वायुसेना पायलट कैसे बने? (Vayusena pilot kaise bane? in Hindi) ऐसे बन सकते है एयरफोर्स पायलट, एयरफोर्स पायलट (Air Force Pilot) के लिए योग्यता.
वायुसेना में पायलट कैसे बने (Vayusena pilot kaise bane? in Hindi)
आज के समय में, कई युवाओं का यह सपना है कि वे वायुसेना में नौकरी करें और उनके लिए वायु सेना में पायलट बनना गर्व की बात है. क्योंकि इस तकनीकी समय में, देश की सुरक्षा में वायु सेना पायलट का सबसे बड़ा योगदान है. वे देश को कई प्रकार के हवाई हमलों से बचाते हैं, देश की रक्षा करते हैं. यदि आप भी देश सेवा का जस्बा रखते हैं, तो आप भी एयरफोर्स पायलट बनकर देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं.
आज हम इस लेख में, वायुसेना में पायलट कैसे बने? (Vayusena pilot kaise bane) वायु सेना में पायलट बनने के लिए क्या आवश्यक है? इससे संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं, यदि आप भी वायु सेना में पायलट बनने के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
वायुसेना पायलट की भूमिका (Vayusena Pilot kaise bane? info in Hindi)
वायुसेना पायलट यह अपने आप में एक जिम्मेदार पद है. जो हवाई हमलो से पूरे देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते हैं. इन्हें हवा में लड़ाकू विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. तदनुसार, वायु सेना पायलट अपने लड़ाकू विमान से दुश्मन को तबाह करने में सक्षम बन जाते है. इनका यह काम काफी जिम्मेदारी पूर्ण और जोखिमभरा होता है. क्योंकि हवा में हवाई दुश्मनों का सामना करना कोई आसान काम नहीं है, जान हथेली पर रखकर हवाई सामना करना पड़ता है.
वायु सेना में पायलट बनने के इच्छुक युवा साहसी और बुद्धिमान होने चाहिए. उनमें सही समय पर सही गलत को समझने की क्षमता होनी चाहिए. इसके अलावा, कुछ महत्वपूर्ण योग्यता भी होनी चाहिए, जिसके बिना वायु सेना पायलट बनना संभव नहीं है. तो चलिए अब आगे जानते हैं, वायु सेना में पायलट कैसे बनें? (Vayusena kaise bane) वायु सेना पायलट बनने के लिए कौन सी योग्यता आवश्यक है? इससे जुड़ी जानकारी.
वायुसेना पायलट बनने के लिए योग्यता (Eligibility for Air Force Pilot)
- सबसे पहले, आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारत के नागरिक होना महत्वपूर्ण है.
- NDA के तहत: पीसीएम विषय से 12 वीं कक्षा 50% अंकों के साथ पास होने जरुरी है.
- NDA के तहत: आवेदक की आयु 16 वर्ष से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवारों को कोई भी आतारिक समस्या नहीं होनी चाहिए.
- उम्मीदवार किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं होना चाहिए.
- यहीं नहीं, उम्मीदवारों को आखों की किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए.
- यानी कि, उम्मीदवारों को कोई रंग या अंधापन नहीं होना चाहिए.
- भारतीय वायुसेना में पुरुषो की हाइट कम से कम 162.5 सेमी होनी चाहिए.
- आवेदक की बिना फुलाए छाती 80 सेमी और फुलाने पर 5 सेमी अधिक होनी चाहिए.
इन चार तरीके के आप वायुसेना में पायलट बन सकते है-
- नेशनल डिफेंस एकेडेमी (NDA)
- कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम (CDSE)
- एनसीसी इंट्री (NCC Entry)
- शॉर्ट सर्विस कमीशन इंट्री (SSC)
एनडीए के लिए शिक्षा और आयु
- पीसीएम विषय से 12 वीं कक्षा 50% अंकों के साथ पास होना जरुरी है.
- आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 16 वर्ष से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
सीडीएसई के लिए शिक्षा और आयु
- भौतिक विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों से ग्रेजुएट, बीटेक, बीई या उसके समकक्ष होना चाहियें है.
- आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
एनसीसी इंट्री के लिए शिक्षा और आयु
- भौतिक विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों से ग्रेजुएट, बीटेक, बीई या उसके समकक्ष के साथ उनके पास एनसीसी के एयर विंग सीनियर डिविजन से “सी” सर्टिफिकेट जरुरी है.
- आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
एसएससी इंट्री के लिए शिक्षा और आयु
- भौतिक विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों से ग्रेजुएट, बीटेक, बीई या उसके समकक्ष साथ ही एनसीसी के एयर विंग सीनियर डिविजन से “सी” सर्टिफिकेट जरुरी है.
- आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वायुसेना पायलट के लिए करे तैयारी (Prepare for Air Force Pilot)
अपनी शिक्षा के अनुसार, आप वायु सेना में पायलट बनने की तैयारी कर सकते हैं. यदि आपने केवल 12 वीं पढ़े है, तो आपके पास केवल एक ही विकल्प है, वह है एनडीए. तो, आपको एनडीए परीक्षा की तैयारी करनी होगी. आप यहां क्लिक करके पता कर सकते हैं कि एनडीए क्या है? और एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें? इससे जुड़ी जानकारी.
अगर आप भौतिक विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों से ग्रेजुएट है या आपने बीटेक, बीई या उसके समकक्ष पढाई की है तो आप सीडीएसई, एनसीसी और एसएससी की परीक्षा की तैयारी कर सकते है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि, हमारे देश में एनडीए, सीडीएसई, एनसीसी और एसएससी इन चारों की परीक्षाओं के लिए आप कोचिंग लगा सकते है. आज के समय में, देश के लगभग सभी राज्यों में इसके लिए कई कोचिंग इंस्टीट्यूट उपलब्ध हो चुके हैं. अधिकांश छात्र कोचिंग का ही सहारा लेते है, आप भी ले सकते है.
वायुसेना पायलट का चयन कैसे होता है (Air Force Pilot Selection)
बता दें कि, एनडीए, सीडीएसई, एनसीसी और एसएससी इन चारों परीक्षाओं के तहत योग्य उम्मीदवारों को वायु सेना पायलट के लिए अलग-अलग तरीकों से नियुक्त किया जाता है. अगर आपको “वायुसेना पायलट के चयन” के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.
कुछ जरुरी बातें (Some important things)
वायु सेना में पायलट बनना इतना आसान और मुश्किल काम भी नहीं है, आपको इसके लिए 10 वीं, 12 से ही तैयारी करनी चाहिए. इसके लिए आपको उचित मार्गदर्शन और उचित अध्ययन की आवश्यकता है. पढाई पूरी होने के बाद आपको सही कोचिंग का चयन करना होगा, ताकि आप वायुसेना में पायलट बनने के लिए अच्छी तरह तैयारी कर सकें.
आपको सिर्फ कोचिंग पर ही निर्भर नहीं रहना है, बल्कि आपको सेल्फ स्टडी पर भी अधिक ध्यान देना होगा. जिसमें आपको जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पर अधिक ध्यान देना होगा. तभी आप वायुसेना पायलट परीक्षा पास करने के लिए खुद को अच्छे से तैयार कर पाएंगे.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, Vayusena pilot kaise bane? in Hindi इसके बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह लेख बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके बता सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- 12 वीं पास के लिए रेलवे में नौकरियां
- 12th पास के लिए बैंक नौकरियां
- 12 वीं पास के लिए नौकरियां
- 12 वीं के बाद CID कैसे ज्वाइन करे
- जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे
- IAS और IPS के बारे में जाने
- बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाए
- डाक विभाग में नौकरी कैसे पाए
- पुलिस कमिश्नर कैसे बने
- फ़ॉरेस्ट रेंजर कैसे बने, जाने यहां
Tags: वायुसेना पायलट कैसे बने? (Vayusena pilot kaise bane? in Hindi) ऐसे बन सकते है एयरफोर्स पायलट, एयरफोर्स पायलट (Air Force Pilot) के लिए योग्यता.
Thanks for giving the best information. mai abhi 10th class me hu, mera bhi air force me pilot banane ka sapna hai.
Best of luck Nikhil ji..