Whiteboard Animation Video Kaise Banaye. How to make Whiteboard Animation Video. Hath Se Likhne wala Video Kaise Banaye. हाथ से लिखने वाला विडियो ऑनलाइन कैसे बनाये.
इन दिनों, YouTube पर Whiteboard Animation Video बड़ी संख्या में दिखाई दे रहे हैं. यदि आप इस तरह के वीडियो बनाना सीखना चाहते हैं या यह जानना चाहते हैं कि इस तरह के वीडियो कैसे बनाएं, तो आप सही जगह पर आए हैं. आज हम इस लेख में Whiteboard Animation Video यानी हाथ से लिखने वाला विडियो कैसे बनाये, इसके बारे में विस्तार से जानने वाले है.
Whiteboard Animation Video – हाथ से लिखने वाला विडियो ऑनलाइन कैसे बनाये
दोस्तों, Whiteboard Animation Video Create करना यानी हाथ से लिखने वाला विडियो बनाना बहुत ज्यादा मुस्किल नहीं है. हम इस लेख में 2 तारिके से जानेंगे कि हाथ से लिखने वाला विडियो कैसे बनाते है.
जिसमे पहला तरिका है- Video scribe सॉफ्टवेयर से विडियो बनाना और दूसरा तरीका है- Renderforest वेबसाइट से विडियो बनाना. इसमें दूसरा तरीका मुझे बहुत आसान लगता है. पहला तरीका थोड़ा Costly भी है, लेकिन दूसरा तरीका सबके बजट में आ सकता है.
हालांकि पहले तरीके को भी आप 7 दिन तक Trial period के लिए उपयोग कर सकते है जबकि दुसरे तरीके को आप लाइफटाइम के लिए उपयोग कर सकते है, बिना किसी चार्ज के, बिना पैसे खर्च किये.
तो आइये सबसे पहले, पहले तरीके से यानी Video scribe सॉफ्टवेयर से Whiteboard Animation Video कैसे बनाये जाते है इसके बारे में जानते है, उसके बाद जानेंगे Renderforest वेबसाइट से Whiteboard Animation Video कैसे बनाये जाते है.
Video scribe सॉफ्टवेयर से Whiteboard Animation Video कैसे बनाए
Steps 1 – Hath Se Likhne wala Video Kaise Banaye
–> सबसे पहले अपने कंप्यूटर में video scribe सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे. यह सॉफ्टवेयर Paid है, लेकिन आप 7 day trial period के लिए फ्री में ले सकते है.
–> इसके लिए आप https://www.videoscribe.co/en/free-trial इस लिंक पर जाये.
–> उसके बाद एक पेज ओपन होगा, उसमे आपको Start Free Trial पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, उसमे आपको एक Sign up फॉर्म दिखाई देगा.
–> फिर उसमे अपना First name, Last name, Email address, Password आदि दर्ज करके I agree to Sparkol’s terms and conditions को टिक मार्क करे.
–> उसके बाद अंत में Create Your Free Account बटन पर क्लिक करे, फिर उसके बाद आपका अकाउंट video scribe वेबसाइट पर बन जाएगा.
Steps 2 – Hath Se Likhne wala Video Kaise Banaye
–> फिर उसके बाद Dashboard में आपको Your free trial account is ready इस तरह का मेसेज दिखाई देगा. उसके नीचे Download VideoScribe to your desktop यह मेसेज दिखाई देगा, उसके नीचे VideoScribe सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की एक लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करना है.
–> उस लिंक पर क्लिक करते ही VideoScribe सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगा.
–> फिर उसके बाद उस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करना है और फिर उसे ओपन करना है.
–> जैसे ही VideoScribe सॉफ्टवेयर ओपन हो जाएगा तो वहां आपसे Login करने के लिए कहा जाएगा, उसके Sign up करते समय जो ईमेल आयडी और पासवर्ड दर्ज किये थे उसी ईमेल आयडी और पासवर्ड से Login करना है. साथ ही, लैंग्वेज भी सिलेक्ट करना है.
–> अब आप लॉग इन हो जायेंगे, उसके बाद वहां आपको Create a New Scribe बटन पर क्लिक करना है.
–> अब आपके सामने Blank पेज ओपन होगा, लेकिन उसमे आपको ऊपर और नीचे कुछ आप्शन दिखाई दे रहे होंगे, उन्हें देखे और उनका Use कौन कौन से काम के लिए हो सकता है, यह समझे.
क्योंकि यहां पर हम वन बाय वन नहीं बता पायेंगे. हालाँकि इसके लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है. साथ ही जल्द ही हम इसके लिए एक विडियो बनायेंगे और उसमे डिटेल में बताएँगे.
लेकिन हम आपको यहां पर “हाथ से लिखने वाला वीडियो ऑनलाइन कैसे बनाये” इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जरुर बताएँगे, Online Whiteboard Animation Video बनाना बहुत ही आसान है. आप एक मिनट में यह विडियो बनाकर डाउनलोड कर सकते है.
तो चलिए बिना देर किये आगे बढ़ते है और जानते है- “हाथ से लिखने वाला वीडियो ऑनलाइन कैसे बनाये” (How to make a hand writing video online) इसके बारे में जरुरी जानकारी.
हाथ से लिखने वाला वीडियो ऑनलाइन कैसे बनाये
Steps 1 – Hath Se Likhne wala Video Kaise Banaye
–> सबसे पहले https://www.renderforest.com इस वेबसाइट पर जाए.
–> फिर उसके बाद ऊपर मेनू में दिए गए Sign in बटन पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद उसमे नीचे दिए गए Sign up बटन पर क्लिक करे.
–> जैसे ही आप Sign up बटन पर क्लिक करेंगे, तो नए पेज में Sign up form ओपन होगा.
–> इस फॉर्म में अपना Name, Email, Password आदि दर्ज करके Sign up बटन पर क्लिक करना है.
–> जैसे ही आप Sign up बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके दर्ज किये गए ईमेल पर एक वेरीफिकेशन ईमेल जाएगा, इसलिए ईमेल लॉग इन करके उसमे दिए गए Verify Email बटन पर क्लिक करना है.
–> अब आपका https://www.renderforest.com इस वेबसाइट पर अकाउंट बन कर रेडी हो जाएगा.
Steps 2 – Hath Se Likhne wala Video Kaise Banaye
–> अब आपको इस वेबसाइट पर Email और पासवर्ड डाल कर Sign in करना है.
–> जैसे ही आप इस वेबसाइट पर Sign in हो जायेंगे तो ऊपर मेनू में आपको Create Video का आप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है.
–> जैसे ही आप Create video पर क्लिक करेंगे तो Video Templates for All Your Needs यह पेज ओपन हो जाएगा, उसमे आपको Whiteboard Animation Toolkit पर क्लिक करना है.
Steps 3 – Hath Se Likhne wala Video Kaise Banaye
–> फिर उसके बाद नीचे दिए गए Creat Now बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको Create बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद लेफ्ट साइड में देखे वहां आपको बहुत से प्रकार के Scenes के नाम दिखाई देंगे, उसमे से किसी एक पर क्लिक करे.
–> उसके बाद किसी भी एक Animations scenes पर क्लिक करे, फिर उसके बाद नीचे दिए Insert बटन पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद Type Your Text पर क्लिक करे और उसमे आप जो Text ऐड करना चाहते है, वो लिखे और Save and Close बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद ऊपर देखे, आपको Scene duration आप्शन दिखाई देगा, उसमे आपको पेन्सिल का एक आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे और अपने हिसाब से Scene duration सेट करे.
–> फिर उसके बाद ऊपर देखे, आपको Music का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
–> उसके बाद उसमे आपको + Add Voiceover बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे, इस पर क्लिक करने के बाद म्यूजिक ऐड करने के लिए 2 आप्शन मिलेंगे. Upload और Record यह दोनों. Upload पर क्लिक करके आप अपने कंप्यूटर में से कोई भी ऑडियो म्यूजिक ऐड कर सकते है और Record बटन पर क्लिक करके आप अपनी आवाज या कोई भी म्यूजिक रिकॉर्ड कर सकते है.
–> Music ऐड करने के बाद उस म्यूजिक फाइल के सामने + प्लस का आइकॉन होगा, उस पर क्लिक करना है.
Steps 4 – Hath Se Likhne wala Video Kaise Banaye
–> फिर उसके बाद ऊपर दिए गए Preview बटन पर क्लिक करे, फिर उसके बाद Free Preview बटन पर क्लिक करे. इसमें यदि आप HD Export पर क्लिक करते है तो इसके लिए आपको Subscription लेना होगा, जिसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे. जिसमे आपको बिना Watermark के HD quality की विडियो मिलेगी. यदि आप इसके लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते है तो आप Free Preview बटन पर क्लिक करे.
–> उसके बाद Video Create होना शुरू हो जायेगी, और कुछ ही सेकंड या मिनट में वो विडियो बन कर तैयार हो जायेगी. इसके लिए आपको थोड़ा इन्तजार करना होगा.
–> जब वह विडियो कम्प्लीट बन जायेगी तो आप उसे Play करके देख सकते है, उसे Download कर सकते है, उसे Publish कर सकते है या उसे Share भी कर सकते है.
दोस्तों इस वेबसाइट से Whiteboard Animation Video यानी हाथ से लिखने वाला वीडियो बनाना बहुत आसान है, आप बिना किसी गाइडेंस के हाथ से लिखने वाला वीडियो ऑनलाइन बना सकते है.
हमने इस वेबसाइट से जो विडियो बनाया, यदि आप उसे देखना चाहते है तो यहां क्लिक करे और वीडियो अच्छा लगे तो उसे लाइक जरुर करे और चॅनेल को भी सब्सक्राइब जरुर करे.
Subscription plans Pricing
यदि आप इस वेबसाइट के Subscription plans के बारे में जानना चाहते है तो, ऊपर दिए गए Pricing बटन पर क्लिक करे, आपके सामने Subscription plans की लिस्ट आ जायेगी. जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते है.
अंतिम शब्द – Whiteboard Animation Video Kaise Banaye
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Whiteboard Animation Video कैसे बनाये – हाथ से लिखने वाला विडियो ऑनलाइन कैसे बनाये” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- कंप्यूटर से वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करे
- Computer की Speed कैसे बढाए
- Computer Password Tricks in Hindi
- कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे चेंज करे
- Mobile को Computer बनाने का आसान तरिका
- वायरलेस माउस और कीबोर्ड कैसे बनाये
- कंप्यूटर का आईपी एड्रेस कैसे पता करे
- कंप्यूटर के रैम का साइज कैसे बढ़ाये
- अगर आपके Computer की Screen उल्टी हो जाए तो
- 5 Computer Tricks जिनकी जानकारी हमें होना बहुत जरुरी है
- Computer और Laptop से Screenshot कैसे ले
- COMPUTER की कुछ आवश्यक शॉर्टकट कीज
Whiteboard Animation Video Kaise Banaye. How to make Whiteboard Animation Video. Hath Se Likhne wala Video Kaise Banaye. हाथ से लिखने वाला विडियो ऑनलाइन कैसे बनाये.
Jaisa nam vaisa kam, dost aapke tricks bahut kam ke hote hai. mai aapko kai dino se follow kar raha hu. realy aap bahut achche tricks post karte ho.
Thanks Nishat – Stay connected with our website.
Thank u sir. I am a big fan of your website. I learn a lot from your article.
Thanks Ankita. इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को भी जरुर बताये..