आज हम इस आर्टिकल में एक महत्वपूर्ण “Health tips” के बारे में जाननेवाले है. आज का टॉपिक है.. वात का घरेलु इलाज: Vat ka gharelu ilaaj, Vat rog ka gharelu upchaar, ilaj in Hindi. वात रोग को जड़ से मिटाने का रामबाण इलाज. आगे पढ़े पूरी जानकारी.

Vat ka ilaj

वात का घरेलू इलाज, वात से छुटकारा पाने का असरदार इलाज (Vat ka ilaj)

आजकल वात रोग की समस्या अधिक दिखाई दे रही है. वात रोग की समस्या किसी भी उम्र के किसी भी पुरुष या महिला को हो सकती है. जानकारी के अनुसार वात रोग की समस्या ज्यादातर अधिक उम्र के लोगों में अधिक देखी जा रही है. वात रोग का सही तरीके से इलाज न होने के कारण इस रोग से पीड़ित 50% व्यक्ति सदैव परेशान रहते हैं.

मनुष्य के शरीर की रचना मांसपेशियां, हड्डियां एवं जोड़ों से की गई है. बता दें कि वात रोग इन्ही जोड़ों का रोग है. वात रोग जिसमें जोड़ों में दर्द, गठिया, कमर दर्द, यूरिक एसिड का बढ़ना, आदि विशेष है. शरीर की कमजोरी वात रोग को अपनी ओर आकर्षित करती है. आयुर्वेद के अनुसार वात रोग 80 प्रकार के होते हैं लेकिन सभी वात रोगों में जोड़ों का दर्द विशेष है.

 

वात रोग के लक्षण (Symptoms of vat)

  • शरीर में रूखापन होना
  • शरीर में जकड़न और दर्द महसूस होना
  • अधिक सिर दर्द करना, सिर में भारीपन महसूस होना
  • जोड़ों में दर्द होना
  • कम सुनाई देना, बहरापण महसूस होना
  • मांसपेशियों में दर्द व सूजन होना
  • हड्डियों के जोड़ों में सूजन आना
  • रक्त में एसिड और कैल्शियम तत्वों की अधिकता वात रोग होने का कारण
  • शरीर में कमजोरी के कारण
  • युवावस्था में की हुई गलतियो के कारण
  • अधिक आलस के कारण
  • लम्बे समय तक बीमार रहने के कारण

 

वात रोग से छुटकारा पाने के घरेलु व प्रभावशाली तरीके

प्राचीनकाल से हमारे पूर्वजो ने जिन जड़ी-बूटियों के प्रयोग से अपने शरीर की निगरानी की है उन्हें हम लगभग भूल ही गए है. आज हम वही तरीके जानने वाले है जो हमारी दादी, नानी या बड़े बुजुर्ग प्रयोग करते थे.

 

ऐसे करे वात रोग का इलाज 

  • 200 ग्राम लहसुन ले और उसे छील कर साफ कर ले.
  • अब पुरे लहसुन को पीस ले.
  • अब 50 ग्राम गाय के दूध का घी ले और 4 लीटर गाय दूध ले.
  • अब 200 ग्राम लहसुन, 50 ग्राम गाय के दूध का घी 4 लीटर गाय दूध गाढ़ा होने तक पकाये.
अब उसमे 400 ग्राम गाय के दूध का घी और 400 ग्राम मिश्री तथा सोंठ, काली मिर्च, दालचीनी, पीपर, पीपरामूल, तमालपात्र, वायविडंग, नागकेशर, च्यवक, अजवायन, चित्रक, लौंग, दारुहल्दी, रास्ना, देवदार, हल्दी, पुष्करमूल, गोखरू, देवदार, विधारा, अस्वगंधा, पुनर्नवा, शतावरी, कौचा के बीज का चूर्ण, नीम और सोआ इन सभी चीजों को 3-3 ग्राम मिलाये.
  • अब मिश्रण को हल्की-हल्की आंच पकाये और उसे चम्मच से हिलाते रहे.
  • जब मिश्रण से घी छूटने लगे और मिश्रण गाढ़ा बन जाये तो उसे निकाल ले
  • फिर उसे ठंडा होने के बाद काच के बर्तन में बंद करके रख दे.
  • अब इस मिश्रण को सुबह-शाम 10 से 20 ग्राम गाय के दूध के साथ सेवन करें.
  • जब तक पूरा मिश्रण समाप्त न हो तब तक इस मिश्रण का सेवन नियमित रूप से जारी रखे.
  • इससे वात के रोग की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा.

.
वात के इलाज के लिए जरुरी बातें

>> वात के रोगी को कम से कम 4-5 दिन फलो का रस (मोसंबी, अंगूर, संतरा, निम्बू) पीना जरुरी चाहिए और 10 दिन तक 1-2 शहद चम्मच चाटना चाहिए.

>> वात के रोगी को खाने में पालक, दूध, टमाटर और गाजर का अधिक सेवन करना चाहिए.

>> वात के रोगी को रोजाना 10-12 मेथीदाना और थोड़ी सी अजवायन का सेवन करना चाहिए.

>> वात के रोगी के शरीर पर तिल के तेल से मालिश करने से वात का जल्द ठीक हो सकता है.

>> धुप में बैठकर मालिश करने से वात का रोग जल्द ठीक हो जाता है.

उपरोक्त विषय पर किसी का कोई भी सवाल या सुझाव है तो कृपया कमेंट करके हमें जरूर बताये. “वात का घरेलू इलाज” यह लेख उपयोगी लगे तो इस लेख को अपने दोस्तों में तथा सोशल साइट्स पर शेयर करना ना भूले.

.
यह लेख भी जरुर पढ़े

बवासीर की समस्या का असरदार घरेलु इलाज

चेहरे पर काले दाग धब्बे आने के 10 कारण

चेहरे से काले दाग धब्बे मिटाने के कुछ घरेलू उपाय

भूख कम होने के कारण व भूख बढ़ाने के उपाय

भूख बढ़ाने के घरेलु उपाय

खांसी व सूखी खांसी का घरेलू इलाज

गंजेपन का सफल इलाज

पेट की चर्बी कम करने के 10 आसान घरेलू उपाय

चश्मा हटाये और अपनी आँखों की रोशनी बढ़ाएं

Note: इस वेबसाइट के सभी लेख लोगों के अनुभवों के आधार पर तथा आयुर्वेद के उपायों का परीक्षण किए गए प्रयोगों के आधार पर तैयार किए गए हैं. कृपया कोई भी उपाय प्रयोग करने से पहले किसी अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह अवश्य लें.

21 thoughts on “वात का घरेलू इलाज | वात रोग से छुटकारा पाने का असरदार इलाज | Vat ka ilaj”
  1. Bahut upyogi jankari. vat ke ilaj ke bare me.

  2. thank you tips ke liye

  3. Anonymous says:

    Mujhe vat rog 10 salo se hai. thik nhi hota h. bahut ilaz karya .. Mujhe batyaiye kaise thik hoga. meri body jagah -2 गाँठ ban gya h. bahut dard hota h. daily dard ka tablet khana padta h.

  4. Swapnil mashale says:

    Muj vat 3 month se ho raha hai .
    Mere 18 sal ka hu.
    Muj paro ke gutne mai sujan or dard hota hai.
    Daily muj 7 tablets kahana padta hai.
    Kay vat puri tara se nekala ja sakta hai kay.

  5. हां, आप अभी जवान हो .. आप किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह अवश्य ले .

  6. Sir… Meri mom ko 10 sal se vaat ki problem hy unke aaisa lagta hy pair m sujan jam gayi hy gutne m sujan.. Uthna baithna नाही hota thik se आयुर्वेदिक डॉ se try kiya but boht kuch medicines hy years se but jyda kuch asar nhi dikhta… Mom की age 52hy…

  7. Dips.. आप इस आर्टिकल में दिए तरीके आजमा कर देखिये.. Mom की age अभी 52 years है, इस उम्र में कोई भी मेडिसिन इन्हें जल्द आराम नहीं दिलाएगी.. इसलिए आप किसी ऐसे कई वैद, चिकित्सक से सलाह ले जो जड़ी बूटी मेडिसिन से ऐसे समस्याओं से राहत दिलाते है..

  8. Dips.. आप इस आर्टिकल में दिए तरीके आजमा कर देखिये.. Mom की age अभी 52 years है, इस उम्र में कोई भी मेडिसिन इन्हें जल्द आराम नहीं दिलाएगी.. इसलिए आप किसी ऐसे कई वैद, चिकित्सक से सलाह ले जो जड़ी बूटी मेडिसिन से ऐसे समस्याओं से राहत दिलाते है..

  9. NS Choudhary says:

    आदरणीय जी कान में आवाज आना सिर का भारीपन मस्टोयड कान की नश में कमजोरी वात रोग ही है कृपया उपचार सुझाये ।

  10. आप किसी अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह ले, वात अलग अलग प्रकार की होती है.

  11. sunil Kumar says:

    my name sunil Kumar sir mujhe 1 years se vaat rog h mujhe lag me hand me dard hota rahta h koi madison bataye sir meri age 33 years h

  12. यह समस्या कमजोरी के वजह से उत्पन्न होती है. आप किसी अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह से इसका उपचार करें.

  13. Thank you for give me . Suggetion about join pains

  14. Ashwin Sheshker says:

    Hello sir Pichhle do MHA se vaat Rukh Se a Pareshan hun allopathic Dava bhi kha raha hun aur Ayurvedic Ilaaj bhi kara raha hun lekin Aaram Nahin lag raha hai kripya yah uchit margdarshan Karen dhanyvad

  15. Ashwin Sheshker says:

    Hello sir aap mujhse Sampark kar sakte ho mera WhatsApp number 9589021XXXX ya FIR ISI number per baat kar sakte ho thank you

  16. सर आप इस आर्टिकल में दिए उपाय आजमा सकते है. वैसे आपको वात की समस्या किस टाइप की है?

  17. Mere mom ku Sindhiya Waat hai Sir Us ka ilaaj kya hai plz comment mein bataen

  18. इस लेख में दिए गए तरीके आजमाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *