्ष चल रहा है तो आपका जवाब क्या होगा? – दोस्तों, इस प्रश्न का उत्तर आपको नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में देना है, देखते है कि कितने इंटेलिजेंट है आप.
वैसे इस समय अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जो वर्ष (Year) चल रहा है वह 2023 है, यानी इस समय जो साल चल रहा है वह 2023 है.
हिंदी कैलेंडर का इतिहास (History of Hindi Calendar)
भारत में कुल 12 कैलेंडर हैं जिनमें शक संवत और विक्रम संवत सबसे लोकप्रिय हैं. सम्राट चंद्रगुप्त विक्रमादित्य को संवत विक्रम का जनक माना जाता है. इस संवत् की शुरुआत 57 ईसा पूर्व में उज्जयिनी में शकों की पराजय के उपलक्ष्य में हुई थी. इस कैलेंडर में समय की गणना सूर्य और चंद्रमा के आधार पर की जाती है. इस कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि से नववर्ष की शुरुआत होती है.
भारत सरकार ने 1952 में राष्ट्रीय कैलेंडर के लिए एक समिति गठित की थी; ताकि इस समिति की मदद से एक राष्ट्रीय कैलेंडर बनाया जा सके. राष्ट्रीय कैलेंडर को करंदीकर, गोरख प्रसाद, आर. वी. वैद्य और एन.सी. लाहिड़ी ने डिजाइन किया था. इस कैलेंडर को वैज्ञानिक अध्ययन और सटीक डाटा की मदद से बनाया गया है. उसके बाद इस कैलेंडर को 22 मार्च 1957 को राष्ट्रीय कैलेंडर के रूप में अपनाया गया.
यह कैलेंडर शक संवत पर आधारित है. शक संवत भारत सरकार का राष्ट्रीय युग है. यह संवत 78 ई. में प्रारंभ हुआ. इस संवत के अनुसार भी पहला महीना चैत्र है और आखिरी महीना फाल्गुन है.
हिंदी कैलेंडर के महीने कब शुरू होते हैं और कब तक रहते है
1. चैत्र – हिंदी कैलेंडर की शुरुआत ‘चैत्र’ महीने से होती है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह मार्च के मध्य में शुरू होता है और अप्रैल के मध्य में समाप्त होता है.
2. बैसाखी – ‘बैसाखी’ हिंदी कैलेंडर का दूसरा महीना है. ये अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से अप्रैल के मध्य में शुरू होता है और मई के मध्य में समाप्त होता है.
3. ज्येष्ठ – हिंदी कैलेंडर का तीसरा महीना ‘ज्येष्ठ’ है. अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से मई के मध्य में शुरू होता है और जून के मध्य में समाप्त होता है.
4. आषाढ़ – ‘आषाढ़’ हिंदी कैलेंडर का चौथा महीना है. ये अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से जून के मध्य में शुरू होता है और जुलाई के मध्य तक रहता है.
5. श्रावण – हिंदी कैलेंडर का पाचवां महिना ‘श्रावण’ है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह जुलाई के मध्य में शुरू होता है और अगस्त के मध्य तक रहता है.
6. भाद्रपद – ‘भाद्रपद’ हिंदी कैलेंडर का छठा महीना है. ये अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह अगस्त के मध्य में शुरू होता है और सितंबर के मध्य तक चलता है.
7. अश्विन – हिंदी कैलेंडर का सातवां महीना ‘अश्विन’ है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार आश्विन माह सितंबर के मध्य में शुरू होता है और अक्टूबर के मध्य तक रहता है.
8. कार्तिक – ‘कार्तिक’ हिंदी कैलेंडर का आठवां महीना है. ये अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार कार्तिक माह अक्टूबर के मध्य में शुरू होता है और नवंबर के मध्य तक रहता है.
9. मार्गशीर्ष – हिंदी कैलेंडर का नौवां महीना ‘मार्गशीर्ष’ है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मार्गशीर्ष का महीना नवंबर के मध्य में शुरू होता है और दिसंबर के मध्य तक रहता है.
10. पौष – ‘पौष’ हिंदी कैलेंडर का दसवां महीना है. ये अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार पौष माह दिसंबर के मध्य में शुरू होता है और जनवरी के मध्य तक रहता है.
11. माघ – हिंदी कैलेंडर का ग्यारहवां महीना ‘माघ’ है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार माघ का महीना जनवरी के मध्य में शुरू होता है और फरवरी के मध्य तक रहता है.
12. फाल्गुन – ‘फाल्गुन’ हिंदी कैलेंडर का अंतिम और बारहवां महीना है. ये अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार फरवरी के मध्य में शुरू होता है और मार्च के मध्य तक रहता है.
यह भी पढ़े
- अभी कौन सा महिना चल रहा है
- आज का दिन कौन सा है
- आज का पंचांग
- Aaj Ki Tithi क्या है
- Aaj Ka Rashifal पढ़े
- आज क्या है त्यौहार
- आज का शुभ मुहूर्त देखे
- Aaj Ka Choghadiya in Hindi
Disclaimer – This information is based on general assumptions. If you want to do any activity related to ‘Abhi Kaun Sa Saal Chal Raha Hai‘ or this article (Today’s Choghadiya), then consult a good astrologer. Because Abletricks.Com does not confirm this.
कोनसा वर्ष है
konsa varsh hai
konsa varsh chal raha hai
hindi calender ke anusar abhi konsa saal chal raha hai mai bata sakti hu but mera name is article me add karna hoga.
hindi calender ke anusar abhi konsa saal chal raha hai mai bata sakti hu but mera name is article me add karna hoga.
yadi puccha jaaye ki ab kaun sa saal chal raha hai to maujda saal bata sakte hai. lekin hindu calender ke anusar wo wrong ho sakta hai english calender ke hisab se
abhi konsi year chal rahi hai yah koi sawal hai